अंतरिक्ष के रहस्य के बारे में जानकारी
इंसान प्रकृति की दी हुई लगभग हर मुश्किल चीज़ पर पार पा चूका का है .हमने पर्वतों और समुद्र तक को मापा है और तो और हम धरती के लगभग हर कोने में जा चुके हैं पर हम जब इस आसमान की तरफ देखते हैं तो हम पाते हैं
कि हम इस अनंत ब्रम्हांड के सामने कुछ भी नहीं है तो आइए आज हम इस आर्टिकल में जानते हैं ब्रह्मांड के बारे में कुछ रहस्यमई और रोचक तथ्यों को जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे यूनिवर्स से जुड़ी कुछ हैरत अंगेज बातें अंतरिक्ष की गंध भुने हुए मांस के जैसी है अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष करने के बाद धरती पर आने पर अंतरिक्ष की गंध को बताया है किसी नहीं से भुने हुए मांस किसी ने इसे गर्म धातु तो किसी ने इसकी गंध को वेल्डिंग से निकलने वाले के जैसा बताया है.
अंतरिक्ष में किसी तरह का कोई वातावरण नहीं है परवाह हम किसी भी तरह की गंध को कैसे महसूस कर सकते हैं अंतरिक्ष में हवा नहीं है लेकिन कई धातु और दूसरे तत्व मौजूद हैं यह सभी किसी अंतरिक्ष यात्री के सूट के संपर्क में आते हैं.
तो एक गंध का निर्माण करते हैं नासा ने इस तरह की कृत्रिम गंध को बनाकर अंतरिक्ष यात्रियों की ट्रेनिंग में शामिल करना चाहा था पर किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाया. लेकिन अंतरिक्ष में यह गंध आती कहां से है इसका सही-सही जवाब देना जरा कठिन है
ठंडा तारा Cold star
इतना ठंडा तारा जिसे आप छु सकते हैं. खगोलशास्त्रियों ने सौरमंडल से बाहर अंतरिक्षका सबसे ठंडा तारा खोज निकाला है इसे WD 0806-662 का नाम दिया गया है यहां का सबसे कम तापमान धरती के किसी खुशनुमा शहर की तरह है
लेकिन इसका द्रव्यमान बृहस्पति ग्रह से 6 से 9 गुना तक ज्यादा है ठंडे तारे की खोज करने वाले पेन स्टेट यूनिवर्सिटी प्रोफेसर ने बताया की यह तारा बहुत ही छोटा है जिसका वायुमंडल तापमान पृथ्वी के जैसा ही ठंडा है
इस तारीख की सतह का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस चाहिए 80 डिग्री सेल्सियस तक है इस तारे का पता लगाने के लिए नासा Spritzer Space Telescope का इस्तेमाल किया है
जिससे इस तारे को 600 गुना ज्यादा स्कैन करके देखा गया. यह धरती पर मौजूद सबसे संवेदनशील टेलिस्कोप है भूरे रंग का यह तारा धरती से 630 लाख प्रकाश वर्ष दूर है. जो दूसरे तारों की तरह धूल और गैस के बादलों से बना है
इस तारीफ पर धूल और गैस के बादलों से पर्याप्त मात्रा में द्रव्यमान संचित नहीं हो पाने की वजह से रोशनी और ऊर्जा पैदा करने वाली प्रतिक्रिया तेजी से नहीं हो पाती जिससे यह दूसरे तारों की तरह जल नहीं पाता.
ब्रह्मांड की सबसे बड़ी सरंचना
The largest structure in the universe in Hindi ब्रम्हांड की सबसे बड़ी सरंचना जो फैली है 10 लाख प्रकाश वर्ष जितने इलाके में Hercules-Corona Borealis Great Wall ब्रह्मांड की अब तक की खोजी गयी
सबसे विशाल सरंचना है यह कई आकाशगंगाओं से मिलकर बना एक समूह है जो की आकार में बड़ी चादर जैसा दिखाई देता है यह अद्भुत सरंचना 10 अरब प्रकाश वर्ष जितनी लंबी 7 अरब प्रकाश वर्ष जितनी चौड़ी और 1 प्रकाश वर्ष जीतनी मोटी है.
यह सरंचना इस लिए ज्यादा रहस्यमई हो जाती है क्योंकि आधुनिक विज्ञान के हिसाब से इतनी बड़ी संरचना मौजूद हो ही नहीं सकती इसे 2013 में खोला गया था जब वैज्ञानिक अंतरिक्ष में होने गामा किरणों के विस्फोट का अध्ययन कर रहे थे गामा किरणों का विस्फोट ब्रह्मांड में होने वाली हलचलों में सबसे ज्यादा चमकीला होता है
सूर्य अपने 10 अरब साल के जीवन काल में जीतनी उर्जा पैदा करता है गामा किरण के विस्फोट में उससे भी ज्यादा ऊर्जा कुछ ही सेकंड में पैदा होती है.जिसकी वजह से तारे बड़ी संख्या में ब्लैक होल में समाहित हो जाते है. गामा किरणों के विस्फोट बड़े ही दुर्लभ होते है. इनके होने का औसत लाखो सालों में एक बार के जितना होता है
और जो तारा गामा किरण का विस्फोट करता है वह आकार में बहुत बड़ा होता है. इसलिए गामा किरण के विस्फोट में बहुत सारी सामग्री उपयोग में आती है इस तरह की 14 विस्फोट वैज्ञानिकों की नजर में आए खोजकर्ताओं ने पाया की अंतरिक्ष के एक इलाके कई अलग अलग आकाशगंगा में ये विस्फोट होते हैं. जिनकी आपसी दुरी बहुत ही कम है.
