Health

सर्दी जुकाम के कारण लक्षण व इसका होम्योपैथिक उपचार

सर्दी जुकाम के कारण लक्षण व इसका होम्योपैथिक उपचार

जब भी सर्दी या बरसात का मौसम आता हैं. तो यह मौसम अपने साथ काफी सारी अलग-अलग तरह की छोटी बड़ी बीमारियां लेकर आता हैं. बारिश के मौसम में ज्यादातर हमें संक्रामक रोग ही देखने को मिलते हैं. क्योंकि संक्रामक रोगों को सर्दी और बरसात के मौसम में फैलने के लिए जरूरी चीजें मिल जाती हैं.

हालांकि गर्मी के मौसम में भी जुखाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.लेकिन यह बीमारी गर्मी में इतनी ज्यादा नहीं होती जब भी किसी इंसान को जुखाम और सर्दी जैसी समस्याएं लगती हैं. तो इसके साथ ही हमें कई और दूसरी बीमारियों का भी सामना करना पड़ता हैं.

तो आज इस ब्लॉग में हम आपको सर्दी जुकाम के बारे में ही पूरी जानकारी देने वाले हैं. इस ब्लॉग में हम आपको सर्दी जुकाम के कारण, लक्षण व इसके होम्योपैथिक उपचार के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

सर्दी जुखाम क्या होता है

वैसे तो आप सभी सर्दी जुकाम के बारे में जानते होंगे क्योंकि इस समस्या का हर इंसान साल में एक दो बार शिकार जरूर हो जाता हैं. लेकिन काफी सारे लोगों को सर्दी जुखाम होने के बारे में पता भी नहीं होता क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसा मानते हैं.

कि सर्दी जुकाम हमारे शरीर में अपने आप उत्पन्न होता हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं. क्योंकि सर्दी जुखाम एक संक्रामक रोग हैं. जो कि हमें अलग-अलग प्रकार के वायरस के कारण हो सकता हैं.

लेकिन ज्यादातर सर्दी जुकाम के मामलों में राइनोवायरस नामक वायरस इस रोग का कारण पाया जाता है  हालाँकि सर्दी जुकाम की समस्या जितनी तेजी से फैलती हैं. उतनी ही जल्दी हैं. ठीक भी हो जाती है.

लेकिन काफी सारे लोगों में यह समस्या बार-बार उत्पन्न होने लगती हैयह बीमारी आसानी से हवा में एक दूसरे इंसान में तेजी से फैलती हैं. इसलिए आपने देखा होगा कि जब भी आपके आसपास या आपके घर में किसी को सर्दी जुखाम की समस्या होती हैं.

तब घर में दूसरे लोगों को भी यह समस्या होना आम बात पाई जाती हैं. इसलिए अगर आपके घर में किसी भी इंसान को सर्दी जुकाम की समस्या होती हैं. तब आपको उस व्यक्ति की छींक और खांसी के संपर्क में आने से बचना चाहिए.

सर्दी जुकाम के कारण

जब भी हमारे शरीर में किसी प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती हैं. तो उसके पीछे कोई ना कोई कारण जरूर होता हैं. लेकिन सर्दी जुखाम एक ऐसी समस्या हैं.

जिसको हम बिल्कुल हल्के में ले लेते हैं. इसके बारे में हम यही सोचते हैं. कि यह हमारे शरीर में ठंड की वजह से हुई हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता सर्दी जुखाम होने के पीछे भी कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं. जैसे

  • किसी भी इंसान किसी को और खांसी के संपर्क में आना
  • ऐसी जगह पर जाना जहां पर दूषित वातावरण हो
  • अचानक से ठंडे गर्म पानी का सेवन करना
  • सर्दी जुखाम से ग्रस्त इंसान के साथ खाना खाना
  • सर्दी जुखाम से ग्रस्त रुमाल और बिस्तर आदि का इस्तेमाल करना
  • गर्मी के मौसम में ज्यादा ठंडे पानी का सेवन करना
  • जुखाम से ग्रस्त व्यक्ति के बर्तनों का इस्तेमाल करना
  • खांसी जुखाम से ग्रस्त व्यक्ति के साथ सोना आदि

इस समस्या के आम कारण होते हैं. इसके अलावा भी सर्दी जुखाम होने के पीछे काफी सारे छोटे बड़े कारण हो सकते हैं.

