Course

एनिमेशन क्या होता है एनिमेटर कैसे बने

एनिमेशन क्या होता हैं एनिमेटर कैसे बने

इस आधुनिक समय में हर रोज नई नई तकनीक सामने आ रही हैं. और उन तकनीकों के कारण हमारे काम करने और मनोरंजन के जीवन में सबसे ज्यादा बदलाव आया हैं. और उन सभी नई नई तकनीक को को बनाना इतना आसान नहीं होता हैं. बल्कि इनके पीछे कड़ी मेहनत लगती हैं.

तभी जाकर यह सभी चीजें हमारे सामने आती हैं. आपने देखा होगा कि बहुत सारे छोटे-छोटे बच्चे अलग अलग प्रकार के कार्टून देखते हैं. लेकिन उनको बनाना इतना आसान नहीं होता हैं. इनके पीछे कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं. और यह सभी काम एनिमेशन का होता हैं.

तो इस ब्लॉग़ में हम आपको एनिमेशन से संबंधित ही पूरी जानकारी देने वाले हैं. और आप एनिमेशन फील्ड में किस तरह से अपना कैरियर बना सकते हैं. इसके बारे में भी बताने वाले हैं.

एनिमेशन क्या होता है

ए0निमेशन एक प्रकार की ऐसी तकनीक हैं. जिसके जरिए अलग-अलग प्रकार की कार्टून वीडियो और मूवी आदि को बनाया जाता हैं. आप जितने भी अलग-अलग प्रकार के कार्टून नेटवर्क प्रोग्राम देखते हैं. यह सभी एनिमेशन प्रक्रिया के द्वारा ही बनाए जाते हैं.

एनिमेशन के वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले अलग-अलग प्रकार की पिक्चर्स को हाथ से ड्रॉइंग और डिजाइन किया जाता हैं. और फिर उनको अलग-अलग फ्रेम में मल्टीमीडिया गेम प्रोग्राम के तहत वीडियो में बदला जाता हैं. लेकिन किसी भी एनिमेशन वीडियो को बनाना इतना आसान नहीं होता हैं.

इसके पीछे काफी मेहनत लगती हैं. वैसे आजकल के समय में कंप्यूटर के द्वारा भी बहुत सारे अलग-अलग एनीमेशन वीडियो बनाए जाते हैं. क्योंकि बहुत सारे ऐसे एनीमेशन सॉफ्टवेयर आ चुके है.

जिनके जरिए अलग-अलग पिक्चर्स और डिजाइन ड्रॉइंग किया जाता हैं. यही वीडियो देखने में काफी अट्रैक्टिव और मजेदार भी लगते हैं. इ इसीलिए छोटे बच्चे ज्यादातर कार्टून प्रोग्राम देखना ही पसंद करते हैं. इसी के कारण एनिमेशन इंडस्ट्री इस समय में इतनी बड़ी बन चुकी हैं. कि इस में काफी अच्छा कैरियर बना सकते हैं.

क्योंकि इस फील्ड में आपको बहुत सारे जॉब के ऑप्शन मिल जाते हैं. जिसमें आपको काफी पैसा भी मिलता हैं. और एनिमेशन इंडस्ट्री के अंतर्गत कई अलग-अलग फिल्ड भी आते हैं. क्योंकि एनिमेशन कई अलग-अलग तरह से किया जाता हैं. आजकल बहुत सारी हॉलीवुड व बॉलीवुड फिल्मों में भी एनिमेशन किया जाता है.

क्योंकि एनिमेशन कई प्रकार का होता हैं. जिसमें Traditional (Cel) animation (Cel animation या hand-drawn animation), Stop-motion animation (Claymation, Cut-outs), Motion Graphics (Typography, Animated logo),Computer animation, 2D animation, 3D animation, VFX एनीमेशन शामिल हैं.

लेकिन आजकल कंप्यूटर एनीमेशन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता हैं. जिसमें 2D 3D और VFX एनीमेशन ज्यादा होते हैं. VFX के जरिये बहुत सारी बड़ी-बड़ी फिल्में बनाई जाती हैं. जिनके लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होती हैं. स्टूडियो में वीडियो शूट करके VFX के जरिए उसके पीछे अलग-अलग सीन को क्रिएट कर सकता है.

एनिमेशन फील्ड में करियर कैसे बनाएं

यदि आप एक अच्छे एनिमेटर बनना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको इस फील्ड से जुड़े हुए कुछ जरूरी कोर्स करने होते हैं. सबसे पहले आपको 12वीं क्लास पास कर ली होती हैं. जिसमें आपको कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होते हैं. उसके बाद में आपको अपने कॉलेज को चुनना होता हैं.

जहां पर आपको पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होता हैं. एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं. तो उसके बाद में आपको एनीमेशन कोर्स में दाखिला मिल जाता हैं. एनीमेशन कोर्स दो प्रकार के होते हैं. जिसमें एनीमेशन डिग्री कोर्स और एनीमेशन डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं.

