संभोग में होने वाले खतरनाक दर्द के कारण लक्षण बचाव व उपचार
संभोग में होने वाले खतरनाक दर्द के कारण लक्षण बचाव व उपचार
जब भी हम किसी भी काम को पहली बार करते हैं तब हमें उस काम के बारे में इतनी जानकारी नहीं होती और हम कुछ ना कुछ गलती कर बैठते हैं और अगर हमें जानकारी होती भी है तब भी हमारे से कुछ ना कुछ ऐसी गलती जरूर हो जाती है जिससे वह काम बिगड़ जाता है इसी तरह से जब कोई महिला पहली बार संभोग करती है.
तब वह कुछ ऐसी गलतियां कर देती है जिनसे उसको बहुत तेज दर्द व परेशानी का सामना करना पड़ता है और फिर वह महिला संभोग के नाम से भी डरने लगती है तो इस ब्लॉग में हम आपको दर्दनाक संभोग के बारे में बताने वाले हैं इस ब्लॉग में हम आपको दर्दनाक संभोग होने के कारण, लक्षण, बचाव व उपचार आदि के बारे में विस्तार से बताऐगे.
दर्दनाक संभोग
जब भी कोई लड़की पहली बार संभोग करती है तब उसकी योनि में खून आना, दर्द होना, व योनि में सूजन आना एक आम समस्या होती है जो कि कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाती है लेकिन अगर किसी लड़की या महिला को हर बार संभोग करते समय तेज दर्द का सामना करना पड़ रहा है तब इस समस्या को कष्ट संभोग के नाम से जानी जाती है यह समस्या आपके शरीर में किसी न किसी दिक्कत के कारण उत्पन्न होती है अगर किसी महिला यह समस्या उत्पन्न हो जाती है.
तब महिला संभोग के नाम से भी डरने लगती है और वह संभोग करने में दिलचस्पी नहीं दिखाती लेकिन अगर किसी लड़की की शादी हो जाती है और वह अपने पति से संभोग की दूरी बनाती रहती है तब उनके वैवाहिक जीवन में दरार आने लगती है इसलिए महिला को अपनी इस समस्या से जल्दी से जल्दी छुटकारा पाने की कोशिश करनी चाहिए हालांकि संभोग में दर्द महिला व पुरुष दोनों को हो सकता है लेकिन ज्यादातर यह समस्या महिलाओं में ही देखी जाती है
कारण
अगर महिलाओं में संभोग के दौरान होने वाले दर्द के कारणों के बारे में बात की जाए तो इस समस्या के उत्पन्न होने के पीछे कई अलग-अलग कारणों का हाथ हो सकता है जैसे शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक कारण महिलाओं की योनि में संक्रामण इंफेक्शन और घाव होना, महिलाओं की योनि में सूखापन आना, महिलाओं की योनि में ऐठन होना, महिला की योनि में फोड़ा या जख्म होना, महिला के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी होना, महिला की योनि में संकुचन होना
जिससे महिला की योनि की मांसपेशियां खींची जाती है, महिला की जननांग में चोट लगना महिला की योनि में सूजन में संक्रमण होना, महिला का पहली बार संभोग करना,महिला के पाचन तंत्र में गड़बड़ी आना, महिला को कब्ज की समस्या रहना, महिला के मासिक धर्म में गड़बड़ी आना, महिला के अंडाशय में तरल पदार्थ भर जाना, महिला के मूत्राशय में क्रोनिक स्थिति होना, महिला के गर्भाशय का आगे पीछे या ऊपर नीचे हो जाना
महिला का उत्तेजित होकर अपनी योनि में किसी वस्तु का डालना, महिला का संभोग के प्रति दिलचस्पी न दिखाना, महिला का अपनी शारीरिक इच्छाओं को दबाए रखना, महिला को संभोग में हुए पहली बार दर्द का डर रहना, महिला में शारीरिक कमजोरी होना, महिला के शरीर में गर्भाशय फाइब्रॉएड जैसे खतरनाक रोग होना, महिला का ज्यादा चिंता तनाव आदि के साए में रहना, महिला का पहले छेड़खानी व व्यवहार जैसे जैसी परेशानियों का सामना करना, महिला का बलात्कार होना आदि इस समस्या के कारण होते हैं.
