सामान्य ज्ञान

सर्दियों में घुमने की सबसे सस्ती और सबसे अच्छी जगह

सर्दियों में घुमने की सबसे सस्ती और सबसे अच्छी जगह

यदि आप  सर्दियों में अपने दोस्तों के साथ या अपने परिवार के साथ कंही घुमने का प्लान बना रहे है तो सबसे पहले आप अपना बजट देखे उसके हिसाब से कंही घुमने का प्लान बनाये क्योकि पैसे के बिना तो कंही घूमना मुंकिन नही है इसलिए पहले देखे की आपके पास खर्च करने के लिए कितने पैसे है

उसके हिसाब से सब प्लानिंग बनाये और उसके बाद देखे की कौन सी जगह आपको पसंद है और आपका कितने दिन का प्लान है उसी के हिसाब से प्लान बनाये और यदि आपका बजट कम है तो आप ऐसी जगह देखे जो अच्छी भी है और आपके बजट में भी है

तो यदि आप सर्दियों में कंही घुमने का प्लान बना रहे है उसके लिए हम यंहा सर्दियों में घुमने के कुछ अच्छे प्लेस बतायेंगे यंहा आप सस्ते में अच्छी अच्छी जगह देख सकते है यंहा आप अपने दोस्तों के साथ या परिवार के साथ किसी के साथ भी जा सकते है |

 केरल:-

केरल इंडिया के साउथ में एक ऐसी जगह है जंहा सभी को एक बार जरुर जाना चाहिए क्योकि यह जगह समुंदर के पास है और एक दम सुकून वाली जगह है यदि आप अपने दोस्तों या अपने परिवार किसी के साथ घुमने का प्लान बना रहे है

तो आप यंहा जा सकते है इस खूबसूरत जगह पर जाने के बाद आपको इतना सूकून मिलेगा कि आप हमेशा यहां जाना चाहेंगे यंहा देखने के लिए समुन्द्र के बिच और बहुत अच्छे अच्छे मंदिर और बहुत अद्भुत नजारे मिलेंगे|

कावारत्ती:-

कवरत्ती लक्षद्वीप द्वीप समूह में मज़ा करने का केंद्र बन गया है लक्षद्वीप के आइलैंड के नजारे देखकर आप मंत्र-मुग्ध हो जाएंगे एक छोटे सी बस्ती कवरत्ती 10,000 से अधिक निवासियों के साथ पानी के खेल, खरीदारी और संग्रहालयों और मस्जिदों जैसे कुछ विरासत स्थलों के लिए प्रसिद्ध है और भोजनालय में परोसे जाने वाले समुद्री भोजन लाजवाब हैं

और आप यंहा गर्मी सर्दी कभी भी जा सकते है और यदि आप बिच पर घूमना चाहते है तो आप किराये की बाइक लेके बीच की सैर कर सकते हैं यदि कोई भी अपने परिवार को कोई अच्छी जगह दिखाना चाहता है तो यंहा लेके जा सकता है |

महाबलीपुरम;-

महाबलीपुरम मंदिरों का शहर भी कहा जाता है यह महाबलीपुरम दक्षिण भारत के शहर चेन्‍नई से लगभग 60 किलो मीटर की दूरी पर बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित एक मंदिर कस्‍बा है

पहले इस शहर को मामल्लापुरम कहा जाता था महाबलीपुरम आज एक छोटी सी जगह है कभी यहां पल्लवों का बंदरगाह था और आज सबसे अच्छी देखने वाली जगह में से एक है यदि आप सर्दी में  कंही घुमने का प्लान हा तो यंहा जा सकते है |

उदयपुर:-

झीलों का शहर उदयपुर भी कुछ चुनिन्दा शहर में से एक है विरासत राजपूत के शाही इतिहास वाला शहर समृद्ध विरासत और कुछ सबसे खूबसूरत शहर है इस शहर को ‘राजस्थान का स्वर्ग’ कहा जाता है

यह शहर  अपने विशाल महलों, आश्चर्यजनक कलाकृतियों और इसकी रंगीन संस्कृति के लिए जाना जाता है तो उदयपुर एक बेहत विकल्प है. इस खूबसूरत जगह पर आप राजसी ठाठ के साथ सुंदर नजारों की लुत्फ  उठाना चाहते है |

दार्जिलिंग:

दार्जिलिंग भारत के राज्य पश्चिम बंगाल का एक खूबसूरत शहर है और यह शहर दार्जिंलिंग को ‘पहाड़ो की रानी’ और अपनी ख़ूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है और इस शहर में चाय के बगान और खूबसूरत वादिया है ये भारत का सबसे मशहूर हिल स्टेशन माना जाता है. और जो लोग ज्यादा घूमना पसंद करते हैं

