इंटरनेट

Whatsapp का अविष्कार किसने किया

Whatsapp का अविष्कार किसने किया

दोस्तों हम बात करेंगे आज किसी भी चीज की लेकिन मोबाइल फोन हम हमेशा अपने पास रखते हैं और हम उससे बहुत से काम करते हैं वह चाहिए हम किसी भी तरह का काम करते हो लेकिन आज कल हम मोबाइल फोन का इस्तेमाल फोन पर बात करने के लिए कम लेकिन उसके उसको और काम के लिए ज्यादा इस्तेमाल करते हैं

जैसे की हम उसके अंदर ऑनलाइन काम भी करते हैं हमारे कुछ पर्सनल चीज़ जैसे डाक्यूमेंट्स आदि को भी उसके अंदर रख सकते हैं या वीडियो ऑडियो सॉन्ग सुन सकते हैं और इसके अलावा हम उसके अंदर चैटिंग कर सकते हैं हां दोस्तों आज के समय में बहुत सी ऐसी मैसेजिंग ऐप आई है

जिससे की हम बिना फोन पर बात किए हैं उन से चैटिंग कर सकते हैं और उनके अंदर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का ऑप्शन मिलता है यानी कि हम अगर बात फोन करने की तो इसके लिए हमें किसी भी तरह के फोन करने की जरूरत नहीं होती हम उसके अंदर वीडियो या ऑडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं और उनसे मैसेज भी लिख कर बातें कर सकते हैं

वैसे तो बहुत ही Android एप्लीकेशन आई है जिससे की हम बात कर सकते हैं जैसे Hike, Messenger, Facebook, WhatsApp ,टेलीग्राम लेकिन यह सभी पर बात करने के लिए हमें इंटरनेट की जरूरत होती है और सबसे ज्यादा आज के समय में तो WhatsApp ही है WhatsApp इतना पॉपुलर हो चुका है कि इसका कोई जवाब भी नहीं है

WhatsApp पर  लोग सबसे ज्यादा मैसेज या चैटिंग करते हैं और भारत में सबसे ज्यादा WhatsApp का यूज करने वाले लोग हैं तो WhatsApp का आविष्कार किसने किया और WhatsApp क्या चीज़ है इस तरह की कुछ और जानकारी हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे इस  तो यदि आपको भी किसी मेसेंजर एप की जरुरत है

तो आप WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं WhatsApp से संबंधित कुछ हम आपको जानकारी दे रहे हैं तो नीचे दी गई जानकारी को आप अच्छी तरह से पढ़े और इस्तेमाल करके भी देख सकते हैं

Whatsapp का अविष्कार किसने किया

Who invented Whatsapp? in Hindi – Whatsapp एक फ्री Messaging अप्प है जिसकी मदद से आप whatsapp यूजर के पास मेसेज भेज सकते है और कॉल कर सकते है . और दुनिया भर में इसके यूजर है लेकिन भारत में इसके सबसे ज्यादा यूजर है .

अकेला भारत में इसके 70 मिलियन यूजर है (2015 ) whtasapp को बनाने के पूछे काफी रोचक जानकारी है . जो शायद आपको नहीं पता होगी और आज हम आपको इसके अविष्कार के बारे में बतायेगे whatsapp किसने और कब और कैसे बनाया .

Whatsapp अमेरिका देश का अप्प है. Whatsapp को 2009 में Brian Acton और  Jan Koum ने  मिल कर बनया था . वो दोनों पहले Yahoo कंपनी में काम करते थे . लेकिन सितम्बर 2007 में वो दोनों Yahoo से नोकरी छोड़ कर दक्षिणी अमेरिका चले गए .

और उसी समय वे  Facebook में नोकरी पाने के लिए गए लेकिन उन्हें वंहा नोकरी नहीं मिली .उसके बाद में उन्हें Yahoo से उसकी सेविंग के $400,000 डॉलर मिले.

Koum ने एक iphone के लिए एक अप्प बनाने की सोची और इसका नाम whatsapp रखा क्यूंकि ये सुन ने में “what’s up” के जैसा है और February 24, 2009 में उन्होंने कैलिफोर्निया में  whatsapp .INC  नाम से कंपनी बनायीं .और  लेकिन whats-app का शुरुवाती version ज्यादा बढ़िया नहीं था वो बार बार Crash हो जाता या हंग हो जाता था .

और इसी लिए “Koum” को लगा की ये app नहीं चल पायेगी .लेकिन इसके बाद वो उन्होंने इस app को जारी रखा .

जून 2009 में iphone में  push notifications का फीचर आया और इसी के साथ में whatsapp में भी एक फीचर आया जिस से उसके यूजर को notifications मिल जब उसका कोई Friends अपना Status बदलता और इसी के चलते अचानक से  whatsapp के 250,000 यूजर बन गए .

October 2009 में Brian Acton ने अपने 5 दोस्तों को whatsapp कंपनी में पैसे लगाने के लिए राजी कर लिए और उनके  5 दोस्तों ने $250,000  seed funding में invest कर दिए . और इसके बाद whatsapp ने दुसरे platform के लिए बनाने की सोची और दुसरे platform के whatsapp version बनाने के लिए Koum ने अपने कुछ दोस्तों को Hire किया .

