HealthTips

नपुंसकता या नामर्दी के कारण लक्षण बचाव के उपचार

नपुंसकता या नामर्दी के कारण लक्षण बचाव के उपचार

आजकल के तेजी से बदलते खानपान और मिलावटी चीजों की वजह से बहुत सारे यौन रोग उत्पन्न हो रहे हैं जिनमें सबसे बड़ा रोग पुरुषों में नपुंसकता है और यह एक ऐसा रोग है जो कि रोगी को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बना देता है

तो इस ब्लॉग में हम नपुंसकता के बारे में ही बात करने वाले हैं इस ब्लॉग में हम आपको नपुंसकता के कारण लक्षण बचाव व उपचार आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे.

नपुंसकता क्या है

What is impotence in Hindi – नपुसंकता या नामर्दी एक ऐसी बीमारी है जिससे पुरुषों को कई बार शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है क्योंकि जब किसी पुरुष में यह समस्या उत्पन्न हो जाती है तब वह इंसान संभोग करने में असमर्थ होता है क्योंकि इस समस्या के उत्पन्न होने पर पुरुषों के लिंग में तनाव नहीं आता और वह अपनी महिला साथी के साथ संभोग नहीं कर पाता

या कई लोगों में हल्का तनाव आता है और फिर उस इंसान का वीर्य तुरंत निकल जाता है इसी को नाम दिया नपुंसकता कहा जाता है यह रोग कई प्रकार का होता है जिसमें इसके अलग-अलग कारण अलग-अलग लक्षण होते हैं इस रोग के मुख्य प्रकार जैसे मानसिक नामर्दी, पीतज नामर्दी, वीर्य की कमी से नामर्दी, रोगों से उत्पन्न होने वाली नामर्दी,

वीर्य रोकने की रोकने से नामर्दी और जन्मजात नामर्दी यह कई यह सभी नामर्दी के प्रकार हैं इसके अलावा भी नामर्दी के कई और छोटे-छोटे प्रकार होते हैं और इस समस्या के उत्पन्न होने पर रोगी में बहुत सारी अन्य समस्याएं जैसे मानसिक तनाव, चिंता, चिड़चिड़ापन व थकान आदि की समस्या भी उत्पन्न होने लगती है

क्योंकि बहुत सारे लोग इस समस्या के उत्पन्न होने पर शर्मिंदगी के कारण अपनी इस समस्या को किसी दूसरे इंसान या डॉक्टर आदि को नहीं बताते जिससे रोगी के शरीर ये समस्याएं उत्पन्न होने लगती है

नपुंसकता के कारण

Causes of impotence in Hindi – नपुंसकता एक ऐसी बीमारी है जो कि हमारे शरीर में उत्पन्न होने के पीछे कई बार हमारी गलतियों का हाथ होता है और कई बार यह समस्या अपने आप भी उत्पन्न होती है अगर के मुख्य कारणों के बारे में बात की जाए तो इसके कुछ मुख्य कारण भी होते हैं

जैसे रोगी का ज्यादा बीड़ी सिगरेट तंबाकू पान खैनी गुटखा शराब व अन्य नशीली चीजों का सेवन करना, रोगी का लगातार हस्तमैथुन करना, रोगी का ज्यादा तेज खाद्य पदार्थों का सेवन करना, रोगी के शरीर में अन्य कोई बड़ी बीमारी उत्पन्न करना, रोगी के लिंग पर चोट लगना, रोगी के शरीर में वीर्य की कमी होना, रोगी के वीर्य में रूकावट आना, रोगी का मानसिक रूप से ठीक न होना,

रोगी का शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होना, रोगी का अपनी यौन इच्छाओं को दबाना, रोगी का अपनी मनपसंद महिला साथी के साथ संभोग न करना, रोगी में जन्मजात नामर्दी होना, रोगी म पीत नामर्दी होना, रोगी के शरीर में अन्य यौन समस्याएं उत्पन्न होना,रोगी का मिलावटी चीजों का सेवन करना

,रोगी का अन्य एलोपैथिक दवाओं का सेवन करना, रोगी का ज्यादा ठंडी तासीर वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना रोगी का संभोग की बातों पर ध्यान नहीं देना, रोगी का डर के भाव में संभोग करना, रोगी का ज्यादा कठोर परिश्रम करना,

रोगी में शर्मिंदगी का डर रहना, रोगी में शुक्राणुओं की कमी होना आदि की समस्या के मुख्य कारण होते हैं इसके अलावा भी इस समस्या के उत्पन्न होने के पीछे बहुत सारे अलग-अलग कारण हो सकते हैं