लक्षण
अगर महिलाओं में संभोग के दौरान होने वाले दर्द के लक्षणों के बारे में बात की जाए तो इस समस्या के उत्पन्न होने पर महिलाओं में इतने ज्यादा लक्षण तो दिखाई नहीं देते इस समस्या के कुछ ही मुख्य लक्षण होते हैं जो कि आसानी से पहचाने जा सकते हैं जैसे संभोग के दौरान महिला को अचानक तेज दर्द होना यह दर्द महिला की योनि में किसी भी जगह पर आगे पीछे या बीच में हो सकता है, महिला को संभोग के बाद बार-बार सूजन आना, संभोग के दौरान महिला को खून आना,
महिला की योनि में जलन होना, महिला की योनि में तेज झुनझुनाहट होना,महिला की योनि में खुजली आना, महिला की योनि से तरल पदार्थ का निकलना, महिला को संभोग के बाद उठने बैठने पर तेज दर्द होना, महिला को संभोग करते समय किसी खास पोजीशन में परेशानी होना, महिला का संभोग के प्रति दिलचस्पी न दिखाना, महिला का संभोग का नाम लेते ही डर जाना आदि इस समस्या के मुख्य लक्षण होते हैं
बचाव
अगर किसी महिला को इस प्रकार की समस्या है तब वह महिला कुछ ऐसी बातों का ध्यान रख सकती है जो कि उसके लिए फायदेमंद हो सकती है और उसकी योनि में संभोग के दौरान होने वाले दर्द से बचा सकती है जैसे
- महिलाओं को संभोग करते समय जिस पोजीशन में दर्द हो रहा है उसको दोबारा कभी भी नहीं करना चाहिए
- महिला को संभोग के दौरान करीम, तेल आदि का इस्तेमाल करना चाहिए
- महिला को अपनी यौन इच्छाओं को नहीं दबाना चाहिए
- महिला को अपना पूरा ध्यान संभोग के ऊपर लगाना चाहिए
- महिला को अलग-अलग प्रकार की गर्भनिरोधक दवाइयां व सप्लीमेंट सप्लीमेंट नहीं लेनी चाहिए
- महिला को पहली बार संभोग करने के बाद अपनी योनि में तेल आदि लगा लेना चाहिए
- महिला को पाचन तंत्र को मजबूत रखना चाहिए
- महिला को इस प्रकार की समस्या होने पर तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए
- महिला को अपनी योनि के ऊपर चोट लगने पर उसकी जांच जरूर करवानी चाहिए
- महिला को अपनी योनि के संक्रमण व दूसरी यौन रोगों का चेकअप भी करवा लेना चाहिए
- महिला को अलग-अलग मर्दों से संभोग करने से बचना चाहिए
उपचार
जब भी कोई महिला पहली बार संभोग करती है तब उसकी योनि में दर्द होना निश्चित है लेकिन अगर कोई महिला लगातार लंबे समय से संभोग कर रही है और फिर भी उसको इस दर्द का सामना करना पड़ रहा है तब उस महिला को तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए डॉक्टर सबसे पहले आपके शरीर के कई अलग-अलग टेस्ट करते हैं जिनसे आपके शरीर में इस दर्द के कारणों के बारे में पता लगाया जाता है फिर इस समस्या के कारणों के आधार पर ही आपको उपचार दिया जाता है सबसे पहले डॉक्टर आपको कुछ दर्द निवारक दवाइयां व सप्लीमेंट देते हैं भी अगर आप को इस से राहत नहीं मिलती तब डॉक्टर आपको दूसरे उपचार दे सकते हैं.