बच्चे के दांत निकलते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
जन्म के कुछ समय बाद हमारे बच्चे में कुछ बदलाव आने लगते हैं लेकिन कई बार इन बदलाव के कारण हमारे बच्चे को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इससे बच्चा बिल्कुल कमजोर हो जाता है तो ऐसी ही एक समस्या दांत निकलना भी है जो कि लगभग सभी बच्चों को जन्म के 6 महीने के बाद निकलने लगते हैं लेकिन कुछ बच्चों में दांत निकलने की प्रक्रिया बहुत कठोर होती है
जिससे कई बार बच्चे को बुखार, दर्द, कब्ज जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है तो इस ब्लॉग में हम इसी समस्या के बारे में विस्तार से जानेंगे इस ब्लॉग में इस समस्या को कम करने के कारण लक्षण बचाव व उपचार आदि के बारे में बताएंगे
दांत निकलना Teething
बच्चों में दांत निकलना एक आम प्रक्रिया होती है इस प्रक्रिया से सभी बच्चों को गुजरना पड़ता है जब भी कोई बच्चा 6 महीने का हो जाता है उसके बाद उसके दूध के दांत निकलने लगते हैं हालांकि यह दांत 5 वर्ष की आयु के बाद टूटने लगते हैं
और फिर नए दांत आते हैं लेकिन जब बच्चे को दूध के दांत निकलते हैं तब बच्चे को बहुत सारी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है क्योंकि कई बच्चों में दांत निकलने की प्रक्रिया बहुत कठोर होती है
और अगर कोई बच्चा मां का दूध पीता है तब उसको आसानी से दूध के दांत निकलने निकल जाते हैं लेकिन अगर किसी बच्चे को किसी कारण से माता का दूध नहीं मिल पाता और वह बोतल से दूध पीता है तब उसके दांत निकलने की प्रक्रिया बहुत कठिन होती है और यह रोग इतना और कई बार यह समस्या इतनी ज्यादा कठोर हो जाती है कि इससे बच्चे को बुखार, दर्द व कब्ज़ आदि की समस्या उत्पन्न हो जाती है
कारण
अगर किसी बच्चे में अगर किसी बच्चे के दांत निकलने की कठोर प्रक्रिया के कारणों के बारे में बात की जाए तो इस समस्या का सबसे बड़ा और उसका सबसे मुख्य कारण तो बच्चे का बोतल से दूध पीना ही होता है लेकिन इसके अलावा भी इसके कई और कारण हो सकते हैं
बच्चे की सही से देखभाल न कर पाना बच्चे के मुंह में चोट लगना बच्चे का लंबे समय तक दांत निकलना आदि लेकिन किसी बच्चे के दूध के दांत कठोर निकलना इसके ज्यादा कारण नहीं होते हैं क्योंकि यह एक सामान्य प्रक्रिया होती है जिसमें कई बच्चों को आसानी से दांत निकल जाते हैं और कई बच्चों में कठोरता से दांत निकलते हैं
लक्षण
जब किसी बच्चे के दांत कठोरता से निकलते हैं तब बच्चे में बहुत सारे लक्षण दिखाई देते हैं जैसे बच्चे का दिन भर रोते रहना, बच्चे का बार बार चिल्लाना, बच्चे को बुखार होना, बच्चे के मसूड़ों में खुजली, सूजन व दर्द होना, बच्चे को दस्त लगना बच्चे को कब्ज़ होना, बच्चे के सिर में दर्द रहना,
बच्चे के कान में आंखों में दर्द होना, बच्चे के मसूड़े सख्त होना, बच्चे का चिड़चिड़ा होना, बच्चे का बार बार किसी चीज का मुंह में लेने की कोशिश करना, बच्चे को पेट दर्द होना, बच्चे के शरीर में बेचैनी रहना,बच्चों के शरीर में कमजोरी आना, बच्चे का उल्टी करना, बच्चे का मिट्टी खाना, बच्चे का बार-बार सिर पटकना, आदि इस समस्या के लक्षण होते हैं
बचाव
अगर आपके परिवार में भी छोटा बच्चा है और आप उसको इस समस्या से बचाना चाहते हैं तब आपको कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जोकि बच्चे में कठोर दांत निकलने का कारण बनती है जैसे
