Tips

रत्नप्राश खाने के फायदे

रत्नप्राश खाने के फायदे

अब बात करते है इसके प्राइस के बारे में तो इसका प्राइस ₹960 है जो आपको 900 ग्राम की पैकिंग में मिलता है आप चाहे तो इसे छोटी पैकिंग में भी खरीद सकते हैं जिसका प्राइस ₹498 है जो आपको 450 ग्राम की पैकिंग में मिलता है ये आपको मार्केट में कहीं पर भी अवेलेबल हो जाएगा और आप इसे ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं और हो सकता है की आपको डिस्काउंट में ही मिल जाए I

फायदे

अब बात करते है इसके फायदों के बारे में
नंबर-1 रत्नप्राश आपके इम्यूनिटी को बूस्ट करता है अगर आपकी बॉडी वीकनेस फिल कर रही है आपके शरीर में एक कमजोरी सी बनी रहती है हर समय एक आलस पन सा छाया रहता है कुछ भी काम करने का मन ही नहीं करता किसी काम में मन नहीं लगता शरीर थका-थका सा रहता है या फिर आप जैसे ही मौसम चेंज होता है

तो आप बीमार से पड़ जाते है जैसे सर्दी, खांसी, जुखाम,बुखार,एलर्जी इस टाइप की प्रॉब्लम आपको बार-बार हो जाती है इन सभी समस्याओं में आपको रत्नप्राश का काफी जबरदस्त फायदा देखने को मिलता है आप रत्नप्राश का प्रयोग करके आप अपनी कमजोरी और थकान को दूर भगा सकते है और शरीर की ताकत को बढ़ा सकते है

ये आपके शरीर को पूरे दिन एनर्जेटिक रखेगा और शरीर में स्टैंथ को बढ़ाएगा ताकि आप पूरे दिन एक्टिव रह सके इसके अलावा ये आपके मेंटल हेल्थ को भी इंप्रूव करता है याददाश्त शक्ति को भी बढ़ाता है तनाव से राहत दिलाने का काम करता है और ब्रेन के फंक्शन को बेहतर बनाता है

जिसे आपका दिमाग किसी भी चीज में चाहे पढ़ाई में हो या ऑफिस वर्क के काम में हो किसी भी चीज में जहाँ पे आपका माइंड वर्क ज्यादा रहता है उसमें ये आपकी फोकस लेवल को इंप्रूव करता है यानी ओवरऑल बात करू तो ये आपके ब्रेन की हेल्थ को बूस्ट करता है इसके अलावा ये आपके डाइजेशन सिस्टम को स्ट्रांग करता है

जिसे आपका पेट भी साफ रहेगा आपको भूख भी अच्छी लगेगी और खाना भी सही से पचेगा ओवरऑल बात करू रत्नप्राश की तो ये आपकी पूरी बॉडी की केयर करने का काम करता है आप इसका इस्तेमाल करके इसका भरपूर फायदा ले सकते है जिससे आपका शरीर काफी स्वस्थ रहेगा रत्नप्राश के आपको इसलिए इतने फायदे मिल रहे है।

इसे कैसे बनाया गया है

How it is made in Hindi – अब बात करते हैं इसे कैसे बनाया गया इसे बहुत बेहतरीन जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाया गया है जैसे-अश्वगंधा, मोती, केसर, मूसली, शतावरी, आंवला, हरीतकी, ब्राह्मी, शहद, यष्टिमधु, अभ्रक भस्म,गिलोय,पीपली,

लॉन्ग, मुक्ता पिष्टी, तिल का तेल आदि ऐसे और भी कई बेहद बेहतरीन जड़ी बूटियों से मिलाकर इस रत्नप्राश को बनाया गया है जिस कारण आपको इसके इतने जबरदस्त फायदे जो है वो देखने को मिलते है।

इसे कैसे लेना है

How to take it in Hindi – आप इसकी एक-एक छोटी चम्मच दिन में दो बार ले सकते है यानी आप इसे एक बार दिन को एक बार रात को कुछ इस प्रकार ले सकते है

आप चाहे तो इसे ऐसे ही खा सकते है। या फिर इसके बाद आप दूध भी पी सकते है। जिसे आपको इसके और भी बढ़िया रिजल्ट देखने को मिलेंगे आप इसे ऑल सीजन यूज कर सकते है और आपके परिवार का हर सदस्य इसे इस्तेमाल कर सकता है।

Side effects

अब बात करते हैं इसके Side effects की तो इसका कोई भी Side effects देखने को नहीं मिलता लेकिन जो महिलाएं प्रेग्नेंट है और जो लोग डायबिटीज के पेशेंट है वे लोग इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर सलाह लें।

जाते-जाते इतना जरूर कहना चाहूंगा आपसे कि ये डाबर का रत्नप्राश एक बेहतरीन प्रोडक्ट है। जो आपकी ओवरऑल हेल्थ को केयर करने का काम करता है आपको इसे एक बार लेकर जरूर देखना चाहिए । ये थी रत्नप्राश के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ।

रत्नप्राश खाने के फायदे रत्नप्राश के फायदे इन हिंदी सबसे अच्छा च्यवनप्राश कौन सा है Ratnaprash कीमत Dabur Ratnaprash 1kg price Dabur Ratnaprash ingredients in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button