Tips

बालों में जुएं होने के कारण, लक्षण, बचाव इसके उपचार

बालों में जुएं होने के कारण, लक्षण, बचाव इसके उपचार

हम सुंदर दिखने के लिए अलग-अलग प्रकार की चीजों का इस्तेमाल करते हैं इसी तरह से बाल भी हमारी सुंदरता का प्रतीक होते हैं और हम अपने बालों का ख्याल रखने के लिए उन्हें अलग-अलग प्रकार के शैंपू व साबुन से धोते हैं लेकिन कई बार हमारे बालों में जुएं पड़ जाती है.

जिनसे हमें खाज खुजली के साथ-साथ कई अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है और ठंड के मौसम में यह समस्या और भी ज्यादा हो जाती है तो इस ब्लॉग में हम इसी समस्या के बारे में विस्तार से बातें करने वाले हैं इस ब्लॉग में हम बालों में जुएं होने के कारण, लक्षण, बचाव इसके उपचार आदि के बारे में जानेंगे.

बालों में जुएं कैसे होती है ?

How do lice occur in hair? in Hindi – वैसे तो बालों में जुएं होने से आप कभी ना कभी रूबरू हुए होंगे और इस समस्या के बारे में लगभग हर इंसान को पता है जुएं हमारे बालों में पलने वाले ऐसे सूक्ष्म कीटाणु होते हैं जो हमारे सिर की त्वचा का खून चूसते हैं और हमारे बालों की जड़ों को कमजोर कर देते हैं और इसके साथ ही यह हमारे सिर में खुजली उत्पन्न करते हैं

वैसे तो यह समस्या इतनी ज्यादा खतरनाक नहीं होती लेकिन अगर आप इस समस्या को हल्के में लेते हैं और लंबे समय तक इसके उपचार के लिए कोई कदम नहीं उठाते तब यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है क्योंकि इससे रोगी के सिर में बहुत तेज खुजली होती है यह एक प्रकार की संक्रामक बीमारी होती है

जिससे आपके संपर्क में आने वाले आपके परिवार के लगभग सभी लोगों के सिर में यह समस्या उत्पन्न हो सकती है इसलिए आपको जल्द से जल्द इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कदम उठाने चाहिए यह समस्या ज्यादातर 3 से 8 वर्ष की आयु के बच्चे और महिलाओं में ज्यादा देखी जाती है

बालों में जुएं होने के क्या कारण है

What are the causes of hair lice? in Hindi – अगर इस समस्या के उत्पन्न होने के कारणों के बारे में बात की जाए तो इस समस्या के उत्पन्न होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कई दिनों तक सिर की सफाई न करना, कई दिनों तक सनान न करना, सिर में अच्छे तेल का इस्तेमाल नहीं करना, अच्छी साबुन और शैंपू आदि का इस्तेमाल न करना, लंबे समय तक सिर को ढके रहना,

किसी जुएँ ग्रस्त इंसान के संपर्क में आना या उसके व उसके बिस्तर व कपड़े का इस्तेमाल करना, स्कूल में बच्चों का आपस में एक साथ बैठना, किसी दूसरे बच्चे की टोपी, कोट या किसी अन्य चीज का इस्तेमाल करना,

किसी पीड़ित इंसान के कँघी तोलिए आदि का इस्तेमाल करना, बाल कटवाते समय साफ सफाई का ध्यान रखना आदि इस समस्या के मुख्य कारण होते हैं इसके अलावा इस समस्या के कई अलग-अलग और कारण भी हो सकते हैं

बालों में जुएं होने के क्या लक्षण है

What are the symptoms of hair lice? in Hindi – अगर इस समस्या के लक्षणों के बारे में बात की जाए तो जब किसी इंसान के सिर में जुएं हो जाती है तब उसमें कई अलग-अलग प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं जैसे रोगी के सिर में बहुत तेज खुजली होना यह सबसे बड़ा और मुख्य लक्षण होता है इसके अलावा रोगी की गर्दन हाथ, कान व गर्दन के नीचे के हिस्से में तेज खुजली होना,

