दाढ़ी के बाल सफेद होने के कारण लक्षण और किस की होम्योपैथिक दवा

दाढ़ी के बाल सफेद होने के कारण, लक्षण और किस की होम्योपैथिक दवा , Causes of graying of beard hair: symptoms and homeopathic medicine.

बाल हमारी सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं इसी वजह से आजकल के युवा अपनी अपने बालों के ऊपर है काफी पैसे भी खर्च करते हैं और अलग-अलग हेयर डिजाइन बनवाते हैं लेकिन कई बार यही बाल हमारे लिए सरदर्द बन जाता है क्योंकि हमारे बाल अपने आप सफ़ेद होने लगते हैं

अगर हमारे सिर के बाल सफेद होते हैं तब हम उनको नियंत्रण में कर लेते हैं और उनके ऊपर कलर वगैरा करवा लेते हैं लेकिन कई बार हमारी दाढ़ी के बाल भी कम एज में ही सफेद होने लगते हैं और इसकी वजह से हमें काफी परेशानी भी आती हैं तो आज इस ब्लॉग में हम आपको दाढ़ी के बाल सफेद होने के कारण लक्षण और इसके होम्योपैथिक उपचार के बारे में बताने वाले हैं

दाढ़ी के सफेद बाल क्या होती है What is white hair in beard? in Hindi

सफेद बाल होने की समस्या से आजकल लगभग हर दूसरा इंसान परेशान है क्योंकि आजकल का खानपान बिल्कुल बदल चुका है और हम ज्यादातर मिलावटी चीजों का सेवन करते हैं जिसकी वजह से हमारे बाल सफेद होने लगते हैं लेकिन कई बार हमारी दाढ़ी के बाल भी कम आयु में ही सफेद जिसकी वजह से हमारा आकर्षण कम होता है और सफेद बाल देखने में अजीब लगने लगते हैं

और हम अपने सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए न जाने कितने अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट और दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी हमें उनसे छुटकारा नहीं मिलता

अगर आपको भी दाढ़ी के सफेद बालों की समस्या है तब आप इस समस्या को होम्योपैथिक दवाओं के जरिए ठीक कर सकते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आपकी आयु 40, 50 साल हो गई है और फिर आप अपनी दाढ़ी के बालों को ब्लैक करना चाहते हैं

अगर आपकी आयु 20 वर्ष या 25 वर्ष के आसपास है तभी आपको इन दवाइयों का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि उम्र के बढ़ने के साथ-साथ हमारे शरीर के बाल सफेद अपने आप होने लगते हैं

दाढ़ी के बाल सफेद होने के कारण Causes of beard hair turning white

वैसे तो जब भी हमारी बात दाढ़ी के बाल सफेद होते हैं उससे काफी समय पहले हमारे सिर के बाल सफेद होने लगते हैं और जब भी हमारी दाढ़ी के बाल सफेद होते हैं तब हमारे शरीर में वही कारण पाए जाते हैं जिनकी वजह से हमारे सिर के बाल सफेद होते हैं यानी सिर और दाढ़ी के बाल एक साथी सफेद होने लगते हैं

  • रोगी का ज्यादा एलोपैथिक दवाओं का सेवन करना
  • रोगी का ज्यादा अलग-अलग प्रकार के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना
  • रोगी का अपनी त्वचा के ऊपर अलग-अलग प्रकार के केमिकल युक्त कॉस्मेटिक प्रोडक्ट लगाना
  • रोगी का ज्यादा बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन करना
  • रोगी का कुपोषण का शिकार होना
  • रोगी को सही मात्रा में पोषक तत्वों न मिलना
  • रोगी के शरीर में किसी अन्य बीमारी का होना
  • रोगी को कैंसर जैसी घातक बीमारी लगना
  • रोगी के शरीर के ऊपर किसी प्रकार का साइड इफेक्ट होना
  • रोगी का ज्यादा मिलावटी खाद्य पदार्थों का सेवन करना
  • रोगी का ज्यादा फास्ट फूड का सेवन करना
  • रोगी का ज्यादा मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना
  • रोगी को तथा से संबंधित किसी प्रकार का संक्रमण होना रोगी के हार्मोन में बदलाव आना
  • रोगी को वंशानुगत यह समस्या होना

इसके अलावा भी इस समस्या के उत्पन्न होने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं

दाढ़ी में सफेद बालों के लक्षण Symptoms of white hair in beard in Hindi

जब भी हमें सफेद दाढ़ी के बालों की समस्या उत्पन्न होती है तब उससे पहले हमारे सिर में सफेद बाल होने लगते हैं इसके अलावा भी कुछ ऐसी और लक्षण होते हैं जिससे हम इस समस्या को आसानी से पहचान सकते हैं