सर्दी जुकाम के लक्षण

जब भी किसी इंसान को सर्दी जुखाम की समस्या होती हैं. तो वह इस समस्या को बिलकुल को हल्के में ले लेता हैं. और वह यही सोचता हैं. कि यह 2 दिन बाद ठीक हो जाएगी लेकिन सर्दी जुखाम एक ऐसी समस्या हैं. जो कि आपके शरीर में लगभग 15 दिन से ज्यादा भी रह सकता हैं. इसलिए इस समस्या के शुरुआती लक्षणों को पहचान कर ही इसका उपचार करना जरूरी हैं. इस समस्या के कई अलग-अलग लक्षण होते हैं. जैसे

  • रोगी को बदन दर्द सिर दर्द और हाथ पैरों में दर्द होना
  • शुरुआती समय में रोगी के गले में खराब  खराश और दर्द होना
  • रोगी के नाक और गले में जलन होना
  • रोगी को बार-बार खांसी और छींक आना
  • रोगी की नाक अचानक से बहने लगना या अचानक से बंद हो जाना
  • रोगी को किसी भी प्रकार के भोजन में स्वाद का पता न लगना
  • रोगी को थकान और कमजोरी महसूस होना
  • रोगी को हल्का बुखार और आलस्य रहना
  • रोगी को बार-बार प्यास लगना
  • रोगी का खाने-पीने से दूरी बनाना
  • रोगी के सिर  गले और नाक के आसपास की नसों में दर्द होना
  • रोगी की गर्दन कठोर हो जाना आदि इस समस्या के आम लक्षण होते हैं

इसके अलावा भी सर्दी जुखाम की समस्या होने पर हमें कई और लक्षण दिखाई दे सकते हैं

सर्दी जुखाम का होम्योपैथिक उपचार

अगर किसी इंसान को बार बार सर्दी जुखाम की समस्या हो रही हैं. या लंबे समय तक जुखाम पीछा नहीं छोड़ रहा हैं. तो रोगी होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकता हैं. क्योंकि होम्योपैथिक की काफी सारी ऐसी दवाई आती हैं. जो कि आप को इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकती है

1. यूफ्रेशिया (Euphrasia)

कई बार हमें इतना कठोर जुखाम हो जाता हैं. जिससे हमें बार बार खांसी आना, सिर दर्द रहना, आंखें लाल होना, बार बार नाक बहना, गले और छाती में बलगम जम जाना जैसी समस्याएं हो जाती हैं. इस स्थिति से छुटकारा पाने के लिए आपको होम्योपैथिक दवा का सेवन करना चाहिए इसके अंदर एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. जो कि आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं

2. नैट्रम म्यूरिएटिकम (Natrum Muriaticum)

जब के किसी को सर्दी जुखाम की समस्या होती हैं. तो सबसे पहले उसकी नाक बंद होना या नाक से पानी बहना जैसी समस्याएं ज्यादा देखी जाती हैं. लंबे समय तक यह समस्या रहने पर खांसी और छींक भी आने लगती हैं. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आपको होम्योपैथिक दवा नैट्रम म्यूरिएटिकम (Natrum Muriaticum) का सेवन करना चाहिए यह दवा आपको जुखाम से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर मानी गई है

3. नक्स वॉमिका (nux vomica)

नक्स वॉमिका होम्योपैथिक की एक ऐसी दवा हैं. जो कि आपके शरीर में काफी सारी छोटी-बड़ी समस्याओं को ठीक करने में मदद करती हैं. इसी के साथ अगर आपके शरीर में सर्दी जुखाम के कारण छींक आना, नाक बंद होना आदि समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं. तब आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं. यह आपको छींक बंद नाक खांसी जैसी समस्याओं को छुटकारा दिलाने में मदद करती है

4. एलियम सेपा (allium cepa)

अगर सर्दी जुकाम की समस्या अचानक से ज्यादा बढ़ गई हैं. और आपकी नाक से पानी लगातार बह रहा हैं. आपको बोलने में परेशानी हो रही हैं. तो तब आप होम्योपैथिक की इस दवा एलियम सेपा (allium cepa) का सेवन कर सकते हैं. यह आपके गले को साफ करने में मदद करती हैं. और आप को खांसी और नाक से पानी बहने जैसी समस्या से भी छुटकारा दिलाती है

5. एकोनाईटम नेपैलस (aconitum napellus)

जब भी सर्दी जुखाम में होम्योपैथिक दवा की बात आती हैं. तब सबसे पहले इसी दवाई का नाम लिया जाता हैं. यह दवाई आपके जुकाम के साथ होने वाली छोटी बड़ी समस्या जैसे सिरदर्द, गला बैठना, हल्का बुखार जैसी समस्याओं को भी ठीक करने में मदद करती हैं. इसके अलावा की होम्योपैथिक की काफी सारी और दवाएं आती हैं. जो कि आपको खांसी चेक और जुकाम जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है

लेकिन इनमें से किसी भी प्रकार की दवाई का सेवन करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए बिना सलाह के यह दवाइयां आपके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई जुखाम के होम्योपैथिक उपचार के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

एलर्जी जुकाम की होम्योपैथिक दवा, सर्दी जुकाम बुखार की होम्योपैथिक दवा, बलगम वाली खांसी की होम्योपैथिक दवा, पुराने जुकाम की होम्योपैथिक दवा, सूखी खांसी के लिए होम्योपैथिक दवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button