Health

गंजेपन के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा

गंजेपन के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा

आज के समय में तेजी से बदलते हुए खानपान और मौसम के कारण हमें काफी सारी ऐसी परेशानियां होने लगी है जो कि पहले के समय में इतनी ज्यादा नहीं होती थी इन्हीं सभी परेशानियों में बाल झड़ना भी एक ऐसी ही परेशानी है

जिससे आज के समय में हर छोटे से लेकर बड़ा इंसान परेशान है और बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनकी आयु 15 से 20 वर्ष के बीच में होती है और उनके सिर के बाल झड़ने लगते हैं तो इस ब्लॉग में हम आपको बाल झड़ने के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में बताने वाले हैं

बाल झड़ना क्या होता है  What is baldness in Hindi

बाल हमारी सुंदरता को बढ़ाने में मदद करते है अगर किसी इंसान के सिर पर बाल नहीं है या उसके सिर के बाल झड़ने के कारण कम हो गए हैं तो इंसान देखने में थोड़ा अजीब लगता है और इसी की वजह से बहुत सारे लोग परेशान भी रहते हैं बाल झड़ना कोई आम समस्या नहीं होती बल्कि इसके पीछे कई अलग-अलग कारण होते हैं

यह समस्या हमारे शरीर में कई अलग-अलग प्रकार की चीजों की कमी के कारण उत्पन्न होती है अगर आपके सिर पर एक बार बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं तो यह बाल वापस आना बहुत कठिन होता है इसलिए अगर आपके सिर के बाल झड़ रहे हैं तब आपको इस समस्या का तुरंत उपचार करना चाहिए

क्योंकि एक बार बाल झड़ना शुरू होने पर कब आपके सिर में गंजापन आ जाएगा इसके बारे में आपको पता भी नहीं चलता इस आधुनिक समय में बहुत सारे लोग बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए काफी सारे पैसे खर्च करते हैं और बहुत सारी अलग-अलग दवाइयों का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर लोगों को निराश होना पड़ता है

क्योंकि ज्यादातर लोग अंग्रेजी दवाओं का ही इस्तेमाल करते हैं जिनकी अंदर अलग-अलग प्रकार के केमिकल होते हैं और इन दवाइयों का गलत साइड इफेक्ट होने लगता है इसलिए आप बाल झड़ने की समस्या को रोकने के लिए होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं बहुत सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाई आती है जो कि आपके बाल झड़ने की समस्या को रोक सकती है

बाल झड़ने के कारण Causes of baldness in Hindi

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया बाल झड़ना कोई आम समस्या नहीं होती इसके पीछे काफी सारे अलग-अलग कारण होते हैं क्योंकि कई बार हमारे शरीर में कई ऐसी चीजों की कमी हो जाती है जिनकी वजह से हमें बाल झड़ना, बाल पतला होना, बाल टूटने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है

  • शरीर के रोगी के हार्मोन में बदलाव आना
  • रोगी के शरीर में आयरन व प्रोटीन की कमी होना
  • रोगी के शरीर का वजन अचानक से कम होना
  • रोगी के शरीर में विटामिन ए की मात्रा बढ़ना
  • रोगी के बालों में संक्रमण होना
  • रोगी का ज्यादा गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करना
  • रोगी को किसी दवाई का साइड इफेक्ट होना
  • महिलाओं में गर्भावस्था या डिलीवरी होना
  • रोगी का कीमोथेरेपी करवाना
  • रोगी का अलग-अलग प्रकार के हेयर सप्लीमेंट का इस्तेमाल करना
  • रोगी के सिर के बाल कठोर होना
  • रोगी को थायराइड की समस्या होना
  • रोगी के डाइट में बदलाव आना
  • लंबे समय तक बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू जैसी चीजों का सेवन करना
  • ज्यादा मिर्च मसालेदार व तली हुए भोजन का सेवन करना
  • रोगी को एनीमिया जैसी बीमारी होना
  • रोगी का एनाबॉलिक स्टेरॉयड गोली का सेवन करना
  • रोगी का ज्यादा सेक्स सप्लीमेंट का इस्तेमाल करना
  • रोगी की दैनिक दिनचर्या में बदलाव आना
  • रोगी का मानसिक तनाव में रहना

इसके अलावा भी काफी सारे और ऐसे अलग-अलग कारण होते हैं जो कि सिर के बाल झड़ने का कारण बनते हैं