  • कम आयु में सिर के सफेद बाल होना
  • धीरे-धीरे सफेद बालों का क्षेत्र बढ़ना
  • कुछ समय बाद पूरे सिर के बाल सफेद दिखाई देना
  • दाढ़ी में हल्के भूरे रंग के बाल दिखाई देना
  • कुछ समय भूरे रंग के बाल सफेद रंग में बदल जाना
  • शुरुआत में दाढ़ी के बाल आधे काले आधे सफेद होना
  • कुछ समय बाद पूरा बाल सफेद हो जाना
  • कुछ और समय निकल जाने के बाद में दाढ़ी में आधे से ज्यादा बाल सफेद होना
  • धीरे-धीरे पूरी दाढ़ी के बाल सफेद होना
  • ज्यादा समय निकल जाने के बाद में पूरे शरीर के बाल सफेद होना
  • सफेद बालों की वजह से रोगी को परेशानी चिंता व तनाव रहना
  • रोगी को बेचैनी घबराहट में घुटन होना
  • रोगी की दाढ़ी में बार-बार खुजली होना

इसके अलावा भी जब किसी इंसान को दाढ़ी के सफेद बाल होने की समस्या उत्पन्न होती है तब काफी सारे और लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं लेकिन यह कुछ आम और साधारण सी ही लक्षण होते हैं

दाढ़ी के सफेद बालों की होम्योपैथिक दवा Homeopathic medicine for gray hair in beard in Hindi

अगर आपके दाढ़ी के बालों में हल्के बाल सफेद होने लगे हैं तब आप समस्या को नियंत्रण में कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल करना होता है नियमित रूप से इन दवाओं का इस्तेमाल करने पर यह आपको सफेद बालों की समस्या से दिला देती है

  1. लाइकोपोडियम (lycopodium)

लाइकोपोडियम (lycopodium) में एक ऐसी होम्योपैथिक दवा है जो कि काफी सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है इसी तरह से अगर आपको शुरुआती समय में ही दाढ़ी के बाल सफेद होने की समस्या उत्पन्न हो रही है या आपको माथे पर झुर्रियां, तनाव जैसी समस्या है तब आप इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं

2. फास्फोरिक एसिड (phosphoric acid)

काफी सारे लोगों को ज्यादा काम का बोझ होने की वजह से तनाव की समस्या रहने लगती है जिसकी वजह से आपको सफेद बालों का सामना करना पड़ता है ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आप होम्योपैथिक दवा फास्फोरिक एसिड (phosphoric acid) का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको मानसिक तनाव कम करने में मदद करती है जिससे आपको सफेद बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है

3. साइलीशिया (silicia)

अगर आप को कम आयु में ही सफेद बालों की समस्या उत्पन्न होने लगी है या आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं तब आप होम्योपैथिक दवा साइलीशिया (silicia) का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको सफेद बालों की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है और इससे आपके बालों का झड़ना भी बंद हो जाता है इस दवाई को आप को नियमित रूप से कुछ समय तक इस्तेमाल करना होता है

4.आर्सेनिकम एल्बम (arsenicum album)

आर्सेनिक एल्बम होम्योपैथिक की एक रामबाण दवा है जो कि काफी सारी परेशानियों को ठीक करने का काम करती है इसी तरह से अगर आपको ज्यादा तनाव चिंता सिरदर्द और अलग-अलग प्रकार की दुखद भावनाएं उत्पन्न हो रही है तब आपको इस दवाई का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवाई आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाती है जिसकी वजह से आपको सफेद बालों की समस्या से भी राहत मिलती है

5. कैलियम आयोडेटम (Kalium Iodatum)

अगर आपको सिर दर्द, सिर के बाल झड़ना, बालों का सफेद होना, दाढ़ी के बाल सफेद होना, दाढ़ी के बालों में खुजली आना, बालों में डैंड्रफ होना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है तब आप होम्योपैथिक दवा कैलियम आयोडेटम (Kalium Iodatum) का इस्तेमाल कर सकते हैं यह दवा आपको इन सभी समस्याओं से जड़ से छुटकारा दिलाने में मदद करती है

इसके अलावा भी काफी सारी ऐसी और होम्योपैथिक दवाएं आती है जो कि आपको दाढ़ी के सफेद बालों की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है लेकिन इनमें से किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई दाढ़ी के सफेद बालों के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है और आप ऐसी और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top