December 2009 में whatsapp को फ्री की बजाय Paid कर दिए गया और इसका सबसे बदकरण था इसके बड़ते हुए यूजर .क्यूंकि whatsapp के यूजर बहुत जल्दी बढ़ रहे और Text verification के लिए कंपनी को पैसे देने पड़ते थे इसी  केलिए whats-app को Paid कर दिया गया .

April 2011 में Sequoia Capital सिर्फ एक ही venture investor था जिसने लगभग $8 million  कंपनी को दिए था . February 2013 में whatsapp के 200 million active users थे . और 50 मेम्बर इसमें काम करते थे

.इसके बा Sequoia ने $50 million और invest किये .December 2013 में whatsapp ने अपने ब्लॉग में बताया की उनके 400 million active users है . और April 22, 2014 में ये 500 million तक पहुँच गए .

February 19, 2014 में फेसबुक ने whatsapp को $19 billion डॉलर में खरीद लिया था (लगभग 1282785000000 भारतीय रूपए ) इसमें से 4 billionडॉलर Cash दिए गए थे और 12 billion के फेसबुक के शेयर दिए गए .बाकि के 3 billion Restricted Stock  के रूप में रखे गए .इसके बाद में whatsapp सभी के फ्री हो गया और सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया .

Whatsapp के बारे में 20 रोचक तथ्य

1. व्हाट्स एप्प पर एक यूजर औसत 1000 मैसेज हर महीने भेजता है
2. एक यूजर एक सप्ताह में लगभग 195 मिनट्स तक whatsapp का इस्तेमाल करता है
3. सोशल मीडिया पर 27% selfies सिर्फ व्हाट्सएप्प के लिए खींची जाती है
4. Nokia series 40 के फोन में वट्सऐप चलाई गई जो स्मार्टफोन नहीं है
5. Nokia N95 सबसे पुराना फोन है जिसमें व्हाट्सऐप अभी भी चलती है
6. एंड्राइड स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली एप्प्स में व्हॉट्सएप्प 5वे नंबर पर है
7. व्हाट्सप्प की कीमत NASA के एक साल के बजट से ज्यादा है जो की 17 बिलियन है
8. Whatsapp का एक यूजर एक दिन में औसतन 23 बार व्हाट्सएप्प को खोल के देखता है
9. 2008 में Jan Koum को फसबूक ने जॉब देने से इंकार कर दिया था
10. August 2014 में whatsapp Android Smart Watches के लिए लांच किया गया
11. whtasapp ने अपना web client जनवरी 2015 में लांच किया था
12. फेसबुक ने व्हाट्सप्प को 19 बिलियन में खरीद लिया लेकिन फेसबुक से पहले गूगल ने 10 बिलियन का ऑफर दिया था
13. व्हट्सप्प voice कॉल का फीचर के बाद अब वीडियो कॉल का फीचर भी देने जा रही है
14 व्हाट्सएप अब Desktop के लिए भी available है

तो आज हमने आपको इस पोस्ट में व्हाट्सएप्प का मालिक कौन है whatsapp किस देश का है whatsapp जानकारी व्हाट्सएप्प का आविष्कार कब हुआ  WhatsApp के बारे में बताया कि WhatsApp पर का आविष्कार किसने किया Whatsapp क्या है

और WhatsApp के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताएं यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके हमें जरुर बताएं और यदि आपको इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे पूछ सकते हैं अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें

90 Comments

  1. मोबाईल का अविष्कार कब और किसने किया.

  2. मोबाईल का अविष्कार कब और किसने किया.

  3. Main whatsapp me galti se riport and block ko tuch kr di thi or mere bf ka msg chat ereas dilit ho gya bahut jaruri hai msg or chat mere liye plz help me 8987989669

  4. Main whatsapp me galti se riport and block ko tuch kr di thi or mere bf ka msg chat ereas dilit ho gya bahut jaruri hai msg or chat mere liye plz help me 8987989669

  5. राम राम भाइयो
    आपकी दी हुई जानकारी काफी हद तक सही है पर इसमे आपने कुछ छोड़ दिया है
    में आपसे जानना चाहता हूँ कि Yahoo की कंपनी Washington में है और 2009 में WhatsApp Brian Acton ओर Jan Koum ने बनाया बाद में 05 दोस्त और सामिल हुए लेकिन 2007 में वो दक्षिण अमेरिका चले गए
    पर जो आपने इसमे जानकारी नही दी है वो है कि
    WhatsApp
    किस देश का एप्प है
    कृपया ये जानकारी जरूर दे ,,

  6. राम राम भाइयो
    आपकी दी हुई जानकारी काफी हद तक सही है पर इसमे आपने कुछ छोड़ दिया है
    में आपसे जानना चाहता हूँ कि Yahoo की कंपनी Washington में है और 2009 में WhatsApp Brian Acton ओर Jan Koum ने बनाया बाद में 05 दोस्त और सामिल हुए लेकिन 2007 में वो दक्षिण अमेरिका चले गए
    पर जो आपने इसमे जानकारी नही दी है वो है कि
    WhatsApp
    किस देश का एप्प है
    कृपया ये जानकारी जरूर दे ,,

  7. Yes WhatsApp is nice platform for connecting everyone
    Pr kya WhatsApp me 2 features or add ho skte h
    1. Jo WhatsApp calling krte h usko delete for everyone kr skte h kya ?
    2. WhatsApp contact me jisse hum chat krte h…. Us contact ko chat krne ke bad outer se delete for everyone kr skte h kya ?
    Agar Aisa ho skta h to better hoga.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button