नपुंसकता के लक्षण

symptoms of impotence in Hindi – अगर नपुसंकता के लक्षण के बारे में बात की जाए तो इस समस्या के उत्पन्न होने पर करोगी में कई अलग-अलग प्रकार के लक्षण भी दिखाई देते हैं लेकिन इसका सबसे बड़ा और मुख्य कारण रोगी का लिंग में तनाव ना आना ही होता है

इसके अलावा इसके अन्य लक्षण जैसे रोगी का लिंग अचानक तनाव आने के बाद बैठ जाना, रोगी के वीर्य का तुरंत निकलना, योगी के वीर्य में रुकावट आना, रोगी के विर्य में कमी आना, रोगी का सेक्स बातों के ऊपर ध्यान न देना, रोगी का मनपसंद महिला पार्टनर के साथ सेक्स ने होने पर लिंग में तनाव ना आना,

रोगी का स्वभाव गुस्सैल वह चिड़चिड़ा होना, रोगी को बेचैनी थकान, आलस, भूख प्यास में कमी होना,रोगी में तनाव चिंता उत्तेजना की कमी दिखाई देना,रोगी का वीर्य में कमी आना, रोगी का सेक्स गतिविधियों में उत्तेजना न आना, रोगी की महिला साथी का खुश होना,

रोगी के वीर्य में रुकावट आना, रोगी की शरीर में जन्म से नामर्दी होना जिससे वह यौन संबंधित बातों में दिलचस्पी नहीं रखता इसके अलावा भी इस समस्या के उत्पन्न होने पर रोगी में बहुत सारे अलग-अलग लक्षण दिखाई देते हैं

नपुंसकता के बचाव

Prevention of impotence in Hindi अगर किसी इंसान के शरीर में यह समस्या उत्पन्न हो जाती है तब उसको इस समस्या से बचने के लिए सबसे पहले अपनी दैनिक आदतों को बदलना होगा इसके बाद में उसको कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो कि उसको इस समस्या से बचाने में मदद करती है

  • आपको हर रोज सैर व योग आदि करने चाहिए
  • आपको बीड़ी शराब सिगरेट तंबाकू व अन्य नशीली वस्तुओं का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए
  • आपको डर के भाव में यौन संबंध बिल्कुल भी नहीं बनानी चाहिए
  • आपको यौन संबंध बनाते समय सही क्रियाओं का चुनाव करना चाहिए
  • आपको हस्तमैथुन की आदत छोड़ देनी चाहिए
  • आपको ज्यादा खटाई युक्त व उत्तेजक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए
  • आपको यौन संबंध बनाने से पहले अपनी महिला को अच्छी तरह तैयार करना चाहिए
  • आपको अपने शरीर में अन्य बीमारियां उत्पन्न होने पर तुरंत इलाज करवाना चाहिए
  • आपको लगातार किसी एक प्रकार की एलोपैथिक दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए
  • आपको अपने लिंग पर चोट लगने के बाद तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए

नपुंसकता का उपचार

Treatment of impotence in Hindi – आपके शरीर में नपुंसकता के लक्षण दिखाई दे रहे है तब आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए डॉक्टर आपके शरीर के अलग-अलग प्रकार के टेस्ट के आधार पर आपकी नपुंसकता का इलाज करते हैं

कई लोगों में इस समस्या के होने पर दवाइयों आदि से इसको ठीक किया जाता है व इसके अलावा कई लोगों में इस समस्या के उत्पन्न होने पर प्रोस्थेटिक मालिश, एक्यूपंचर, मांसपेशियों की एक्सरसाइज, टेस्टोस्टरॉन रिप्लेसमेंट आदि का उपचार किया जाता है

लेकिन इसके अलावा आपको बाजार में नपुंसकता को दूर करने के लिए बहुत सारी ऐसी आयुर्वेदिक औषधियां तेल व दवाइयां मिल जाएंगी जिनसे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कि अपनी इस समस्या को डॉक्टरों के दवारा ठीक नहीं करवाना चाहते हैं

इसलिए वे लोग इन सभी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आपको इन सब चीजों का इस्तेमाल करने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से जानकारी जरूर लेनी चाहिए और अपने शरीर के सभी प्रकार के टेस्ट के आधार पर ही दवाइयां लेनी चाहिए

नपुंसकता या नामर्दी के कारण लक्षण बचाव के उपचार पतंजलि में नामर्दी की दवा आदमी को नामर्द बनाने की दवा स्तंभन दोष के लिए सबसे अच्छा तेल नपुसंकता का उपचार होम्योपैथी से कम उम्र में स्तंभन दोष का कारण नामर्दी की अंग्रेजी दवा बिना साइड इफेक्ट के इरेक्टाइल डिसफंक्शन की सबसे अच्छी दवा नामर्दी के लक्षण इन हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button