Health

शरीर की गांठ के कारण लक्षण और इस की होम्योपैथिक दवा

शरीर की गांठ के कारण लक्षण और इस की होम्योपैथिक दवा Causes, symptoms and homeopathic medicine for lump in the body

कई बार हमारे शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर अलग-अलग तरह की छोटी-बड़ी गांठ होने लगती है जिससे हमें तेज दर्द के साथ-साथ काफी सारी और परेशानियां होने लगती है बहुत सारे लोग इन गाँठो को हल्के में ले लेते हैं और बाद में यही गांठ आगे चलकर किसी बड़ी बीमारी का कारण बन जाती है

तो आज इस ब्लॉग में हम आपको गांठ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ होम्योपैथिक दवाओं के बारे में बताने वाले हैं इस ब्लॉग में हम आपको गांठ होने के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में बताएंगे

गांठ क्यों होती है Why lumps in Hindi

आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोगों के शरीर पर अलग-अलग तरह की गांठ होती है हालांकि शुरुआत में रोगी को ये परेशानी नहीं देती लेकिन कुछ समय निकल जाने के बाद में इन गाँठो में दर्द होना शुरू हो जाता है और कई बार इन गाँठो में पीप निकलने लगती है

हालांकि अगर एक गांठ की पिप निकल जाती है तो यह अपने आप ठीक भी हो सकती है लेकिन कई गांठ ऐसी होती है जो कि रोगी के शरीर के किसी ऐसे हिस्से पर होती है

जिससे रोगी को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है महिलाओं में यह गांठ है ज्यादातर सौतन या बगल के हिस्सों में होती है जबकि पुरुषों में भी यह समस्या बगल के हिस्सों में ज्यादा पाई जाती है

इसके अलावा कि यह शरीर के दूसरे हिस्सों पर अलग-अलग प्रकार से हो सकती है अगर आपके शरीर पर किसी प्रकार की छोटी गांठ होती है तो यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है इसलिए उनका के उत्पन्न होने पर तुरंत इनका उपचार करवाना चाहिए

गांठों के कारण causes lumps in Hindi

हमारे शरीर के ऊपर किसी भी प्रकार की गांठ होने के पीछे काफी सारे अलग-अलग तरह के कारण हो सकते हैं जिनके बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है जैसे

  • रोगी का ज्यादा शराब बीड़ी सिगरेट जैसी चीजों का सेवन करना
  • रोगी का ज्यादा मिर्च मसालेदार खाद्य पदार्थों का सेवन करना
  • रोगी का तली भुनी हुई चीजों का ज्यादा सेवन करना
  • रोगी का ज्यादा नशीली दवाओं का सेवन करना
  • रोगी को किसी प्रकार की गहरी चोट लगना
  • रोगी के शरीर के ऊपर किसी चीज का दबाव पड़ना
  • रोगी के शरीर के तापमान में बदलाव आना
  • रोगी को किसी प्रकार की दवाई का इन्फेक्शन होना
  • रोगी को किसी प्रकार का संक्रमण होना
  • शरीर में मेटाबॉलिज्म की कमी होना
  • रोगी के शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी या वृद्धि होना
  • रोगी का कुपोषण का शिकार होना
  • रोगी को उचित मात्रा में खाद्य पदार्थ में मिलना
  • रोगी का दूषित वातावरण में रहना
  • रोगी का दूषित पानी और भोजन का सेवन करना

इसके अलावा भी शरीर के ऊपर किसी भी प्रकार की गांठ होने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं

शरीर के ऊपर गांठ के लक्षणSymptoms of lump on body in Hindi

वैसे तो जब भी किसी रोगी के शरीर के ऊपर गांठ की समस्या उत्पन्न होती है तब उसको सबसे पहले अपने शरीर पर हल्की गांठ महसूस होती है लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसे और सामान्य लक्षण होते हैं जो की गांठ की समस्या में दिखाई दे सकते हैं जैसे

