सामान्य ज्ञान

Television का आविष्कार किसने किया

Television का आविष्कार किसने किया

टेलीविज़न जिसे है टीवी भी कहते है और टेलीविज़न की शोर्ट फॉर्म ही टीवी  Tele+Vision = TV आज हर में आपको टीवी देखने को मिलेंगे या ऐसे कहे की आज LED टीवी देखने को मिलेंगे क्यूंकि जो पहले वाले बड़े टीवी होते थे वो अभी बहुत ही कम हो गए है

और 1920 के आस पास की जब टीवी बनाना शुरू ही हुआ थे तब टीवी खरीदने के लिए बड़ी बड़ी लीणो में लगना पड़ता था . लेकिन आज सायद ही ऐसा कोई होगा जिसके पास टीवी नहीं है .

किसी न किसी चीज को बनाने के पीछे किसी का किसी का हाथ होता है .लेकिन कुछ चीज ऐसी होती है जिन्हें बनाना एक आदमी के बस की बात नहीं जैसे की कंप्यूटर और ऐसे ही टेलीविज़न .एक पुरे टेलीविज़न में कई काम होते है जैसे फोटो या विडियो खींचना फिर उसे भेजना या लेना ये सभी Electronic , Optical और  Mechanical Technologies की मदद से होते है .

Television का आविष्कार किसने किया

1800 के शुरू दिनों में FAX की मदद से सिर्फ photo ही भेजी जा सकती थी . इसके बाद Marconi ने 1897 में बिना तार के सिगनल भेज के दिखया . Electrically मूविंग टीवी इमेज भी Telephonoscope से भेजी जाने लगी .ऐसे Scientist देखे की लाइट और साउंड इलेक्ट्रिक वायर से एक जगह से दूसरी जगह भेजी जा सकती है

इसके कई scientists इसी काम को अच्छा बनाने के लिए लग गए . फिर 1884 में Paul Gottlieb Nipkow जो की एक स्टूडेंट थे इसने  Electromagnetic TV system को अपने नाम पर रजिस्टर करवाया जिसमे Rotating Disc Technology का इस्तेमाल फोटो दिखने केलिए किया गया था.  इसे Nipkow disc नाम भी जाना जाता है .

इसके बाद इसकी जगह CRT ( cathode ray tube ) ने लेली और ऐसे ही टीवी को और बेहतर बनाने में सालो लग गए और 1920 में John Baird ने ऐसा टीवी बनाया जिसमे  एक इमेज को ट्रांसमिट करके उसे अच्छे से देखा जा सकता था और 1924 के बाद ही एक बढ़िया टीवी बनाया था जिसमे अच्छे विडियो को देखा जा सकता था

.1940 में  John Baird ने Full Electronic सिस्टम टीवी बनया जिसना नाम था “Telechrome” और 1940 में ही कलर टीवी बनाया गया लेकिन कलर टीवी मार्किट में 1946 में आये थे .1948 में अमेरिका में लाखो कलर टीवी बेचे गए . आज टीवी entertainment का सबसे बड़ा साधन है. और black & White से लेकर 3D टीवी तक टीवी ही हमारे entertainment का सबसे बढ़िया साधन रहा है .

टीवी में सालो साल बहुत ज्यादा बदलाव करके उसे और बहतर बनाया गया है. आज CRT टीवी की जगह LED टीवी ने लेली है .और इस टीवी में हमें बहुत सारे  Features देखेने को मिलते है .आगे भी इनमे और ज्यादा बदलाव आयेंगे और ये और बेहतर बन जायेंगे .

टेलीविजन के बारे में 10 रोचक तथ्य

  1. भारत का पहला हिंदी निजी मनोरंजन चैनल जी टीवी है।
  2. इसकी स्थापना 1 अक्तूबर तथा प्रसारण 2 अक्तूबर 1992 में शुरू हुआ।
  3. भारत का सबसे पुराना निजी क्षेत्र का न्यूज आज तक है इसका मुख्यालय नई दिल्ली (new Delhi) में है।
  4. आज तक चैनल को लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड  (Limca Book of Records) द्वारा सर्वश्रेष्ठ चैनल के लिए सम्मानित किया गया है।
  5. भारत का सरकारी सबसे पुराना न्यूज चैनल डी डी न्यूज है।
  6. ई टीवी देश का सबसे बड़ा नेटवर्क वाला चैनल समूह है।
  7. भारत में कलर टीवी और राष्ट्रीय प्रसारण की शुरुआत 1982 में हुई थी।
  8. टेलीविजन के रिमोट कंट्रोल का अविष्कार यूजीन पोली (Eugene Polly) ने किया था।
  9. सबसे पहले टेलीविजन का अविष्कार 1924 में जॉन लोगी वेयर्ड (John Logie Baird) ने किया था।
  10. टेलस्टार पहला टीवी सैटेलाईट था जो एटीएेंडटी द्वारा 1962 में लॉन्च किया गया था।

