Technicalइंटरनेट

Team Viewer क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे

Team Viewer क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे

what is team viewer app in hindi ? आपने टीम विवर के बारे में कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा टीम विवर के जैसे और भी कोई सॉफ्टवेयर है जो टीम विवर के जैसे ही काम करते हैं लेकिन यह सबसे बेस्ट है क्योंकि इसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर के साथ-साथ आप अपने मोबाइल में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

तो आज की इस पोस्ट में हम आपको what is team viewer app in hindi के बारे में बताने वाले है . Teamviewer एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप अपना या किसी और का कंप्यूटर पूरी दुनिया में कंही से भी इंटरनेट के माध्यम (through) से कंट्रोल कर सकते है .

मानलो अगर आपका दोस्त किसी दूसरे देश में बैठा है और उसके कंप्यूटर में कोई Problemआ गई या कोई और काम करना हो तो आप वो अपने घर पर बैठे बैठे उसका कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते है या कह सकते है की उसका COMPUTER Access कर सकते है इसे हम Remote access कहते है.

Team Viewer का इस्तेमाल करे How to use Team Viewer In Hindi

टीम विवर आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद में इसे इंस्टॉल कर लीजिए. Team viewer का इस्तेमाल करने के लिए आपके कंप्यूटर में और जिस कंप्यूटर को कंट्रोल करना है दोनों में team viewer होना चाहिए .अब दोनों कंप्यूटर पर इंटरनेट होना चाहिए.

अगर आपके कंप्यूटर पर इंटरनेट है तो आप टीम विवर को ओपन कर लीजिए.

  1. अगर आपका कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट है तो आपको ऐसी ID और पासवर्ड देखेंगे. यह ID पासवर्ड आपके कंप्यूटर को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.
  2. यहां पर आपको वह ID भरनी है जिसका कंप्यूटर आप कंट्रोल करना चाहते हैं.
  3. Id भरने के बाद में Connect to partner पर क्लिक करे.

क्लिक करने के बाद आपसे पासवर्ड माँगा जायेगा यंहा आपको अगले व्यक्ति से पासवर्ड पूछ के भरना है और आपका टीम व्यूअर कनेक्ट हो जायेगा .

Team Viewer के खास फीचर

Multi-platform
Multi-platform का मतलब यानि की TeamViewer को बहुत से प्लेटफ़ॉर्म के उपर इस्तेमाल  कर सकते है जैसे ; यह विंडोज, macOS, लिनक्स, क्रोम OS, iOS, एंड्रॉइड, विंडोज यूनिवर्सल प्लेटफ़ॉर्म और ब्लैकबेरी को सपोर्ट करता है और इसे क्रॉस डिवाइस या प्लेटफ़ॉर्म  के अंदर इस्तेमाल कर सकते है जैसे ; कंप्यूटर से कंप्यूटर , कंप्यूटर से फ़ोन ,फ़ोन से कंप्यूटर ,आदि

No configuration
जब TeamViewer को स्टार्ट करते है तो यह फायरवॉल के उपर काम करता है जिस से यदि कोई proxy configuration होतो उसका  तुरंत ऑटोमेटिक पता चल जाता है जिस से आप उसे रिसेट करके उसको रिमूव कर सकते है |

Maximum compatibility
TeamViewer  किसी भी  ऑपरेटिंग सिस्टम के स्पेक्ट्रम पर काम करता है  उस  के उपर ही चलता है जिस से यह किसी भी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर एक नये अत्याधुनिक सिस्टम सॉफ्टवेयर की तरह काम करता है |

Easy to understand (समझने में आसान )
TeamViewer को इस्तेमाल करने और समझने में आसान है जिस  आज बहुत से यूजर इसका आनंद उठा रहे क्योकि इसका इंटरफ़ेस बिलकुल सिंपल है जिस से यह यूजर को आसानी से समझ आ जाता है |

High performance
यह सॉफ्टवेयर हाई परफॉरमेंस के साथ काम करता है इसको किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर इस्तेमाल कर सकते है यह उसी परफॉरमेंस के  साथ काम करेगा बहुत ही स्पीड से डाटा का ट्रांसमिशन करता है जिस से यूजर को इसे इस्तेमाल करने में आसानी होती है |

High security
TeamViewer  के अंदर फुल सिक्यूरिटी होती है क्योकि TeamViewer  RSA 2048 public/private key का इस्तेमाल करता है क्योकि TeamViewer  किसी पर्सनल डेस्कटॉप से काम करता है तो इसकी सिक्यूरिटी बहुत जरूरी है |

Free for testing and personal use
TeamViewer को आप बिना किसी पर्सनल इनफार्मेशन दिए बिना इसकी फ्री टेस्टिंग और इसका पर्सनल इस्तेमाल कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री और इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल यदि आप   परमानेंट घर पे अपने कंप्यूटर के अंदर करना चाहते है तो आप इसको बिलकुल फ्री इस्तेमाल कर सकते है |

International
TeamViewer  इंटरनेशनल लेवल पर इस्तेमाल कर सकते है क्योकि इसके अंदर 30 से अधिक भाषा मिलती है और इंटरनेशनल कीबोर्ड को सपोर्ट  करता है जिस से यह एक इंटरनेशनल लेवल का सॉफ्टवेयर है |

Team Viewer Mobile कैसे इस्तेमाल करे

मोबाइल में टीम विवर का इस्तेमाल हम दो प्रकार से कर सकते हैं. मोबाइल में टीम विवर ऐप एक काम के लिए एक ही एप बनाई गई है जैसे कि अगर आप अपने मोबाइल को अपने कंप्यूटर से कंट्रोल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टीम विवर Host App को अपने फोन में Install करना होगा.

