Health

साइटिका के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा

साइटिका के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा how to relieve sciatica pain,sciatica treatment in agra,sciatica treatment in noida,sciatic nerve pain relief

हमें अपने जीवन में काफी बार दर्द का सामना करना पड़ता हैं. जिनमें सिर दर्द, हाथ पैरों में दर्द और घुटनों आदि में दर्द होना एक आम समस्या होती हैं. जो कि नॉर्मल दवाइयां लेने पर अपने आप ठीक हो जाती हैं. लेकिन कुछ ऐसे खतरनाक दर्द होते हैं. जो कि एक बार किसी रोगी को लगने के बाद में रोगी का पूरा जीवन बर्बाद कर देते हैं.

इसलिए इन दर्द से आपको शुरुआती समय में ही छुटकारा पाना चाहिए अगर आप इन दर्द को शुरू में अनदेखा कर देते हैं. तो यह आपके लिए आगे चलकर काफी खतरनाक होने वाले हैं.

तो आज इस ब्लॉग में हम आपको ऐसे ही एक दर्द साइटिका दर्द के बारे में बताने वाले हैं. इस ब्लॉग में हम आपको साइटिका क्या होता हैं. साइटिका के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में बताएंगे

साइटिका क्या होता है What is Sciatica in Hindi

हमारे शरीर में काफी सारी कोशिकाएं और नसे होती हैं. जो कि हमारे शरीर के एक दूसरे अंगों तक फैली हुई हैं. इसी तरह से हमारे पीठ के निचले हिस्से में सायटिक नस होती हैं. जो कि हमारे पूरे पैर में फैली हुई होती हैं. जब इस नस के शुरुआती भाग में किसी वजह से दबाव पड़ता हैं.

या नस किसी चोट आदि के कारण दब जाती हैं. तब इसमें खतरनाक दर्द उत्पन्न होने लगता हैं. शुरुआत में यह दर्द हल्का होता हैं. लेकिन कुछ ही समय में यह दर्द काफी भयानक रूप ले लेता हैं. जिससे रोगी की कमर से पूरे पैर में यह दर्द नीचे तक होता रहता है

अगर यह दर्द लंबे समय तक रह जाता हैं. तो इससे रोगी को चलने फिरने उठने बैठने और काम करने में भी परेशानी होने लगती हैं. और कई बार इस दर्द के कारण रोगी का पैर सुन होने लगता हैं. इसलिए अगर आपको सायटिक नस में हल्का दर्द भी महसूस होता हैं.

तब आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से चेकअप जरूर करवाना चाहिए या आप कुछ होम्योपैथिक दवाएं इस्तेमाल करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. काफी सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाई आती हैं. जो कि आपको साइटिका दर्द से राहत दिला सकती है.

साइटिका दर्द के कारण Sciatica Causes

आजकल की भागदौड़ भरे जमाने में किसी के पास इतना टाइम नहीं हैं. कि वह अपने शरीर की तरफ ध्यान दे सके या अपने शरीर को फिट रखने के लिए जिम व्यायाम योग जैसी चीजें कर सके.

इसी की वजह से हमें बहुत सारी ऐसी बीमारियों का सामना करना पड़ता हैं. जो कि हमें उम्र से पहले ही लग जाती हैं. इन बीमारियों में साइटिका दर्द भी शामिल हैं. साइटिका दर्द होने के पीछे काफी सारे अलग-अलग कारणों का हाथ हो सकता हैं. जैसे

  • लंबे समय तक एक जगह पर बैठे बैठे काम करना
  • रोगी की कमर के ऊपर ज्यादा दबाव पढ़ना
  • रोगी की कमर पर चोट लगना
  • रोगी की कमर के निचले हिस्से पर सूजन या किसी प्रकार का फोड़ा होना
  • रोगी के खानपान में बदलाव आना
  • रोगी का अपने शरीर की फिटनेस पर ध्यान न देना
  • रोगी का जिम योग आदि से दूरी बनाना
  • रोगी का ज्यादा मसालेदार व तले हुए भोजन का सेवन करना
  • रोगी का ज्यादा एलोपैथिक दवाओं का सेवन करना
  • रोगी में कमजोरी आना
  • रोगी का किसी वस्तु के ऊपर अचानक से ज्यादा जोर लगाना
  • रोगी का एक समय पर भारी वजन उठाना
  • रोगी की कमर से किसी चीज का टकराना
  • रोगी के पैर में चोट लगना
  • रोगी की पैर की नसें आपस में दब जाना
  • रोगी का शराब बीड़ी सिगरेट तंबाकू जैसी चीजों का सेवन करना
  • रोगी क्या पैर जन्म से ही कमजोर होना

इसके अलावा भी इस समस्या के उत्पन्न होने के पीछे बहुत सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं. लेकिन मुख्य समस्या हमारी सायटिक पर दबाव पड़ने के कारण ही उत्पन्न होती है

