बिच्छू के काटने के कारण लक्षण बचाव के उपचार
हमारी धरती के ऊपर अनेक प्रकार के जीव जंतु में कीटाणु पाए जाते हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसे कीटाणु होते हैं जो कि बहुत जहरीले होते हैं और अगर यह किसी को एक बार काट लेते हैं तो रोगी को बहुत सारी परेशानियां व तेज दर्द का सामना करना पड़ता है इससे पिछले ब्लॉग में हमने आपको मधुमक्खी के डंक मारने के बारे में बताया था लेकिन इस ब्लॉग में हम बात करेंगे बिच्छू के डंक मारने के बारे में क्योंकि बिच्छू भी एक ऐसा ही खतरनाक जीव है जो कि बहुत जहरीला होता है इस ब्लॉग में हम आपको बिच्छू के डंक मारने के कारण लक्षण बचाव व उपचार के बारे में विस्तार से बताएंगे.
बिच्छू का डंक मारना
वैसे तो बिच्छू दुनिया में हर जगह पर मिलते हैं और कुछ बिच्छू साधारण बिच्छू होते हैं जो कि इतने जहरीले नहीं होते उनके काटने पर रोगी को 2 से 3 दिन तक ही परेशानी रहती है और फिर अपने आप रोगी का दर्द व बिच्छू के काटने से होने वाली परेशानियां कम होने लगती है लेकिन धरती के कुछ हिस्सों पर ऐसे खतरनाक और जहरीले बिच्छू भी है जिनके काटने पर रोगी की मौत भी हो सकती है वैसे भारत में सामान्य बिच्छू ही पाए जाते हैं जो कि इतने खतरनाक नहीं होते जब कोई बिच्छू डंक मारता है तो रोगी की त्वचा के ऊपर जख्म या घाव नजर आता है जिस में सूजन लाली व दर्द होता है और बिच्छू के काटने पर अचानक इतना तेज दर्द होता है कि रोगी उसको सहन भी नहीं कर पाता
दुनिया भर में लगभग 1500 प्रकार की प्रजातियों की बिच्छू पाए जाते हैं लेकिन लेकिन इनमें से कुछ ही बिच्छू खतरनाक प्रजाति के होते हैं जिनके काटने से रोगी की मौत होती है बाकी ज्यादातर बिच्छू के काटने से रोगी को एलर्जी व दर्द का ही सामना करना पड़ता है
कारण
अगर बिच्छू के काटने के कारणों के बारे में बात की जाए तो इस समस्या के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं लेकिन ज्यादातर बिच्छू हमारी किसी गलती के कारण की काटते हैं क्योंकि कई बार हम किसी ऐसी जगह पर काम कर रहे होते हैं जहां पर गंदगी होती है या कूड़ा करकट पडा होता है उनमें बिच्छू होते हैं हमारी किसी गलत हमारे गलती से बिच्छू के हाथ लगने, पैर लगने या शरीर का कोई भाग लग जाने पर बिच्छू तेजी से डंक मार देते हैं कई बार हम बिच्छू को मारने की कोशिश करते हैं इसलिए बिच्छू डंक मारता है या कई बार हम किसी लकड़ी या किसी अन्य चीज से बिच्छू के साथ छेड़छाड़ करते हैं जिससे बिच्छू अपने बचाव के लिए डंक मारता है और इसके अलावा बिच्छू के काटने के कई अलग-अलग कारण होते हैं लेकिन खुद आपको जानबूझकर नहीं काटते अपने बचाव के लिए ही काटते हैं
लक्षण
अगर किसी इंसान को बिच्छू डंक मार देता है तब रोगी में इसके कई अलग-अलग लक्षण भी दिखाई देते हैं जैसे रोगी को खाने पीने व निगलने में दिक्कत होना, रोगी की त्वचा के ऊपर जलन, सूजन, सुन्न झुनझुनाहट होना रोगी के काटे हुए स्थान पर लाली आना, रोगी की त्वचा के ऊपर दाग,खुजली होना, रोगी को थकान कमजोरी व बेचैनी होना, रोगी को सांस लेने में कठिनाई होना,रोगी को घुटन चक्कर आना रोगी की मांसपेशियों में ऐंठन होना रोगी की जीभ में सूजन आना रोगी को दस्त व पेट दर्द होना रोगी की दिल की धड़कन कम या ज्यादा होना रोगी के मुंह में लार अधिक बन्ना, रोगी को पेशाब करते समय परेशानी होना, रोगी को देखने में परेशानी होना, इसके अलावा भी बिच्छू के काटने पर रोगी में बहुत सारे अलग-अलग लक्षण दिखाई देते हैं