और अगर आप अपने फोन से अपने कंप्यूटर को या दूसरे किसी फोन को कंट्रोल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टीम विवर Remote App को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा.

TeamViewer Host  : 
इस ऐप को उस मोबाइल में इंस्टॉल कीजिए जिस मोबाइल को आप कंट्रोल करना चाहते हैं. मान लीजिए आप अपने भाई के या अपने किसी दोस्त के मोबाइल को कंट्रोल करना चाहते हैं. उसके सारे फोन कॉल मैसेज फोटो इत्यादि देखना चाहते हैं तो आप इस ऐप को अपने भाई या दोस्त की मोबाइल में इंस्टॉल कर दीजिए और इसे ओपन कर लीजिए.

ओपन करने के बाद में आपको यहां पर Partener ID और Password दिखाई देंगे इन्हें याद कर लीजिए और इन्हें या तो अपने कंप्यूटर के टीम विवर में Partener ID और Password डालकर कनेक्ट कर लीजिए. कनेक्ट होते ही पूरा मोबाइल आपके कंप्यूटर में दिखना शुरू हो जाएगा अगर आप चाहते हैं

कि आप मोबाइल से ही इसे कनेक्ट कर पाए तो इसके लिए आपको मोबाइल में TeamViewer for Remote Control  को इंस्टॉल करना है और उसमें यह Partener ID और Password भरना है तो आपके दोस्त का मोबाइल आपके फोन पर दिखने लग जाएगा और यहीं से आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं.

TeamViewer for Remote Control : यह टीम विवर की रिमोट कंट्रोल एप है इसमें आप जो भी Partener ID और Password भरेंगे वही डिवाइस आपके मोबाइल में दिखने शुरू हो जाएगी और उसे आप अपने मोबाइल से ही कंट्रोल कर पाएंगे. इसकी सबसे खास बात यह है कि आप इससे कंप्यूटर के टीम विवर को भी कंट्रोल कर सकते हैं

और किसी के पूरे कंप्यूटर को अपने मोबाइल में कंट्रोल कर सकते हैं कंप्यूटर की सारी फाइल देख सकते हैं और कुछ भी कंप्यूटर में कर सकते हैं. इस पोस्ट में आपको team viewer 12 टीम विवर 13 टीम विवर 12 टीम विवर 7 टीम विवर 11 team viewer download teamviewer 13 team viewer 7 के बारे में बताया गया है

अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

30 Comments

  1. सर मेरा कंप्यूटर में टीम विवर है लेकिन वह expired bata raha hai kya karoon

  2. Sir mai chahta hun ki kisi ke whatsapp messages ko ham apne mobile me padhe.
    To kya is team viewer app se ye kaam ho sakta hai?

    1. Is software se aap kisi bhi Dusre COmputer ko COntrol kar sakte hai . Jis bhi conputer ko Aap control karna chahte hai usme ye software install kare aur apne computer me bhi ye software install kare , phir Dusre computer me Ye software sudu kare vanha par aap ko ek id password mil jayega VO id password aapko Apne computer ke Teamviewr me Bharna hai Aur Connect karna hai .

  3. सर जब मैं 1 या 2 किलोमीटर की दूरी पर से अपने एंड्राइड से कंप्यूटर को एक्सेस करता हूँ तो नहीं होता है क्यों बताये प्लीज।

    1. team-viewer se aap dunia m kanhi se bhi apne phone or computer ko control kar sakte hai Lekin iske liye aapke internet hona chahiye

  4. Hello Sir
    Team Viewer Se Kisi Ke Mobile Ya Computer Ko Control Krenge To Kya Jisake Computer Ya Mobile
    Ko Control Karenge To Unko Pata Chalega
    Jaise ( Hum Jo Use Karenge Unke Mobile Ya Computer Me Bhi Show Krega. Ya Unko Bhi Kuch Link
    Milega.)

  5. best features……….hai………………………………………….. mera ye sawal hai ki ….Google pe jo kuch search karte hai touski history fir se dikhti hai kya ……aapko our kiss user Karen walk ko

  6. टीम विवर ऐप्स से फोन हैंग करके बैंक अकाउंट से सारे रूपये निकाल लिये है 9336302622से कोल आईं टीम विवेर डाऊनलोड करें डाउनलोड करने के बाद हमारा फ़ोन हैंग हो गया बैंक से संदेश आया की ०बैलंस हो गया है इस फोन नंबर से बच कर रहें किसी और के साथ धोखाधड़ी ना हो धन्यवाद जी

  7. Mujhe fraud call k jariye ye app install krwaya gya..or mujhse id le li gyii..bd m mujhe thoda gdbd lgaa mene uninstall kr diaa app to isse mere bank account m to koi dikkat nhi hogiii…plzzz jldii btaye

  8. keya net off hone pe bhi kam karta hain.
    Our dusre number se bat karne pe bhi call detail mess ya our kuchh dekh sakte hain please sir hins mi

  9. Kya ye app ek baar connect hone k baad quik quick support team viewer wale mob me uninstall krne k baad bhi work krta h kya quick support remote control wAle k passs

  10. Sir agar msg delete kar diya to bhi dikhega kya teamviewer me
    Or tax msg ya call recording bhi hota he kya
    Pls tell me

  11. But eaese to kise ke bhi phone ki sari details samne wale ke pass cheli jayegi ..
    Jo ki bhut glt bat h ..
    Humari sari parsnal details or all pices ya anything else

  12. Team viewer ko quicksupport Se connect krne pr thodi der baad dicconnect ho jata koi aa aisa feature ki ek baar connect krlo to atomatic connect ho jaye firse

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button