Tips

योनि सूजन के कारण लक्षण बचाव व उपचार

योनि सूजन के कारण लक्षण बचाव व उपचार

जब भी हमारे शरीर में कोई रोग होता है तब हम तुरंत डॉक्टर के पास जाते हैं और अपना इलाज शुरू करवा देते हैं लेकिन कई बार हमारे गुप्तांगों में ऐसे रोग हो जाते हैं जिनको हम दूसरों को बताने से भी कतराते हैं और उनका इलाज भी शुरू करवाने से डरते हैं

लेकिन अगर आप अपने गुप्तांगों से जुड़े हुए किसी भी रोग को ज्यादा लंबे समय तक बिना उपचार के रखते हैं तब इससे आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

इसलिए आपको अपने गुप्तांगों से जुड़ी हुई किसी भी समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए तो आज किस ब्लॉक में हम इसी तरह के रोग महिलाओं की योनि की सूजन के बारे में बात करेंगे जो कि एक खतरनाक रोग है और इससे बहुत सारी महिलाएं परेशान होती है

योनि की सूजन Vaginal swelling

कई महिलाओं की योनि में सूजन आ जाती है इस सूजन को वैजिनाइटिस कहते हैं इस समस्या के उत्पन्न होने पर महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है

क्योंकि जब यह समस्या होती है तब महिलाओं की योनि में रिसाव, खुजली, जलन, दर्द, सूजन व घाव आदि की समस्या उत्पन्न होने लगती है जिससे महिलाओं को उठने बैठने चलने फिरने और काम करने में परेशानियां होती है यह एक संक्रामक रोग है

जो कि छोटे बैक्टीरिया की वजह से उत्पन्न होता है जिससे महिलाओं की योनि में अजीब तरह की गंध आने लगती है यह रोग कई प्रकार का होता है जिनके अलग-अलग कारण व अलग-अलग लक्षण होते हैं

जब भी महिलाओं को यह रोग होता है तब बहुत सारी महिलाएं अपनी इस समस्या को खुलकर नहीं बता पाती जिससे धीरे-धीरे यह रोग बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और बाद में इस रोग के कारण महिलाओं को कई और परेशानियां होने लगती है

योनि सूजन के कारण

Causes of vaginal swelling in Hindi – वैसे तो कई बार महिलाओं की योनि में सूजन पहली बार शारीरिक संबंध बनाते समय आ जाती है जिससे महिलाओं को दर्द है खून भी आने लगता है लेकिन जब महिलाओं में यह रोग उत्पन्न होता है तब और यह अपने आप कुछ समय बाद ठीक हो जाता है लेकिन अगर महिलाओं की योनि में यह संक्रमण होता है इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं

जैसे महिलाओं की हारमोंस में बदलाव आना, मधुमेह रोग से ग्रस्त होना एस्ट्रोन का सतर नियंत्रण में न रहना, बार-बार शारीरिक संबंध बनाना, योनि में खराब संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया की संख्या बढ़ना आदि इस समस्या के मुख्य कारण होते हैं इसके अलावा भी इस समस्या के कई और कारण हो सकते हैं

योनि सूजन के लक्षण

Symptoms of vaginal inflammation in Hindi – अगर योनि सूजन के लक्षणों के बारे में बात की जाए तो महिलाओं में इस रोग के बहुत सारे लक्षण दिखाई देते हैं जैसे महिलाओं की योनि में खुजली होना, योनि में जलन होना, योनि में रिसाव होना, योनि में चुभन महसूस होना,

योनि गीली रहना, संभोग करते समय दर्द होना, उठने बैठने पर दर्द होना, महिलाओं को चलने फिरने में परेशानी होना, योनि से गंध महसूस होना, योनि का बाहर से योनि में सूजन आना, पेशाब करते समय दर्द होना, बार बार पेशाब आना, योनि के चारों तरफ खुजली आना, मासिक धर्म में परेशानी होना आदि इस समस्या के लक्षण होते हैं