साइटिका दर्द के लक्षण Sciatica Symptoms

वैसे तो जब भी किसी रोगी को साइटिका दर्द की समस्या उत्पन्न होती हैं. तब इस समस्या में रोगी को दर्द ही होता हैं. लेकिन इस दर्द से पहले और दर्द उत्पन्न होने के बाद में विरोधी में कई लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जैसे

  • शुरुआती समय में रोगी के पेट में आंकड़न आना
  • रोगी के पैर में हल्का दर्द महसूस होना
  • कुछ समय एक जगह पर बैठे रहने से रोगी के पैर में सुन होना
  • अचानक से रोगी को उठते बैठते समय दर्द महसूस होना
  • कुछ समय निकल जाने के बाद में रोगी के पैर में हल्का दर्द रहने लगना
  • उपचार न करवाने पर रोगी के पैर का दर्द धीरे धीरे बढ़ना
  • रोगी को काम करने, उठने बैठने, और चलने फिरने में परेशानी होना
  • रोगी को किसी भी प्रकार की चीज के ऊपर जोर लगाने पर दर्द होना
  • रोगी के पैर में झुनझुनाहट वह चुभन होना
  • रोगी के रीड की हड्डी के आस पास दर्द होना
  • रोगी की कमर के नीचे के साइड तेज दर्द और सूजन होना
  • रोगी को पैर सीधा करने में परेशानी होना

इसके अलावा भी जब यह दर्द खतरनाक रूप ले लेता हैं. तब रोगी में बेचैनी घबराहट कमजोरी और थकान जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है.

साइटिका दर्द की होम्योपैथिक दवा Sciatica Homeopathic Medicine

अगर आपको साइटिका दर्द की समस्या उत्पन्न हो गई हैं. तब आप समस्या से होम्योपैथिक दवाओं के जरिए छुटकारा पा सकते हैं. काफी सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाई हैं. जो कि आप को इस समस्या से छुटकारा दिला सकती हैं. जिनमें से कुछ मुख्य दवाई हम आपको नीचे बता रहे हैं.

1.प्लंबम मैटेलिकम (plumbum metallicum)

अगर आपको रीड की हड्डी के नीचे की साइड हल्का दर्द और सूजन की समस्या हैं. जिसकी वजह से आपको हाथ पैरों में सुन और झुनझुनाहट महसूस हो रही हैं. या आपके पैरों में लकवे की समस्या हैं. तब आप होम्योपैथिक दवा प्लंबम मैटेलिकम (plumbum metallicum) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको उन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.

2. नेट्रियम सल्फुरिकम (natrium sulfuricum)

अगर आपको रीड की हड्डी में चुभन, पीठ में दर्द, हाथ पैरों में सुन, कमर के नीचे हिस्से में तेज दर्द वह बार-बार उठने बैठने में तेज दर्द की समस्या हैं. तब आप होम्योपैथिक दवा नेट्रियम सल्फुरिकम (natrium sulfuricum) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवा आपको इन सभी समस्याओं से जड़ से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.

3. बेलाडोना (belladonna)

बेलाडोना (belladonna) होम्योपैथिक की एक ऐसी कारगर दवाई हैं. जो की बहुत सारी समस्याओं को जड़ से खत्म करने में मदद करती हैं. इसी तरह से अगर आपके पीठ में तेज दर्द, बैठने में परेशानी और हाथ पैरों में सुन्न की समस्या हैं. तब भी आप इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सभी समस्याओं को यह दवाई आसानी से दूर कर देती है.

4. कैमोमिला (Chamomilla)

कई बार साइटिका दर्द की समस्या उत्पन्न होने के बाद में रोगी बेचैन, गुस्सैल, चिड़चिड़ापन और चिंता ग्रस्त रहने लगता हैं. ऐसे रोगियों को होम्योपैथिक दवा कैमोमिला (Chamomilla) का इस्तेमाल करना चाहिए यह आपकी इन सभी समस्याओं से छुटकारा तो दिलाती ही हैं. इसके अलावा यह आपकी पीठ और पैर के दर्द को भी कम करने में मदद करती है.

5. टेल्यूरियम मेटालिकम (tellurium metallicum)

अगर आपको रीड की हड्डी में दर्द, कमर के निचले हिस्से में दर्द, साइटिका पेन के कारण पूरे पैर में दर्द, उठने बैठने में परेशानी, पैर में ठंड लगना, चुभन होना और सुन्न होना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. तब आपको होम्योपैथिक दवा टेल्यूरियम मेटालिकम (tellurium metallicum) का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.

इनके अलावा भी काफी सारी और ऐसी होम्योपैथिक दवाएं आती हैं. जो कि आपको साइटिका दर्द से राहत दिलाने में मदद करती हैं. लेकिन मुझे किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई साइटिका दर्द के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें.

sciatica pain relief in hindi,sciatica pain relief,sciatica treatment,sciatica treatment in hindi,sciatica in hindi,sciatica pain relief exercises,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button