उनके लिए दार्जिलिंग सबसे पसंदीदा शहरों में से एक है क्योकि  चारो तरफ हरियाली और बिना किसी प्रदूषण के यह शहर आपके दिल को छू जायेगा इसलिए यदि कोई भी अपने दोस्तों के साथ या अपने परिवार कंही छुट्टिया बिताने का प्लान है तो आप यंहा जा सकते है |

पांडिचेरी:-

पांडिचेरी एक ऐसा शहर है जो शांत छोटा सा शहर अपनी औपनिवेशिक इमारतों, बीच और असली फ्रेंच फ़ूड के लिए जाना जाता है और यह एक ऐसी जगह जब आप अपने कदमों को पांडिचेरी की सरज़मीं पर रखेंगे

तो आपको सर्दी में गर्मी का एहसास होगा क्योकि यह शहर समुन्द्र के नजदीक है और यंहा का मौसम सर्दी गर्मी एक दम मस्त रहता है तमिलनाडू (चेन्नई) के दक्षिण में 160 किलोमीटर दूर यह शहर में फ्रांस जैसा मौसम है

यदि फ्रांस जैसा मजा भारत में लेना है तो पांडिचेरी में जा सकता है  क्योकि यहां अधिकतर लोग बड़ी आसानी से फ्रेंच में बात करते मिल जाएंगे. और तो और सड़क पर लगे साइन बोर्ड में तमिल, अंग्रेजी के साथ-साथ फ्रेंच भी चमकती दिखेगी. पांडिचेरी के रेस्ट्रों में आपको बिना किसी दिक्कत के फ्रेंच फूड खाने को मिल जाएगा इसलिए यदि कोई भी कंही घुमने का प्लान बना रहा है तो पांडिचेरी जा सकते है

कोणार्क:-

कोणार्क भारत के कुछ अच्छे शहरो में से एक है और कोणार्क का सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध शहर है 13वीं सदी के मध्य में निर्मित इस सूर्य मंदिर को भगवान सूर्य का रथ माना जाता है

और आज यह मन्दिर दुनिया भर में प्रसिद्ध है और इस शहर में बहुत से और मन्दिर है जो देखने आज दुनिया में प्रसिद्ध है और यह शहर आज इन मंदिरों के कारण दुनिया भर से लोग आज इसे देखने आते है यदि किसी का घुमने का प्लान है तो यंहा कोणार्क जा सकते है|

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को स्नेह से “एमरल्ड आइलैंड्स” (पन्ने जैसे द्वीप) कहा जाता है और यंहा पोर्ट ब्लेयर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और यह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी है द्वीप ऊबड़ समुद्र तट और उष्णकटिबंधीय वन से घिरा हुआ है लेकिन गर्म और नम बायोम के साथ यंहा का खूबसूरत वातावरण सर्दियों के लिए एक दम मस्त वातावरण है

यंहा देखने के लिए बहुत सी चीजे है और अगर  कोई भी छुट्टियों में किसी ऐसी जगह जाने की सोच रहे हैं जहां हरियाली, पानी और शांत वातावरण हो, तो अंडमान और निकोबार से बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती |

गोवा:-

गोवा एक ऐसी जगह है जंहा विदेशी पर्यटक सबसे ज्यादा मिलते है क्योकि गोवा में समुंद्र बिच दुनिया भर के पर्यटक के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुए है और भारत में लोगों को भी गोवा खासा पसंद हैं क्योकि तटों, वॉटर स्पोटर्स एडवेंचर, चर्च और नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है

और गोवा के खूबसूरत और शानदार समुद्री तटों की लंबी लिस्ट में कैलेंगुट बीच, अंजुना बीच, बागा बीच, बागाटोर बीच, सिंकेरियन बीच, पालोलेम बीच और मीरामार बीच प्रमुख हैं और देखने के लिए बहुत से मन्दिर भी है इसलिए यदि कोई व्यक्ति अपने दोस्तों या अपने परिवार के साथ कंही घुमने का प्लान बना रहा है तो यंहा जा सकते है |

हमने इस पोस्ट में सर्दियों में घूमने की जगह सर्दियों के लिए भारत में पर्यटन स्थल भारत में घूमने लायक जगह मई में घूमने की जगह जून में भारत में सबसे अच्छा पर्यटन स्थल राजस्थान में घूमने की जगह सर्दियों के लिए भारत में पर्यटन स्थलों जुलाई में घूमने की जगह

summer in south india with family best resorts for summer vacation in india summer destinations in india 2018 summer gateways in india से सबंधित जानकारी दी है इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव होतो कमेंट करे और इस ब्लॉग को शेयर जरूर करे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button