- आपको अपने बच्चे को कुरकुरे चिप्स व तले भुने हुए भोजन से दूर रखना चाहिए
- आपको अपने बच्चे को बोतल में दूध कम से कम पिलाने की कोशिश करनी चाहिए
- आपको अपने बच्चे को अधिक फैट वाले खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करवाना चाहिए
- आपको अपने बच्चे को बिस्किट केक चॉकलेट टॉफी आदि नहीं खिलानी चाहिए
- आपको अपने बच्चे के मसूड़ों में सूजन दिखाई देते ही डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए
- आपको इस समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि जितना देर से आपके बच्चे के दांत निकलते हैं यह प्रक्रिया उतनी ही कठोर होती है
- आपको अपने बच्चे को चम्मच तार खिलौने आदि नहीं देनी चाहिए क्योंकि दांत निकलते समय बच्चे को मसूड़ों में खुजली होती है जिससे वह इन चीजों को अपने मुंह में ले सकता है
- आपको अपने बच्चे को दांत निकलते समय डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जरूर ले जाना चाहिए
- आपको अपने बच्चे को मिट्टी नहीं खाने देनी चाहिए क्योंकि इससे बच्चे के दांत निकलते समय मसूड़ों में संक्रमण होने का खतरा रहता है
घरेलू उपचार
अगर आप अपने बच्चे को इस कठोर प्रक्रिया से बचाना चाहते हैं तब आप कुछ घरेलू तौर तरीकों को अपनाकर अपने बच्चे के दांत निकलने में मदद कर सकते हैं और आप उसको इस समस्या से बचा सकते हैं जैसे
- आपको अपने बच्चे को दांत निकलते समय बुखार होने पर केला उबला हुआ सेब संतरे का जूस और खिचड़ी दलिया आदि खिलाना चाहिए
- आपको अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा कैल्शियम विटामिन मिनरल्स और प्रोटीन युक्त चीजों का सेवन करवाना चाहिए
- आपको अपने बच्चे को विटामिंस और विटामिन D3 देना चाहिए
- आपको अपने बच्चे के लंबे समय तक दांत निकलने पर कैल्शियम सिरप देनी चाहिए
- आपको अपने बच्चे को ओ.आर.एस का घोल बनाकर पिलाना चाहिए
- आपको अपने बच्चे को नरम फल जैसे अकेला पका हुआ अमरुद चीकू आदि खिलाने चाहिए
- बुखार होने पर आपको अपने बच्चे के माथे पर ठंडे पानी में भिगो ही हुई पट्टी बांधनी चाहिए
- आपको अपने बच्चे को थोड़ी थोड़ी देर में पानी पिलाते रहना चाहिए क्योंकि कई बार दस्त लगने से बच्चे के शरीर में पानी की कमी हो जाती है
- आपको अपने बच्चे को एक गाजर का टुकड़ा देना चाहिए जिससे आपका बच्चा इसको बार-बार मुंह में लेता रहे
- आपको अपने बच्चे के मसूड़ों के दर्द को शांत करने के लिए साबुन से हाथ धो कर एक मुलायम कपड़े के साथ हल्के हल्के रगड़ना चाहिए
- आपको अपने बच्चे को हरी सब्जियों का सेवन करवाना चाहिए
- आपको अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा उबली हुई चीजों का ही सेवन करवाना चाहिए
- आपको अपने बच्चे को दलिया और दूध मिलाकर खिलाना चाहिए
लेकिन फिर भी अगर आपके बच्चे के दांत निकलते समय आपके बच्चे में बुखार दस्त कब वह सिरदर्द आदि की समस्या दिखाई देती है तब आपको तुरंत अपने बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए क्योंकि यह एक बहुत कठोर प्रक्रिया होती है इससे आपके बच्चे में और परेशानी हो सकती है
बच्चों के दांत जल्दी कैसे निकाले बच्चों के दांत निकलते समय कौन सी दवा लेनी चाहिए दांत के पीछे नए दांत का निकलना बच्चे के दांत निकलने के लक्षण बच्चों के मसूड़े फूलना दांत के टोटके बच्चों के दांत निकलने की होम्योपैथिक दवा ka name ऊपर के दांत निकलना