महिलाओं की योनि में खुजली होने के कारण लक्षण बचाव व उपचार
महिलाओं की योनि में खुजली होने के कारण लक्षण बचाव व उपचार
महिलाओं की योनि में अनेक प्रकार की अलग-अलग बीमारियां उत्पन्न होती है जिससे महिलाओं को बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी होती है जिनके ऊपर महिलाएं इतना ज्यादा ध्यान नहीं देती लेकिन आगे चलकर यही बीमारियां दूसरी बड़ी बीमारियों का कारण बन जाती है.
तो इस ब्लॉग में हम ऐसी ही एक बीमारी के बारे में बात करने वाले हैं इस ब्लॉग में हम आपको महिलाओं की योनि में खुजली होने के कारण, लक्षण, बचाव व उपचार आदि के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं.
योनि खुजली
जिस तरह से हमारे शरीर के दूसरे भागों पर खुजली होती है उसी तरह से महिलाओं की योनि में खुजली होना भी एक आम समस्या होती है इसमें इतने घबराने वाली बात नहीं होती लेकिन कई महिलाओं की योनि में खुजली लंबे समय तक रह जाती है और यह खुजली इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि महिलाएं इससे बिल्कुल परेशान हो जाती है तब इस खुजली को सामान्य खुजली बिल्कुल भी नहीं कहा जाता है क्योंकि महिलाओं की योनि में इस तरह की खुजली होने के पीछे कई दूसरी बीमारियों के संकेत होते हैं ज्यादातर महिलाओं की योनि में लंबे समय तक चलने वाली खुजली योनि संक्रमण के कारण होती है
अगर किसी महिला की योनि में संक्रमण हो जाता है तब उसको बार-बार योनि की खुजली होती है और इस समस्या के चलते कई बार महिलाओं को शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है क्योंकि कई बार महिला की योनि में खुजली ऐसी जगह पर आने लगती है जहां पर खुजली करना संभव नहीं होता अगर किसी महिला की योनि में 1 सप्ताह से ज्यादा खुजली हो जाती है तब उस महिला को इस समस्या का जल्द से जल्द उपचार करवाना चाहिए क्योंकि जल्दी उपचार न करवाने से यह खुजली आपकी योनि के आसपास के दूसरे भागों को भी प्रभावित कर सकती है
कारण
अगर महिलाओं की योनि में होने वाली खुजली किस कारणों के बारे में बात की जाए तो इस समस्या के उत्पन्न होने के पीछे कई प्रकार के अलग-अलग कारणों का हाथ होता है इनमें से कुछ मुख्य कारण होते हैं जैसे महिलाओं के हार्मोन के स्तर में बदलाव आना, महिला के हार्मोनल में असंतुलन होना, महिला में यीस्ट संक्रमण होना, महिला को बवासीर होना, महिला में यौन संचारित रोग जैसे गोनोरिया, सुजाक होना, महिला क योनि में गांठ होना, महिला को त्वचा एलर्जी होना, महिला की योनि से बाल हटाना, महिला को दूसरे संक्रामक रोग होनारजोनिवृत्ति काल, मूत्र संस्थान से सम्बन्धित रोग, मधुमेह (डायबिटीज) रोग होना मनोवैज्ञानिक कारण, प्रजननांगों की अस्वच्छता रहना
चयापचय (मेटाबोलिजम), सामान्य स्वास्थ्य में गिरावट आना, गर्भ निरोधक गोलियों का प्रयोग करना, कामला रोग (जाण्डिस), सूत्र कृमि, या विदार (Fissure) आदि रोग होना महिला में विटामिन ए, डी, विटामिन बी-2 की कमी होना
महिला का असुरक्षित संभोग करना, महिला का ज्यादा हस्तमैथुन करना, महिला की योनि में संक्रमण होना, महिला की योनि के ऊपर चोट लगना, महिला की योनि में घाव होना, महिला के मासिक धर्म में रुकावट व गड़बड़ी आना आदि इस समस्या के मुख्य कारण होते हैं इसके अलावा भी महिलाओं की योनि में खुजली होने के पीछे कई अलग-अलग प्रकार के संक्रामक रोगों का हाथ हो सकता है
