सामान्य ज्ञान

कितने में कितना होता है – मापने की इकाइयाँ

कितने में कितना होता है – मापने की इकाइयाँ

किसी भी Physical amount को एक संख्या में बताना मापन कहलाता है .और जिस माध्यम से मापा जाता है उसे इकाई कहते है . जब हम किसी वस्तु को मापने के लिए किसी दूसरी पूर्व निर्धारित मात्रा का इस्तेमाल करते हैं

तो वह पूर्व निर्धारित मात्रा उस वस्तु के लिए मात्रक कही जाती है.जैसे कि 1 किलो चावल तो चावल के भार की तुलना 1 किलो से कर रहे होते हैं जहां किलो एक मात्रक है.इसी तरह द्रव्यमान का मात्रक किलोग्राम है समय का मात्रक सेकंड है लंबाई का मात्रक Meter है और इंच है.

माप की परिभाषा :- किसी भी वस्तु का वह मापदंड जिससे उसकी लंबाई ,चौड़ाई, मोटाई , ऊंचाई, भार तथा व्यास आदि का ज्ञान कराए उसे माप कहा जाता है.

माप की इकाइयां :- माप की दो इकाइयां हैं-

  • मीट्रिक प्रणाली
  • ब्रिटिश प्रणाली

मीट्रिक प्रणाली:- विश्व के अधिकतर देशों में यह प्रणाली पोपलर  है भारत तथा अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन I.S.O के आधार पर इस प्रणाली को स्वीकार किया गया है इसे सी.जी.एस. प्रणाली भी कहते . इससे माप सेंटीमीटर में ,भार ग्राम में तथा समय सेकंड में मापा जाता है .IS के अनुसार माप की मूल इकाई मीटर है .

ब्रिटिश प्रणाली :-  इस प्रणाली को फुट ,पाउंड व सैकंड (F.P.S.) प्रणाली भी कहा जाता है .यह प्रणाली जब ब्रिटिश मानक संस्था की स्थापना सन 1855 में हुई थी तब यह प्रणाली पोपुलर थी ,

लेकिन जब से मैट्रिक प्रणाली आई है. तो ब्रिटिश मानक संस्था ने भी मीट्रिक प्रणाली अपना ली है. इसलिए आज विश्व के अधिकतर देशो में  मैट्रिक प्रणाली चल रही है.

नीचे आपको सबसे महत्वपूर्ण मापने की इकाइयों के बारे में बताया जाएगा जैसे कि:-

अक्सर इसी तरह के सवाल परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और आपको भी मापन की इकाइयों का ज्ञान होना बहुत ही जरुरी है इससे संबंधित परीक्षाओं में काफी बार काफी प्रशन पूछे जाते हैं तो नीचे आपको मापन की इकाइयों की सूची दी गई है जिन्हें आप अच्छे से याद कर लें इनमें से परीक्षाओं में काफी सवाल आते हैं अगर यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो शेयर करना ना भूले.

ताप की मापों की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • सेंटीग्रेड: इस नाप में पानी के हिमांक बिंदु को शून्य माना जाता है तथा जल का क्वथनांक 100 डिग्री सें0 माना गया है शरीर में रुधिर का तप 36.8 डिग्री सें0 होता है।
  • रयूमर: इस नाप में पानी का हिमांक शुन्य माना जाता है तथा जल का क्वथनांक 80 डिग्री माना जाता है। इसका प्रयोग आप तौर पर जर्मनी में होता है।
  • फारेनहाइट: इसमें हिमांक 32 डिग्री होता है और जल का क्वथनांक (boiling point) 212 डिग्री माना जाता है। यह माप खास करके ग्रेट ब्रिटेन तथा उत्तरी अमरीका में प्रयोग में लाई जाती है।

समय को मापने की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • 60 सेंकंड: 1 मिनट
  • 60 मिनट: 1 घंटा
  • 24 घंटा: 1 दिन
  • 7 दिन: 1 सप्ताह
  • 4 सप्ताह: 1 महीना
  • 13 चांद्र मास: 1 साल
  • 12 कैलेंडर मास: 1 साल
  • 365 दिन: 1 साधारण वर्ष
  • 366 दिन: 1 अधिवर्ष (leap year)
  • 3651/4 दिन: 1 जूलियन वर्ष
  • 365 दिन 5 घं0 48 मि0 51 से0: 1 सौर वर्ष
  • 100 साल: 1 शत वर्ष या शताब्दी

