Technicalइंटरनेट

UPI App ID कैसे बनाये और कैसे पैसे भेजे

UPI App ID कैसे बनाये और कैसे पैसे भेजे

जैसे ही 500 और 1000 के पुराने नोट बंद हुई तो मार्किट में बहुत ज्यादा पैसे की कमी आ गयी और सारा लेन देन भी कम हो गया क्यूंकि मार्किट नए नोट नहीं थे लेकिन अभी सरकार ने UPI app बनायीं है जिसकी मदद से आप बिना कैश के payment कर सकते है और payment ले भी सकती है और वो सिर्फ एक Virtual Adress ID से आज हम इस पोस्ट में हम आपको यही बताएँगे की कैसे आप अपने लिए Virtual Address create कर सकते है और कैसे पैसे भेज सकते है .

अगर आप विडियो की मदद से ये सब सीखना चाहते है तो नीचे विडियो को देख कर भी आप ये सिख सकते है .

UPI ID के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको कुछ जरूरते पूरी करनी होगी तभी आपकी UPI ID बन सकती है .

  • सबसे पहले आपका बैंक में अकाउंट होना चाहिए
  • आपके बैंक account के साथ आपका मोबाइल नंबर Registered होना चाहिए
  • उसी मोबाइल नंबर में कम से कम 1 रूपए होना चाहिए
  • आपके पास एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए
  •  आपके फ़ोन पर इन्टरनेट कनेक्ट होना चाहिय .
  • आपके पास Visa या Master का ATM कार्ड होना चाहए

Best UPI App in India

अगर आपके पास ये सब है तभी आप अपनी UPI ID बना पाओगे . सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store पर जाये और UPI app सर्च करे वंहा आपको सभी बैंक की UPI App मिलेगी .आपका बैंक account जी भी बैंक है उस बैंक की UPI App को इनस्टॉल करे .

UPI App ID कैसे बनाये

हम यंहा SBI PAY से UPI ID बनाना बताएँगे आप ऐसे ही दूसरी app से भी अपना account बना सकते है . Android App को play स्टोर से डाउनलोड करके ओपन करे .

App को खोलते ही आपके सामने मेसेज आएगा “Your device is not registered with the PSP…”  ध्यान रखे की आप्केफोने में वाही सिम कार्ड होना चाहिए वो आपके बैंक account के साथ registered है अगर वाही सिम आपके फ़ोन में है तो ” Accept” पर क्लिक करे .

Accept पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी सिम का नंबर दिखाए और वही नंबर अगर आपके account से कनेक्ट है तो “Yes” पर क्लिक करे .Yes पर क्लिक करते ही आपके सामने UPI registration फॉर्म आएगा .और फॉर्म में आपको सारी जानकारी सही सही भरनी है .

  • Virtual Address :-  ये एक तरह की ID है जैसे किसी की Email ID होती है . अगर हमें किसी के पास Email भेजनी है तो उसकी Email ID चाहिए इसी तरह किसी के पास पैसे भेजने के लिए उसकी ID ये होगी और इसकी मदद से पैसे आसानी से भेजे जा सकते है . यंहा आप अपना नाम भर सकते है जो आसानी से याद रहे .(जैसे आपका नाम है Rahul Kumar तो :- Rahul123 )
  • अपना नाम भरे  (Rahul )
  • अपने Surname भरे  (Kumar )
  • अपना Email ID भरे
  • कोई भी एक Secret Question को सेलेक्ट करे .ये question आपको बाद में पूछा जायेगा तो यंहा आपको 3 प्रश्न दिए गए किसी को सेलेक्ट करे और उसका Answer नीचे भरे और इसके याद भी रखे (जैसे : 3rd question है आपके बचपन का नाम उसे सेलेक्ट करके answer में अपना बचपन का नाम भर सकते है उदहारण  :- Niki )
  • अपना बैंक सेलेक्ट करे
  • Term & Conditions को agree करे और Next पर क्लिक करे .

