फोटोशॉप से फोटो पर बढ़िया फ्रेम कैसे लगाएँ
अगर आप भी अपनी फोटो को और भी बढ़िया बनाना चाहते है वो भी फोटोशॉप से और उसे बढ़िया फ्रेम भी लगा चाहते है तो मैं आपको इसके लिए बहुत ही आसान सा रास्ता बताऊँगा जिसकी मदद से आप एपीआई फोटो को और भी बड़ीया बना सकते है .और बढ़िया फ्रेम भी लगा सकते है. अगर आपको किसी और की फोटो का फ्रेम पसंद है वो आप अपनी फोटो में लगाना चाहते है तो वो भी आप लगा सकते है .
अगर आप भी जानना चाहते है की photoshop design photo frame , how to create photo frame in photoshop In Hindi , Photoshop frames design , adobe photoshop frem kaise add. या आपको कोई रोमांटिक या लव वाले फ्रेम पसंद है या किसी और के लिए बनाना चाहते हो तो सबसे पहले Google सर्च करे जैसा आपको फ्रेम चाहिए वो गूगल से डाउनलोड करे.
How to Add Frame on photo In Hindi
- जैसा की इस फोटो में सर्च किया है “Romantic Love Photo Frame” जो फोटो सही लगे उस पर क्लिक करे
- फोटो पर क्लिक करते ही दो ऑप्शन आएंगे “विजिट पेज” और “View Image” View Image पर क्लिक करके फोटो को “Save As.” करके कंप्यूटर में डाउनलोड करे
- अब फोटोशॉप खोले और उसमें ये फोटो ओपन करलें .
- जैसा म ने ये फोटो लिया है . आप भी ऐसा कोई फ्रेम ले सकते है .
- Magic Wand Tool से या Polygonal Tool से बीच का सफ़ेद एरिया को सेलेक्ट करे .
- अब सिलेक्टेड एरिया पर राइट क्लिक करके “सेलेक्ट इनवर्स” पर क्लिक करे
- अब CTRL+J दबा कर Layer की कॉपी करे
- अब जो फोटो आप फ्रेम में लगाना चाहते वो फोटो ऐड करे
- फाइल के ऑप्शन में जाकर “Place” के ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो ऐड करे और एंटर Key दबाए
- अब फोटो को जो दो लेयर है उनके बीच में रखे
- CTRL + T दबा कर फोटो का साइज कम या ज्यादा करके सेट कर सकते है लेकिन साइज काम ज्यादा करते समय शिफ्ट की दाब के फिर साइज कम ज्यादा करे जिस से इसका Original Ratio में ही साइज कम या ज्यादा होगा.
- अब फोटो वाली लेयर पर राइट क्लिक करके “Rasterise” करदे
- अब आपने फोटो तो लगा दी लेकिन फोटो का कलर और फ्रेम का कलर सही से नहीं मिला तो उसके लिए आप फोटो वाली लेयर पर क्लिक करे.
- और फिर CTRL+ M Key दबाए , आपके सामने बॉक्स आएगा .
अब RGB के ऑप्शन पर क्लिक करंगे तो आपको 3 कलर और दिखाए जो कलर आपको फोटो में कम या ज्यादा करना है वो सेलेक्ट करे और कर्व्स से कलर कम या ज्यादा करके देखे ,जब सही सेट हो जाये तो ओके पर क्लिक करदे .
ये फोटो मैंने एडिट की है , कुछ और इफ़ेक्ट लगा कर तो आप भी ऐसे किसी भी फोटो पर फ्रेम लगा कर अच्छा बना सकते है .
Yeh Bhi Dekhe
- फोटोशॉप से कपड़ो का रंग कैसे बदल
- फोटोशॉप में हिंदी कैसे टाइप करे
- फोटोशॉप में फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले
इस पोस्ट में आपको बताया गया की photoshop design photo frame , how to create photo frame in photoshop In Hindi , Photoshop frames design , adobe photoshop frem kaise add. करे . इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट
SHIVA ROY