फोटोशॉप में GIF फोटो कैसे बनाये
Photoshop में Gif Photo कैसे बनाये – अगर आप DJ मिक्सिंग के बारे में जानना चाहते है तो हमारी वेबसाइट पर आपको इसके बारे में बहुत जानकारी मिलेगी. अगर आप वीडियो के द्वारा DJ रेमिक्सकिंग को सीखना चाहते है तो हमारे Youtube Channel को सब्सक्राइब करे.
आज हम फोटोशॉप से GIF फोटो बनानी सिखाएंगे ,कई फोटो को मिला कर कैसे एक चलती हुई फोटो बना सकते है , photoshop में आसानी से हम ऐसी फोटो बना सकते है ,सिर्फ 10 स्टेप्स में आप ऐसी फोटो बना सकते है और सिर्फ 10 मिनट में ,हमने यंहा पर बहुत ही अच्छे तरीके से बताया है जिस को फोटोशॉप बिल्कुल नही आता वो भी यहाँ से देख के GIF फोटो बना सकता है
फोटोशॉप में GIF फोटो कैसे बनाये How to make GIF photo in Photoshop in Hindi
सबसे से पहले फोटोशॉप खोलिए अब “Ctrl + O ” दबाए और कोई भी एक फोटो सेलेक्ट या फिर जैसे फोटो में दिखया गया है पहले फाइल पर जाये और फिर ओपन पर क्लिक करे
फिर जैसे फोटो में तीसरा ऑप्शन दिखाया है Place उस पर क्लिक करे और फिर से फोटो सेलेक्ट करे जैसे ही फोटो सेलेक्ट करके फोटोशॉप में आओगे तो Enter का बटन दबाना है जिस से वो फोटो प में Add हो जाएगी ऐसे ही फिर से Place कीजिये और जितनी फोटो आपको photoshop में लेके आनी है ले आये
जितनी फोटो आप लेके आयेंगे वो दाईं तरह लेयर्स बॉक्स में दिखाई देगी अगर आपका layers बॉक्स दिखाई नहीं दे रहा हो तो F7 Button दबाए.
फिर upar Menu bar me window के option पर क्लिक करें और फिर Timeline पर. फिर आपको फोटोशॉप में Timeline आ जायेगी
जैसे फोटो में दिखाया गया है नंबर 1 बटन पर क्लिक करे और Create Frame Animation सेलेक्ट करे
फिर Create Frame Animation पर क्लिक करे
अब आपके पास फ्रेम टीम है इसमें आपको फोटो दिखेगी पहिने जैसा फोटो में दिखाया गया है उस पर क्लिक करे और उसी फ्रेम की Duplicate कॉपी बनाये
अब आपके पास दो फ्रेम है लेकिन दोनो मे एक जैसे फोटो है तो दूसरे फ्रेम पर क्लिक करे और आपके दाईं और जो Layer Box है उस में सबसे पहले फोटो को छुपा दे जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है उस आँख के ऊपर क्लिक करोगे तो फोटो छुप जाएगी
अब आपके दूसरे में वो फोटो आगे जो आपने छिपाई है उसके नीचे है
ऐसे ही आप डुप्लीकेट फ्रेम बनाये फिर उस पर क्लिक करे और लेयर बॉक्स में से एक एक करके फोटो छिपा दे
ऐसे आपके अलग अलग फ्रेम में अलग अलग फोटो आ जायेगी
frame के नीचे 0 sec नाम पर क्लिक करके आप इसका समय सेलेक्ट कीजिये की ये फोटो कितनी देर तक दिखानी चाहिए ऐसे ही सारी फोटो का समय भर दे.
अब इसे सेव करने के लिए File के ऑप्शन पर क्लिक करे और Save For Web पर click करे , या Alt+Shift+Ctrl+S दबाए
अब आपके सामने एक बॉक्स आजेगा यंहा पर आप इस फोटो का साइज कम करे क्यूंकि एक गई फोटो में कई फोटो है इसका साइज बड़ा हो जायेगा फिर सेव पर क्लिक करे और जन्हा सेव करनी है वो फोल्डर सलेक्ट करके सेव करदे. जो फोटो सेव की है उसे किसी भी इंटरनेट Browser में डाल के देखे आपको चलती हुई दिखेगी.
Yeh Bhi Dekhe
- फोटोशॉप से बंद आँखे कैसे खोले
- Corel Draw Artistic मीडिया टूल का इस्तेमाल
- फोटोशॉप से Photo Par Water drop कैसे बनाये
इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर ►फेसबुक पेज ►YouTube चैनल
Nice
धन्यवाद भाई