नेक्स्ट करते ही आपको अगले पेज पर आपका बैंक में जो नाम है वो दिखेगा और आपका Virtual Address दिखेगा और आपका बैंक अकाउंट के आखिरी 4 अक्षर आपको दिखेंगे .अगर ये जानकारी सही है तो Register पर क्लिक करे .

Register करते ही आपको आपका पासवर्ड भरना है यर पासवर्ड आपकी app पर लगेगा जब भी आप app को ओपन करोगे तो ये पासवर्ड भरने पर भी app ओपन होगी .

तो अपना पासवर्ड भरे Conform Password में दुबारा से पासवर्ड भरे और फिर अपने Secret question का answer भरे . और Set app Password पर क्लिक करे .

फिर आप app से लोग आउट हो जाओ और फिर पासवर्ड भरके Submit करे और app के अन्दर लॉग इन हो .लॉग इन होते ही आपको Notifications मिलेगा जंहा आपको Set UPI Pin पर क्लिक करना है .

Set UPI Pin पर क्लिक करते ही आपको अपना account नंबर दिखेगा और उसके नीचे आपको अपने ATM Card के आखिरी के 6 डिजिट और उसकी Expiry date भरनी है जो आपको अपने ATM Card पर मिलेगी और जैसे फोटो में भी दिखाई दे रहा है .

अपने कार्ड की डिटेल भरके सबमिट पर क्लिक करे  . Submit पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर OTP आएगा वो OTP भरे और उसके नीचे अपना MPIN भरे जो आप अपनी payment करते समय इस्तेमाल करेंगे .(जैसे आपका ATM PIN होता है वैसे ही ये पिन काम करेंगे ) MPIN भरके Submit पर क्लिक करे सबमिट पर क्लिक करते ही आपका MPIN बन जायेगा .

UPI App से payment कैसे करे

App की  Home Screen पर आपको 5-6 आप्शन मिलते है उसमे सबसे पहला ही आप्शन pay का है उस पर आपको क्लिक करना है .

pay पर क्लिक करते ही अगले पेज पर आपको 2 payment के तरीके दिखेंगे इन दोनों की मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी के पास पैसे भेज सकते है .

1 . UPI ID से :- UPI ID के तरीके में आपको जिसके पास पैसे भेजने हैउसका Virtual Address आपके पास होना चाहिए और उसकी मदद से आप पैसे भेज सकते है .

  • Payee Virtual Address : सबसे पहले Virtual Address भरे
  • Payee Name : जिसके पास भेजने है उसका नाम भरे
  • Remarks : किस लिए भेजना चाहते है वो भरे
  • Transction Amount : जितने पैसे भेजना चाहते है वो भरे
  • Pay पर क्लिक करे

2. सीधे बैंक में Transfer :- इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा जानकारी लेनी होगी जिसके पास पैसे भेजने है उसका बैंक account नंबर होना चाहिए उसका जिस बैंक में खाता है उस बैंक का IFSC Code होना चाहिए .ये दोनों जानकारी आपको उसकी बैंक की पासबुक मिलेगी जिसके पास पैसे भेजने है .अगर आपके पास दोनों जानकारी है तो आप पैसे भेज सकते है .

  • Payee Account Number : जिसके पास पैसे भेजने है उसका बैंक account भरे
  • Payee IFSC Code : जिसके पास भेजने है उसका जिस बैंक में account है उस बैंक है IFSC Code भरे
  • Remarks : किस लिए भेजना चाहते है वो भरे
  • Transction Amount : जितने पैसे भेजना चाहते है वो भरे
  • Pay पर क्लिक करे

ऐसे आप बड़ी ही आसानी से किसी के भी पास पैसे भेज सकते है .अगर कही पर कोई दिक्कत है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है .भीम यूपीआई आईडी कैसे बनाएं बिना डेबिट कार्ड के उपि पिन कैसे बनाये नया upi पिन बनाएं. Upi ID क्या है जियो फोन में यूपीआई आईडी कैसे बनाएं Google Pay UPI ID kaise banaye Jio phone me UPI ID kaise banaye BHIM UPI ID

22 Comments

  1. if i forget secret answer during sign up in ‘sbi pay’ then how to reset app? it’s opening where i left.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button