बचाव

अगर किसी महिला को इस समस्या के कुछ लक्षण दिखाई देते हैं तब इस रोग से बचा भी जा सकता है इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जैसे

  • आपको योनि की बाहर की तरफ साबुन से अच्छी तरह सफाई करनी चाहिए
  • आपको ज्यादा कठोर व खुशबू वाली साबुन का उपयोग नहीं करना चाहिए
  • संभोग करते समय कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे संक्रमण से बचाव करने में मदद मिलती है
  • महिलाओं को संभोग करते समय आसान पोजीशन का इस्तेमाल करना चाहिए
  • महिलाओं को संभोग के दौरान अलग-अलग प्रकार की क्रीम आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
  • महिलाओं को शौच करने के बाद आगे और पीछे दोनों तरफ से अच्छे से सफाई करनी चाहिए
  • महिलाओं को ज्यादा कोटन व सिल्क आदि के अंडरवियर नहीं पहने चाहिए
  • आपको अलग-अलग पुरुषों से संभोग नहीं करना चाहिए
  • स्नान करने के बाद योनि को अच्छे से साफ करना चाहिए
  • आपको अपनी योनि को सूखा रखना चाहिए
  • आपको योनि में कुछ दिन दर्द रहने पर तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए
  • आपको इस समस्या के बारे में छुपाना नहीं चाहिए
  • अगर आपको यह समस्या होती है तब आपको ज्यादा तंग कपड़े नहीं पहनने चाहिए
  • आपको गीले कपड़े नहीं पहने चाहिए
  • अगर आपके मासिक धर्म में दिक्कत आती है तब आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए
  • आपको अपनी योनि में गरम पानी नहीं डालना चाहिए
  • आपको अपनी योनि के अंदर साबुन और क्रीम आदि नहीं लगानी चाहिए
  • आपको नहाते समय बाथटब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

उपचार

अगर किसी महिला की योनि में सूजन या इंफेक्शन हो जाता है तब कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके भी इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है जैसे

  • आपको ठंडे कपड़े से सिकाई करनी चाहिए इससे आपकी योनि की जलन में राहत मिलती है इसके लिए आपको एक बर्फ के टुकड़े को कपड़े में बांधकर सिकाई करनी चाहिए
  • आपको लहसुन का इलाका आपको लहसुन की तेल की 3-4 बूंदें विटामिन ई और नारियल के तेल के साथ मिलाकर दिन में दो से तीन बार लगानी चाहिए
  • आपको अपने भोजन में ज्यादा से ज्यादा लहसुन का सेवन करना चाहिए
  • आपको दो चम्मच सेब के सिरके को एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर अपनी योनि को दिन में 2-3 बार धोना चाहिए या आप दो चम्मच सेब के सिरके को शहद के साथ एक गिलास गर्म पानी में डालकर पीना चाहिए
  • आपको हर रोज सुबह खाली पेट दही का सेवन करना चाहिए
  • आपको बोरिक एसिड को खाली कैप्सूल में भरकर अपनी योनि में डालना चाहिए और सुबह गर्म पानी से अच्छे से साफ करने चाहिए

अगर फिर भी आपको यह समस्या बढ़ जाती है तब आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और टेस्ट आदि करवा कर दवाइयां लेनी चाहिए क्योंकि यह एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है इससे आपकी योनि में और भी इंफेक्शन बढ़ सकता है जिससे आपको बाद में दर्द और जलन बढ़ सकती है इसलिए इस समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए और इसको बिल्कुल भी छुपाना नहीं चाहिए

वेजिना में सूजन इन हिंदी वेजिना में सूजन मेडिसिन प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा प्राइवेट पार्ट में खुजली होने का कारण बच्चेदानी में सूजन के लक्षण वेजिना में इन्फेक्शन वेजिना में सूजन in pregnancy जननांग पर दाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button