  • शुरुआती समय में हल्की गांठ महसूस होना
  • धीरे-धीरे समय निकलने के बाद में गांठ का मोटा होना
  • गांठ में अपने आप पीप जमा होना
  • कुछ समय के बाद पीप का बाहर निकल जाना
  • बार-बार गांठ में पीप भरना और निकलना
  • धीरे-धीरे गांठ शरीर के दूसरे हिस्सों पर होना
  • गांठ होने पर रोगी को बैठने चलने फिरने और सोने में परेशानी होना
  • महिलाओं में सतन पर गांठ होने पर स्तनपान कराने में परेशानी होना
  • गांठ की समस्या होने पर रोगी को बेचैनी घबराहट जैसी समस्या होना
  • रोगी को हल्का बुखार रहना रोगी को गाँठ की वजह से मानसिक तनाव रहना

इसके अलावा भी गांठ की समस्या होने पर रोगी में काफी सारे और अलग-अलग लक्षण में बदलाव दिखाई दे सकते हैं क्योंकि जब भी यह समस्या होती है तब रोगी में चिड़चिड़ापन गुस्सा और बेचैनी होना आम बात होती है

गांठ की होम्योपैथिक दवा Homeopathic medicine for lump in Hindi

अगर आपके शरीर पर किसी प्रकार की गांठ हो गई है तब आपको इस समस्या से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि बहुत सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाई आती है जो कि आपकी शरीर की गांठ हो कोचिंग लाने का काम करती है

  1. बेलेडोना 30 (belladonna 30)

अगर आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर गांठ हो गई है तब आपको बेलेडोना 30 (belladonna 30) दवा का इस्तेमाल करना चाहिए इस दवाई को नियमित रूप से दिन में दो से तीन बार दो-दो बूंदे लेना होता है

जिसके बाद यह आपको शरीर की गांठ में दर्द और लालिमा से राहत दिलाती है और धीरे-धीरे आप की गांठ को खत्म कर देती है

2. कार्बो एनिमेलिस (carbo animalis)

शरीर पर होने वाली किसी भी गांठ को जड़ से खत्म करने के लिए आप होम्योपैथिक दवा कार्बो एनिमेलिस (carbo animalis) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं

यह दवाई भी शरीर की गांठों के ऊपर का भी प्रभावशाली है इसका नियमित रूप से इस्तमाल करने पर यह आपको कुछ ही दिनों में गांठ से छुटकारा दिला देती है

3. कोनियम (conium)

कई बार महिलाओं के सतन की ग्रंथियां अपने आप गांठ बनने लगती है जिसके कारण महिला को तेज दर्द जलन और लालिमा की समस्या उत्पन्न हो जाती है

ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आपको होम्योपैथिक दवा कोनियम (conium) का इस्तेमाल करना चाहिए यह आपकी इस समस्या को जड़ से खत्म करने का काम करती है

4. लेपिस एल्बा (lepis alba)

अगर आपके कंधों के ऊपर किसी प्रकार की गांठ हो गई है जिससे आपके कंधे को ऊपर नीचे करने में तेज दर्द हो रहा है या आपका कंधा अचानक से सूज गया है

तब ऐसी स्थिति से छुटकारा पाने के लिए आपको होम्योपैथिक दवा लेपिस एल्बा (lepis alba) का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा आपको कंधे की गांठ से जड़ से छुटकारा दिलाने में मदद करती है इस दिवाली का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपको कुछ ही दिनों में इस समस्या से राहत दिला देती है

5. बैराइटा म्यूर (baryta mure)

अगर आपको आपके शरीर के किसी भी अंग जैसे कान मुंह कंधे गले आदि के ऊपर गांठ की समस्या उत्पन्न हो गई है तब आप ऐसी स्थिति में होम्योपैथिक दवा बैराइटा म्यूर का इस्तेमाल कर सकते हैं

यह दवा आपके ज्यादातर गर्दन के ऊपर के हिस्सों पर होने वाली गांठ से राहत दिलाने में मदद करती है इस दवाई का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपकी समस्या को जड़ से खत्म कर देती है

इनके अलावा भी काफी सारी ऐसी और होम्योपैथिक दवाएं आती है जो कि आपके शरीर के ऊपर होने वाली गाँठो से राहत दिलाने का काम करती है लेकिन इनमें से किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गई शरीर की गांठ को से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button