बाल झड़ने के लक्षण Symptoms of baldness in Hindi

वैसे तो जब भी किसी इंसान को बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न होती है तब इसका सबसे बड़ा लक्षण रोगी के सिर के बाल अचानक से झड़ना शुरू हो जाते हैं शुरू में यह बाल धीरे-धीरे झड़ते हैं लेकिन बाद में 1 दिन में काफी मात्रा में बाल झड़ने लगते हैं इनके अलावा भी काफी सारे और अलग-अलग लक्षण होते हैं

  • शुरुआती समय में रोगी को कंघी करते समय एक बार में चार पांच बार निकलना
  • कुछ समय बाद बालों में कंघी करने पर बालों की संख्या बढ़ना
  • धीरे-धीरे बाल रोगी के हाथ मारने पर हाथों में आना
  • कुछ समय बाद बाल आपके बिस्तर कपड़े और तकिये पर बाल दिखाई देना
  • लंबे समय से यह समस्या रहने पर रोगी के सिर में खालीपन महसूस होना
  • ज्यादा समय निकल जाने पर रोगी के सिर में अलग-अलग जगहों पर बालों की कमी के कारण गंजापन होना

इनके अलावा आपको इस समस्या के उत्पन्न होने पर ज्यादातर आपके बालों का झड़ना ही महसूस होता है जिसमें नहाते समय भी आपके सिर के बाल निकलने लगते हैं

बालों को रोकने की होम्योपैथिक दवा Homeopathic medicine for Baldness in Hindi

अगर आपके बाल झड़ना शुरू हो गए हैं तब आपको इस समस्या की शुरुआत में ही इसका उपचार कर लेना चाहिए क्योंकि कुछ समय निकल जाने के बाद में आपके बाल काफी मात्रा में निकल जाते हैं जिनको रोकना मुश्किल होता है बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे

1.सेपिया (sepia)

बहुत सारी लोग ऐसे होते हैं जिनका रंग गोरा होता है और वह देखने में एकदम बिल्कुल फिट लगते हैं ऐसे लोगों में बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न होने पर उनको होम्योपैथिक दवा सेपिया (sepia) का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा ऐसे रोगियों के लिए काफी फायदेमंद मानी गई है.

2.फास्फोरिकम एसिडम (phosphoricum acidum)

काफी सारे लोग लंबे समय से बीमार रहते हैं जिसके कारण उनके शरीर में कमजोरी आ जाती है और जिसकी वजह से उनको बाल झड़ने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसे लोगों को होम्योपैथिक दवा फास्फोरिकम एसिडम (phosphoricum acidum) का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा कमजोर लोगों के ऊपर काफी असरदार मानी गई है.

3. सल्फर (Sulphur)

गंजेपन की समस्या में सल्फर (Sulphur) दवा भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है यह दवा उन लोगों के ऊपर ज्यादा काम करती है जो कि ज्यादा डैंड्रफ, फंगल इंफेक्शन, बालों में रूखापन और खुजली जैसी समस्याओं के कारण बाल झड़ने की दिक्कत होती है नियमित रूप से इस दवा का इस्तेमाल करने पर यह आपको जल्द ही बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा दिला देती है.

4. आर्सेनिकम एल्बम (arsenicum album)

कई लोगों में एनीमिया की वजह से बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न हो जाती है ऐसे लोगों को होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम (arsenicum album) का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा बालों में इन्फेक्शन बालों का रूखापन बालों का टूटना बालों की कमजोरी जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है.

5. मेजेरियम (mezerium)

काफी सारे लोग शांत स्वभाव के होते हैं लेकिन फिर भी उनको बालों के झड़ने से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसे लोगों को दवा मेजेरियम (mezerium) का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा बाल टूटना, बालों का कमजोर होना, बालों में डेंड्रफ होना, बालों में फंगल इन्फेक्शन होना जैसी समस्याओं को रोकने में मदद करती है.

इनके अलावा भी काफी सारी ऐसी और होम्योपैथिक दवाई आती है जो कि आपके बालों की कमजोरी पतलेपन वह बालों के गिरने की समस्या को रोकने में मदद करती है लेकिन इनमें से किसी भी प्रकार की दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई बालों के गिरने के बारे में यह समस्या आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button