लंबाई तथा धारिता को मापने की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • 1 इंच: 0.0254 मीटर
  • 1 फुट: 0.3048 मीटर
  • 1 गज: 0.9144 मीटर
  • 1 मील: 1609.344 मीटर
  • 1 इंपीरियल गैलन: 4.54596 लिटर (litres)
  • 10 मिलीलिटर: 1 सेंटीलिटर
  • 10 सेंटीलिटर: 1 डेसिलिटर
  • 10 डेसिलिटर: 1 लिटर
  • 10 लिटर: 1 डेकालिटर
  • 10 डेकालिटर: 1 हेक्टोलिटर
  • 10 हेक्टोलिटर: 1 किलोलिटर
  • 1 लिटर: 1 3/4 पाइंट

क्षेत्रफल को मापने की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • 1 सेंटीएयर या 1 वर्ग मीटर: 1.196033 वर्ग गज
  • 10 सेंटीएयर: 1 डेसिएयर
  • 10 डेसीएयर: 1 एयर
  • 10 एयर: 1 डेकाएयर
  • 10 डेकाएयर: 1 हेक्टाएयर
  • 100 हेक्टाएयर: 1 वर्ग किलोमीटर
  • 1 हेक्टाएयर: 2 एकड़

ठोस या घन को मापने की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • 1 सेंटीस्टियर (centistere): 610.240515 घन मी0
  • 1 डेसिस्टियर: 3.531658 घन फुट
  • 1 स्टियर: 1.307954 धनगज
  • 10 सेंटिस्टियर: 1 डेसीस्टियर
  • 10 डेसिस्टियर: 1 स्टियर या घन मील
  • 10 स्टियर: 1 डेकास्टियर

लम्बाई को मापने की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • 1 माइक्रोमीटर: 1000 नैनोमीटर
  • 1 मिलीमीटर: 1000 माइक्रोमीटर
  • 1 सेंटीमीटर: 10 मिलीलीटर
  • 1 मीटर: 100 सेंटीमीटर
  • 1 डेकामीटर: 10 मीटर
  • 1 हेक्टोमीटर: 10 डेकामीटर
  • 1 किलोमीटर: 10 हेक्टोमीटर
  • 1 मेगामीटर: 1000 किलोमीटर
  • 1 नॉटिकल मील: 1852 मीटर मात्रा

क्षेत्र मापने की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • 1 वर्ग फुट: 144 वर्ग
  • 1 वर्ग यार्ड: 9 वर्ग फीट
  • 1 एकड़: 4840 वर्ग गज
  • 1 वर्ग मील: 640 एकड़

दूरी को मापने की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • 1 फीट: 12 इंच
  • 1 मील: 1760 यार्ड
  • 1 फर्लांग: 10 चेन
  • 1 यार्ड (गज): 3 फीट
  • 1 मील: 8 फर्लांग

मात्रा को मापने की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • 1 सेंटीलीटर: 10 मिलीलीटर
  • 1 डेसीलीटर: 10 सेंटीलीटर
  • 1 लीटर: 10 डेसीलीटर
  • 1 डेकालीटर: 10 लीटर
  • 1 हेक्टोलीटर: 10 डेकालीटर
  • 1 किलो लीटर: 10 हेक्टोलीटर क्षेत्र

भार को मापने की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • 1 ग्राम: 1000 मिलीग्राम
  • 1 डेकाग्राम: 10 ग्राम
  • 1 हेक्टोग्राम: 10 डेकाग्राम
  • 1 किलोग्राम: 10 हेक्टोग्राम
  • 1 क्विंटल: 100 किलोग्राम
  • 1 टन: 1000 किलोग्राम
  • सवा किलो = 1250 ग्राम
  • पौना (पौणा ) किलो  = 750  ग्राम

तौल को मापने की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • 1 ग्रेन: 0.000064799 किलोग्राम
  • 1 आउंस: 0.0283495 किलोग्राम
  • 1 पाउंड: 0.4535924 किलोग्राम
  • 1 हंड्रेडवेट: 50.802 किलाग्राम
  • 1 टन: 1016.05 किलोग्राम

खगोलीय मापों की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • खगोलीय इकाई: 9,28,97,400 मील
  • प्रकाश वर्ष: 59,00,00,00,00,000 मील
  • पारसेक (parsec): 3.259 प्रकाश वर्ष