एनीमेशन कोर्स में दाखिला लेने के बाद में आपको एनिमेशन से संबंधित जरूरी चीजों के बारे में अध्ययन करवाया जाता हैं. इसके साथ ही आपको एनिमेशन बनाने वाले जरूरी सॉफ्टवेयर के बारे में भी पूरी जानकारी दी जाती है.

जिसमें आपको एनिमेशन ड्राइंग करना डिजाइन करना वह एनिमेशन क्रिएट करना जैसी चीजें सिखाई जाती हैं. इसके अलावा आपको एनिमेशन से जुड़ी हुई बहुत सारी छोटी और बड़ी जानकारियां दी जाती हैं. जब आप एनिमेशन डिप्लोमा डिग्री कोर्स पास कर लेते हैं. तो उसके बाद में आपको कुछ समय का अभ्यास करना होता हैं.

जिसके लिए आप अलग-अलग पर जा सकते हैं. क्योंकि एनिमेशन इंडस्ट्री बहुत बड़ी हैं. इस फील्ड में आपको अभ्यास के लिए आसानी से ऑप्शन मिल जाते हैं. कुछ करने के बाद में आप इस फील्ड में अपना कदम रख सकते हैं.

स्किल

अगर आप एनिमेशन इंडस्ट्री में कैरियर बनाना चाहते हैं. तो इस फील्ड में आपके लिए कुछ जरूरी स्किल का होना बहुत आवश्यक हैं. ताकि इस फील्ड में आप आगे चलकर एक अच्छे एनिमेटर बन सके जैसे

    • इस फील्ड में जाने के लिए आपके अंदर एनिमेशन स्थित जुड़ी हुई चीजों की दिलचस्पी होना जरूरी है
    • इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए आपको इंग्लिश वह कंप्यूटर की बहुत ज्यादा जानकारी की जरूरत पड़ती है
    • आपको अपने आप के ऊपर भरोसा होना जरूरी है
    • आपका माइंड क्रिएटिव होना चाहिए ताकि आप अलग-अलग एनिमेशन तैयार कर सके
    • आपके अंदर सीखने की ललक होनी चाहिए
    • आपके अंदर धैर्य व सहनशीलता का होना जरूरी है
    • आपको टीमवर्क करना आना चाहिए
    • आपके अंदर कन्वेंशनल स्किल का होना जरूरी है
    • आपको कम्युनिकेशन बनाना आना चाहिए

जॉब

एनिमेशन फील्ड में कैरियर बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं हैं. लेकिन अगर आप इस फील्ड में अच्छे एनिमेटर बन जाते हैं. तो उसके बाद में आपको बहुत सारे ऐसे जॉब के ऑप्शन मिल जाते हैं.

एनिमेटर बनने के बाद आप graphic designer, multimedia developer, game developer, character designers, keyframe animators, 3D momodellers layout artists जैसे पदों पर काम कर सकते हैं. इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे और फिल्ड हैं. जहां पर आप को आसानी से एनिमेटर का कार्य मिल सकता हैं.

जिनमें Advertising, Online and Print News Media, Film & Television,Cartoon production, Theater, Video Gaming, E-learning जैसे फील्ड शामिल हैं. और इस तेजी से बड़ी होती हुई इंडस्ट्री में आजकल सिर्फ प्राइवेट सेक्टर में ही जॉब नहीं हैं. बल्कि गोरमेंट सेक्टर में भी जॉब के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं.

इसके अलावा आप खुद की भी कोई छोटी एनिमेशन इंडस्ट्री ओपन कर सकते हैं. जहां पर आपको ऐसे बहुत सारे कस्टमर मिलते हैं. जिनको छोटे-छोटे शॉर्ट एनीमेशन वीडियो बनवाने होते हैं. या आप एक यूट्यूबर भी बन सकते हैं. जिसके ऊपर आप अपनी फील्ड से संबंधित अलग-अलग वीडियो डाल सकते हैं.

कमाई

एनिमेशन इंडस्ट्री एक ऐसी फील हैं. जिस पर पैसे की कोई कमी नहीं हैं. यदि आप किसी कंपनी या इंडस्ट्री के अंदर जॉब करना चाहते हैं. तो जॉब में भी आपको काफी अच्छी सैलरी मिलती हैं. एक अच्छा एनिमेटर बनने के बाद में आपको 30 से ₹40000 सैलरी आसानी से मिल सकती हैं.

यदि आप इस फील्ड में खुद की कोई इंडस्ट्रीज साबित करना चाहते हैं. तो उसके बाद भी आप इस फील्ड से काफी पैसे कमा सकते हैं. और एक अच्छे एक्सपीरियंस एनिमेटर को लगभग ₹50000 से ₹200000 मासिक सैलरी मिल जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button