इस आधार पर उन्होंने यह अंदाजा लगाया कई बड़ी आकाशगंगा और पदार्थों से भरा हुआ जिसका व्यास वैज्ञानिकों ने 10 अरब प्रकाश वर्ष दर्ज किया. यह विशाल सरंचना विज्ञान के सभी नियमो को चुनोती दे रहा है
महान विज्ञानिक Albert Einstein ब्रह्मांड के सिद्धांत के हिसाब से कोई भी सरंचना 1.2 अरब प्रकाश वर्ष से से ज्यादा बड़ी नहीं हो सकती लेकिन यह इससे 8 गुना ज्यादा बड़ी है साथ ही वैज्ञानिकों का मानना है कि हमारे ब्रह्मांड को अस्तित्व में आए हुए 13.5 अरब साल ही हुए है.
लेकिन इतनी बड़ी सरंचना बनाने के लिए यह समय बहुत कम है यानी अभी तक ऐसी सरंचना बननी ही नहीं चाहिए थी. जिन विज्ञानिकों ने इसे खोजा यह कहना है कि यह सरंचना हमारे लिए अभी तक ब्रह्मांड का सबसे बड़ा रहस्य है
अंतरिक्ष यात्रियों की पदचिह्न (Footprint)
Footprint of Astronauts in Hindi – चंद्रमा पर हमारे अंतरिक्ष यात्रियों की पदचिह्न अगले 10000 करोड़ वर्षों तक रहेगे. चंद्रमा पर बनाए गए हमारे अंतरिक्ष यात्रियों के पदचिह्न अगले 10 करोड़ सालों तक यूं ही बने रहने का अनुमान है यह समय इतना ज्यादा है कि शायद ही चंद्रमा खुद खत्म हो जाए क्योंकि नवा पर वातावरण नहीं ना ही वहां पर पानी बहता है.
इसके अलावा वहां पर कोई जवालामुखि गतिविधि नहीं होती. जो कि इंसान के बनाए हुए पदचिह्न को मिटा सके इसलिए वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है. कि चंद्रमा पर जो निशान अगले 10करोड़ सालो तक रहेंगे.
अगर उन निशानों को कोई भी नहीं मिटाएगा तो इसके हिसाब से यह निशान हमेशा बने रहने चाहिए . तो उनकी उम्र बस 10 करोड़ साल ही क्यों. चंद्रमा पर हवा पानी नहीं है लेकिन चंद्रमा पर अल्प मात्रा में गुरुत्वाकर्षण बल है
इस गुरुत्वाकर्षण के कारण वहा से अंतरिक्ष पर धीमी गति से दूर आती रहती है अंतरिक्ष में यह धुल धूमकेतु, उल्का और दूसरी चीजों से बनती है. यही धूल पैरों के निशानों को मिटा सकती है लेकिन यह प्रक्रिया इतनी धीमी है.कि इसमें 10 करोड़ साल लगेंगे .
धरती से दूर पानी का भंडार
Underground reservoir in Hindi – धरती से 12 अरब प्रकाश वर्ष दूर मिला पानी का भंडार अगर आपको लगता है कि पृथ्वी के महासागर इस ब्रह्मांड के सबसे बड़े जल भंडार है.तो आप गलत हैं खगोल वैज्ञानिकों ने इस ब्रह्मांड के सबसे विशाल जल भंडार का पता लगाया है जो भाप के बादलों के रूप में हैं
और इन बादलों में पानी का भंडार पृथ्वी पर मौजूद पानी से 14 खरब गुना ज्यादा और इसका घनत्व सूरज के घनत्व से 1 लाख गुना ज्यादा है. यह पानी का भंडार मिला है आकाशगंगा के सबसे चमकीले और सक्रिय केंद्र के एक चमकीले पिंड में मिले है. इसकी खोज की है कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा के केंद्र में पाए जाने वाले सबसे चमकीले पिंड होते हैं
वैज्ञानिकों ने इस पर मौजूद एक खास तरह की पिंड से इस विशालतम भंडार का पता लगाया है यह पिंड हमारे सूरज के जैसे 1000 खरब सुरज के बराबर ऊर्जा पैदा करता है
पृथ्वी से दूरी 12:00 अरब प्रकाश वर्ष है यानि इससे फूट रही रोशनी 12 अरब प्रकाश साल बाद अब धरती पर पहुंच रही है जल भंडार को खोजने वाले दल के प्रमुख ब्रैडफोर्ड ने कहा है कि इस पिंड के चारों ओर का वातावरण काफी अद्भुत है यह एक प्रयोगशाला जैसा है जहां पर ऑक्सीजन और हाइड्रोजन को मिलाकर पानी बनाने का काम जारी है
लेकिन गर्मी कितनी ज्यादा है कि यहां पर बनने वाला पानी भाप के रूप में बादलों में इकट्ठा हो रहा है इसमें मौजूद भारी मात्रा में पानी साबित करता है पानी हमारी धरती पर ही नहीं बल्कि पूरे ब्रह्मांड में मौजूद है ब्रैडफोर्ड ने बताया कि अकेले भिंड में मौजूद पानी की मात्रा हमारी पूरी आकाशगंगा में में मोजूद पानी से 4000 गुना ज्यादा.
Thanks so much Natalie 🙂
So beautiful
Harappa vasi ki jankari