द्रव्यमान के मात्रक

  • 1 टेराग्राम: 109 किग्रा
  • 1 जीगाग्राम: 106 किग्रा
  • 1 मेगाग्राम: 103 किग्रा
  • 1 टन: 103 किग्रा
  • 1 क्विटंल: 102 किग्रा
  • 1 पिकोग्राम: 10-15 किग्रा
  • 1 मिलीग्राम: 10-6 किग्रा
  • 1 डेसीग्राम: 10-4 किग्रा
  • 1 स्लग: 10.57 किग्रा
  • 1 मीट्रिक टन: 1000 किग्रा
  • 1 आउन्स: 28.35 ग्राम
  • 1 पाउंड: 16 आउन्स (453.52 ग्राम)
  • 1 किग्रा: 2.205 पाउंड
  • 1 कैरेट: 205.3 मिलीग्राम
  • 1 मेगाग्राम: 1 टन
  • 1 ग्राम: 10-3 किग्रा

धारिता को मापने की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • 4 गिल: 1 पाइंट
  • 2 पाइंट: 1 क्वार्ट (quart)
  • 4 क्वार्ट: 1 गैलन (gallon)
  • 2 गैलन: 1 पेक (peck)
  • 4 पेक: 1 बुशल (bushel)
  • 3 बुशल: 1 बैग (bag)
  • 5 बुशल: 1 सैक (sack)
  • 8 बुशल: 1 क्वार्टर (quarter)
  • 5 क्वार्टर: 1 लोड (load)
  • 2 लोड: 1 लास्ट (last)
  • 36 बुशल: 1 चालड्रोन (chaldron)

विद्युत् को मापने की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • वोल्ट (volt): किसी 1 ओम (ohm) प्रतिरोध (resistance) से होकर 1 ऐंपियर (ampere) करेंट को गुजारने के लिये जितनी शक्ति की आवश्यकता होती है उसे 1 वोल्ट कहते हैं
  • ओम (ohm): उस परिपथ का प्रतिरोध है, जिसमें एक वोल्ट का विद्युद्वल एक ऐंपीयर धारा उत्पन्न करता है।
  • मेगओम (megohm): 10^6 ओम
  • ऐंपीयर (ampere): जो करेंट किसी एक ओम प्रतिरोध के आर पार 1 वोल्ट विभवांतर पैदा करे।
  • कूलंब (coulomb): विद्युत् की वह मात्रा जो एक ऐंपियर करेंट के एक सेकंड तक बहने से प्राप्त हो।
  • 1 वाट (watt): 1 जूल (Joule)
  • 746 वाट: एक अश्व शक्ति प्रति सेकंड
  • 1 किलोवाट: 1,000 वाट: 1.5 अश्वशक्ति

संख्याओं की नापने की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • 12 इकाइयाँ: 1 दर्जन
  • 12 दर्जन: 1 गुरुस
  • 20 इकाइयाँ: 1 विशंक या कोड़ी (score)
  • 5 गड्डी, कोड़ी, या 100 इकाईयाँ: 1 सैकड़ा

समुद्री/ नॉटिकल माप (दूरी) मापने की महत्वपूर्ण इकाइयाँ

  • 6 फुट: 1 फैदम
  • 100 फैदम: 1 केबल की लंबाई
  • 1,000 फैदम: 1 समुद्री मील
  • 3 समुद्री मील: 1 समुद्री लीग
  • 60 समुद्री मील: 1 डिग्री देशांतर भूमध्य रेखा पर
  • 360 डिग्री: 1 वृत्त

माप की विधियां

किसी भी वस्तु या स्थान को मापने की तीन विधिया है

  • प्रत्यक्ष माप
  • अप्रत्यक्ष माप
  • तुलनात्मक माप

प्रत्यक्ष माप:- इस विधि में प्रत्यक्ष मापी यंत्र से वस्तु को सीधा माप लिया जाता है इसमें किसी को औजार की आवश्यकता नहीं होती स्टील रुल , वर्नियर कैलीपर तथा माइक्रोमीटर से लिया गया माप प्रत्यक्ष माप होता है

अप्रत्यक्ष माप:- इस विधि में प्रत्यक्ष मापी यंत्र से वस्तु का सीधे रुप से माप नहीं लिया जा सकता है. इसके लिए किसी दूसरे मापी औजार का प्रयोग किया जाता है इसमें मापने के लिए मापी स्केल की आवश्यकता होती है. इसमें कैलीपर, टेलीस्कोपिक गेज से लिया गया माप अप्रत्यक्ष माप कहलाता है.

तुलनात्मक माप:-  इसमें किसी भी जॉब  का माप उसके किसी मास्टर जॉब की तुलना में की जाती है .

इनके अलावा भी और भी काफी सारी मापने की इकाइयां है लेकिन यह सबसे महत्वपूर्ण इकाइयां है और ज्यादातर परीक्षाओं में इन इकाइयों के बारे में पूछा जाता है अगर इनके अलावा कोई और महत्वपूर्ण इकाई रह गई हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरुर बताएं वह भी हम यहां पर जोड़ देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button