यह भी देखे

इस पोस्ट में हमने आपको टेलीविजन के आविष्कार के बारे में बताया है , टेलीविजन का आविष्कार किसने और कब किया, टेलीविजन का विकास टेलीविजन का आविष्कार किसने और कब किया टीवी का आविष्कार किसने किया इन हिंदी टेलीफोन का आविष्कार किसने किया रेडियो का आविष्कार किसने किया टीवी का आविष्कार कब हुआ

टेलीविजन का अर्थ सबसे पहले रंगीन टीवी का आविष्कार किसने किया और ब्लैक एंड वाइट TV बनाने वाले का नाम यह सब जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर जरूर करें .

15 Comments

  1. भारत मे टेलीविजन का निर्माण कोनसी कंपनी ने किया ?

  2. भारत मे टेलीविजन का निर्माण कोनसी कंपनी ने किया ?

  3. भारतीय हिंदी भाषा के लोगों के लिए विज्ञान आविष्कार की जानकारी साझा करते हुए प्रयास अच्छा है ।
    मगर जानकारी मे दिनांक ठीक नहीं है बहुत सी बातें उलट पलट कर लिख देने से तथ्य बदलने से बच्चों को भ्रमित होने की संभावना है, आविष्कार हमैसा आवश्यकता के अनुसार होते हैं, पहले television बना या रेडियो दिनांक वर्ष वेज्ञानिक का नाम सहयोगी व अन्य उत्पाद लिखते समय translation शुद्ध होना चाहिए, अर्थ का अनर्थ व भ्रमित बहस का कारण बनता है । दुखद है कि विदेशी वैज्ञानिक भारत के संस्कृत ग्रंथ पढ कर आविष्कार कर गये जबकी आधुनिक भारत में उन आधुनिक वैज्ञानिक आविष्कार की कहानी ठीक से translation तक नहीं कर सकते ।
    कृपया translation व तथ्य दिनांक आदि ठीक ठीक तरीके से बताया करे जिससे वेबसाइट की लोकप्रियता विश्वास बने , दुनिया में जानकारी देने वालों की कमी नहीं है ।
    हिंदी का मजाक नहीं बनें ।

  4. भारतीय हिंदी भाषा के लोगों के लिए विज्ञान आविष्कार की जानकारी साझा करते हुए प्रयास अच्छा है ।
    मगर जानकारी मे दिनांक ठीक नहीं है बहुत सी बातें उलट पलट कर लिख देने से तथ्य बदलने से बच्चों को भ्रमित होने की संभावना है, आविष्कार हमैसा आवश्यकता के अनुसार होते हैं, पहले television बना या रेडियो दिनांक वर्ष वेज्ञानिक का नाम सहयोगी व अन्य उत्पाद लिखते समय translation शुद्ध होना चाहिए, अर्थ का अनर्थ व भ्रमित बहस का कारण बनता है । दुखद है कि विदेशी वैज्ञानिक भारत के संस्कृत ग्रंथ पढ कर आविष्कार कर गये जबकी आधुनिक भारत में उन आधुनिक वैज्ञानिक आविष्कार की कहानी ठीक से translation तक नहीं कर सकते ।
    कृपया translation व तथ्य दिनांक आदि ठीक ठीक तरीके से बताया करे जिससे वेबसाइट की लोकप्रियता विश्वास बने , दुनिया में जानकारी देने वालों की कमी नहीं है ।
    हिंदी का मजाक नहीं बनें ।

    1. कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद यंहा पर बताई गयी जानकारी हमने इन्टरनेट से एकत्रित की है.अगर अआप्को यंहा पर किसी प्रकार कि गलती लगे तो हमें जरुर बताये .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button