रोगी को एलर्जी की समस्या उत्पन्न होना, दो या दो से अधिक सप्ताह के जुए उत्पन्न होने पर रोगी के सिर में त्वचा से पपड़ी निकलना, रोगी के बाल कमजोर होना, रोगी के बालों का झड़ना, रोगी के सिर में हाथ मारते समय हाथ चिपचिपा हो जाना,

रोगी की आंखों तक संक्रमण फैलने से आंखें लाल होना व आंखों में जलन रहना, रोगी के बालों का रंग भूरा हो जाना, रोगी के बाल सूखे हुए नजर आना आदि की समस्या के मुख्य लक्षण होते हैं

बालों में जुएं से बचाव कैसे करे

How to prevent hair lice in Hindi – अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तब आपको कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो कि आपके लिए इस समस्या में फायदेमंद साबित हो सकती है जैसे

  • आपको लंबे समय तक अपने बालों को ढककर नहीं रखना चाहिए
  • आपको अलग-अलग प्रकार के तेल में साबुन शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
  • आपको अपने बालों को हमेशा अच्छे से धोकर सूखाना चाहिए
  • आपको अपने बालों में तेल की मालिश करनी चाहिए
  • आपको किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाते समय दूसरे लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए
  • आपको किसी दूसरे इंसान के कपड़े बिस्तर आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
  • आपको अपने बच्चों को किसी दूसरे बच्चों के साथ नहीं बैठने देना चाहिए
  • आपको हर रोज स्नान करना चाहिए व अपने बालों को अच्छी तरह धोना चाहिए
  • आपको किसी दूसरी इंसान की कंगी व तावल आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

बालों से जुएं निकालने का घरेलू उपाय

Home remedy to remove lice from hair in Hindi – अगर आपके बालों में जुएं हो जाती है तब आप इसके लिए कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं जैसे

  • आपको अपने बालों में ट्री ट्री ऑयल या सौंफ के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए आपको हर रोज दिन में दो बार इन दोनों तेलों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए
  • आपको अपने बालों में सेब का सिरका और नारियल का तेल मिलाकर लगाना चाहिए ऐसा करने से आपके बालों की जुएं तुरंत मरने लगती है
  • आपको अपने बालों में नींबू के रस और लहसुन का पेस्ट मिलाकर लगाना चाहिए यह भी आपके लिए एक बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला उपाय हैं
  • आपको नीम की पत्तियों को उबालकर उबले हुए पानी से सिर धोना चाहिए
  • आपको नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर अपने बालों में अच्छी तरह लगाना चाहिए और फिर उसको लगभग 2 घंटे बाद धो देना चाहिए
  • आपको अपने सिर में अदरक और नींबू के रस का पेस्ट बनाकर लगाना चाहिए इस पेस्ट को लगभग 2 से 3 दिन लगातार लगाने से आपके बालों बालों से जुएं बिल्कुल साफ हो जाती है
  • इसके अलावा अगर आपके बालों में जुएं हो जाती है तब आप कुछ दवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
  • आपको अपने बालों को अच्छी तरह भिगोकर गीले बालों में कंघी करनी चाहिए ऐसा दो-तीन दिन तक लगातार करने पर आपको कुछ हद तक जुएं राहत से मिलती है
  • आपको अपने बालों में नीम के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए

लेकिन फिर भी अगर आपके बालों में बार-बार यह समस्या उत्पन्न हो रही है तब आप कुछ आयुर्वेदिक औषधियों में दवाइयों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा आपको मार्केट में अलग-अलग प्रकार के लोशन करें वह तेल आदि मिल जाएंगी जिनसे आप अपनी इस समस्या को आसानी से नियंत्रण में कर सकते हैं लेकिन आप इन सभी चीजों का इस्तेमाल डॉक्टर की देखरेख में ही करें

बालों में जुएं होने के कारण, लक्षण, बचाव इसके उपचार बालों में जुएं होने के कारण, लक्षण, बचाव इसके उपचार जघन जूँ के लिए उपचार जघन जूँ के घरेलू उपचार एक ही दिन में बालों से जूँ अंडे को दूर करने के लिए कैसे > जूँ की दवा जूँ और लीख मारने की दवा जू मारने का Oil जू मारने का साबुन जूं रोग उपचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button