लक्षण
अगर महिलाओं की योनि में खुजली होने के लक्षणों के बारे में बात की जाए तो इस समस्या के उत्पन्न होने पर महिला की योनि में कई अलग-अलग प्रकार के लक्षण दिखाई देने लगते हैं जैसे महिला की योनि में खुजली होना, महिला के योनि की बाहरी स्थान पर खुजली होना, महिला की योनि को खुजाने से एक जगह पर घाव होना, महिला की योनि खुजाने से त्वचा लाल व मोटी होना, महिला की योनि की त्वचा उपर से छील जाना, महिला की योनि में दर्द होना, महिला को संक्रामक रोग होने पर संभोग के दौरान तेज दर्द होना, महिला की योनि में जलन होना, महिला को पेशाब करते समय तेज दर्द व जलन होना, महिला की योनि के ऊपर सूजन आना, महिला की योनि में सूखापन आना, महिला की योनि से सफेद या हरे रंग का स्त्राव होना आदि इस समस्या के मुख्य लक्षण होते हैं इसके अलावा इस समस्या में इतने ज्यादा लक्षण दिखाई नहीं देते
बचाव
अगर किसी महिला की योनि में बार-बार खुजली हो रही है तब उस महिला को इस समस्या से बचाव के लिए कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो कि उसके लिए फायदेमंद हो सकती है जैसे
- महिला को कभी भी ज्यादा टाइट अंडरवियर नहीं पहननी चाहिए
- महिला को गीले कपड़े नहीं पहनने चाहिए
- महिला को अपने यौन अंगों की साफ सफाई रखनी चाहिए
- महिला को असुरक्षित संभोग करने से बचना चाहिए
- आपको किसी भी प्रकार की गर्भनिरोधक दवाइयों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
- आपको कभी भी गंदे हाथों से हस्तमैथुन नहीं करना चाहिए
- आपको धूम्रपान व नशीली वस्तुओं के सेवन से बचना चाहिए
- आपको ज्यादा मानसिक तनाव नहीं रखना चाहिए
- आपको ज्यादा मिर्च मसालेदार व तले हुए भोजन का सेवन बिल्कुल कम कर देना चाहिए
- आपको इस समस्या से बचने के लिए कुछ दिन के लिए संभोग करना बंद कर देना चाहिए
- आपको अपनी योनि में साबुन व शैंपू आदि नहीं लगानी चाहिए
- आपको अपनी योनि के आसपास नमी नहीं रखनी चाहिए
उपचार
अगर किसी महिला की योनि में खुजली हो रही है तब वह महिला कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं जैसे
- महिला को सेब के सिरके को आधा कप पानी में डालकर नहाना चाहिए यह आप की खुजली को शांत करने में मदद करता है
- महिला को ट्री ट्रीऑयल की 2-3 बूंदे अपनी योनि के बाहर लगानी चाहिए यह आपके योनि के संक्रमण को कम करने में मदद करता है
- आपको नारियल के तेल की कुछ बूंदे अपनी योनि की त्वचा के ऊपर लगानी चाहिए क्योंकि नारियल का तेल किसी भी प्रकार की एलर्जी के लिए बहुत फायदेमंद होता है
- महिला को नहाते समय पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर नहाना चाहिए यह भी आपकी योनि की खुजली व जलन को कम करने में मदद करता है
- महिला को एलोवेरा जेल की कुछ अपनी योनि के बाहर लगानी चाहिए यह भी आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है
लेकिन फिर भी अगर किसी महिला को अब उसकी योनि खुजली से राहत नहीं मिल रही है तब उस महिला को किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपने शरीर के टेस्ट आदि करवाकर अच्छी दवाइयां लेनी चाहिए क्योंकि यह समस्या आपके शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकती है.