Tutorial

सांग से म्यूजिक और वोकल अलग कैसे करे

सांग से म्यूजिक और वोकल अलग कैसे करे

किसी सांग को रीमिक्स करने के लिए हमें सांग की वोकल को ज्यादा से ज्यादा अच्छा बनना पड़ता है . जिस सांग को आप रीमिक्स करना चाहते है उसका म्यूजिक ज्यादा से ज्यादा रिमूव करने की कोसिस करते है ताकि उसे और अछे से रीमिक्स किया जा सके .

कुछ की वोकल या म्यूजिक हम बहुत अच्छे से Remove कर देते है लेकिन हर एक सांग एक तरह से रिकॉर्ड नहीं होता इसी कारण सभी सांग की वोकल अच्छे से रिमूव नहीं होती है .

तो आज हम आपको वोकल या म्यूजिक रिमूव करना का बेसिक तरीका बताएँगे .जिस से कि आप अपने सांग की वोकल या म्यूजिक बहुत आसानी से remove कर सकते है .इसके लिए आपके पास एडोबी ऑडिशन सॉफ्टवेयर होना चाहिए

अगर आपके पास ये सॉफ्टवेयर नहीं है तो इसे आप एडोबी की Official Website से डाउनलोड कर सकते है .डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे.

सांग से म्यूजिक और वोकल अलग कैसे करे

सबसे पहले एडोबी ऑडिशन ओपन करे और इसमें सांग डाले या “CTRL+I” दबा कर सांग इम्पोर्ट करे

अब Effect Rack में Stereo Imagery > Center Channel Extractor Effect Add करे .

Effect Add करते ही आपके सामने एक और बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको सेटिंग करनी है.

  • Default पर Click करके वंहा Acapella या Vocal Remove Option में से कोई एक सेलेक्ट करे.
  • ये दोनों ऑप्शन एक दूसरे के Opposite काम करते है .
  • Acapella Music को हटा देता है और Vocal Remover सिर्फ आवाज को हटा देता है
  • लेकिन कई सांग पर इनका Effect उल्टा हो जाता है .
  • इंक में से कोई भी सेलेक्ट करे और सोंग प्ले करके देखें अगर आपको लगे की म्यूजिक या आवाज सही तरह से हट गए है तो Effect को अप्लाई कर दे .
  • नहीं तो इफ़ेक्ट पर क्लिक करे और जैसे ही इफ़ेक्ट बॉक्स खुले वनह सेटिंग करके देखे वंहा और भी सेटिंग के ऑप्शन है .
  • Effect Apply करने के बाद “CTRL+SHIFT+E” Key दबा कर सांग को सेव करे.

तो ऐसे आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से किसी भी सॉन्ग की वोकल या म्यूजिक बड़ी ही आसानी से हटा सकते हैं लेकिन अगर आप किसी Mono Song की वोकल म्यूजिक हटाने की कोशिश करेंगे तो उस सॉन्ग की यह वह कल या म्यूजिक नहीं हटा सकता

यह सिर्फ स्टीरियो सॉन्ग की ही वह कल या म्यूजिक हटा सकता है तो इस बात का ध्यान जरूर रखेंगी आपका सॉन्ग स्टीरियो होना चाहिए तभी यह सॉफ्टवेयर सही तरह से काम करेगा.

अगर आप अपने फोन से किसी सॉन्ग का Karaoke बनाकर उस पर अपनी आवाज लगाना चाहते हैं तो इसके बारे में हमने एक पोस्ट पहले की है कि फ़ोन से सांग का Karaoke बनाये और उसमें अपनी आवाज कैसे रिकॉर्ड कर सकते हैं .

इस पोस्ट में आपको म्यूजिक कैसे बनाये गाना कैसे बनाये गाने की धुन डाउनलोड गाना कैसे गाये कराओके म्यूजिक गाना कैसे बनाएं गाना कैसे गाए बिना आवाज के गाने गाना रिकॉर्ड कैसे करे गाना गाने के लिए के बारे में बताया गया है

अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button