बचाव
अगर किसी इंसान को बिच्छू डंक मार देता है तब रोगी को इससे बहुत सारी परेशानियां होती है लेकिन परेशानियों और दर्द से बचने के लिए रोगी को कई ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो कि उसके लिए फायदेमंद हो सकती है इसके अलावा रोगी को बिच्छू के डंक मारने से भी बचने की कोशिश करनी चाहिए
- रोगी को बिच्छू के काटने पर गाय के घी में नमक को गर्म करके लगाना चाहिए इससे रोगी को दर्द में राहत मिलती है
- रोगी को बिच्छू के डंक मारे गए स्थान को एंटीसेप्टिक साबुन से अच्छी तरह साफ करना चाहिए
- रोगी को डंक मारने पर एस्प्रिन और अन्य रोगी को बिच्छू के काटने पर दर्द सूजन और अन्य समस्याओं से बचने के लिए तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए
- रोगी को बिच्छू के डंक मारे गए स्थान से ऊपर पट्टी बांधनी चाहिए जिससे रोगी की पूरे शरीर में बिच्छू का जहर पहले
- रोगी के डंक के स्थान पर जमालगोटा को लगाना चाहिए
- बिच्छू के काटे गए स्थान के ऊपर रोगी को चुना और सेंधा नमक लगाना चाहिए
- काटे गए स्थान के ऊपर प्याज के रस को लगाना चाहिए इससे आपकी दर्द व सूजन में राहत मिलती है
- अगर आपको बिच्छू डंक मार देता है तब आपको उसके ऊपर मूली और नमक मिलाकर बांधना चाहिए इससे आप के दर्द को कम करने में राहत मिलती है
- आपको कि आपको सूरजमुखी के पत्ते को मसल कर सूंघना चाहिए
- रोगी को बिच्छू के डंक मारने पर प्याज और गुड़ खिलाना चाहिए
- बिच्छू के काटने पर रोगी को तुरंत सुपारी खिलानी चाहिए
- आपको कभी भी बिच्छू के काटने पर घाव को चूस कर जहर निकालने की कोशिश नहीं करनी चाहिए
- आपको बेवजह किसी भी बिच्छू के साथ छेड़खानी नहीं करनी चाहिए
- आपको अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखनी चाहिए क्योंकि ज्यादातर गंदगी वाली जगह पर ही बिच्छू पनपते हैं
- अगर बिच्छू के काटने पर रोगी को तेज दर्द हो रहा है तब रोगी को मोर पंख को चिलम में रखकर पिलाने से दर्द में राहत मिलती है
- बिच्छू के काटने पर आपको तुरंत काटे गए स्थान के ऊपर बर्फ से सिकाई करनी चाहिए
लेकिन फिर भी अगर किसी इंसान को बिच्छू काट लेता है तब उसको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए क्योंकि कई बार ज्यादा जहरीले बिच्छू होने के कारण आपके शरीर में कई अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती है
बिच्छू के काटने के कारण लक्षण बचाव के उपचार बिच्छू का डंक उतारने के घरेलू उपाय बिच्छू को घर से भगाने के उपाय बिच्छू के काटने पर क्या होता है बिच्छू काटने की अंग्रेजी दवा injection बिच्छू के लक्षण बिच्छू को मारने से क्या होता है घर में बिच्छू निकलने से क्या होता है बिच्छू का मंत्र हिंदी