इंटरनेट

Paypal क्या है Paypal अकाउंट कैसे बनाये

Paypal क्या है Paypal अकाउंट कैसे बनाये

अगर आप ऑनलाइन पर कोई काम या कोई बिजनेस करते हैं तो उसके लिए आपको अपने बैंक में ऑनलाइन पेमेंट पाने के लिए किसी ना किसी तरह के Gateway की जरूरत होती है अगर हम इंडिया में पैसा पा रहे हैं तो हमें किसी तरह के Gateway  की जरूरत नहीं है हम सीधे अपने अकाउंट में पैसे पा सकते हैं

लेकिन जब बात आती है दूसरे देशों से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाने की तो हमें बीच में किसी ना किसी Third Party Gateway  की जरूरत पड़ती है जिसकी मदद से हम वहां की करेंसी को अपने अकाउंट में सीधे  पा सकते हैं

लेकिन उससे पहले वह करंसी किसी Third Party Gateway के पास जाएगी वहां से वो हमारी करंसी में बदलेगी और फिर हमारे बैंक के अंदर आएगी तोThird Party Gateway कुछ कमीशन भी लेता है उस ट्रांजैक्शन के ऊपर और Paypal भी वही काम करता है.

पेपल वेबसाइट पर हम अकाउंट बनाकर अपने बैंक अकाउंट को उसके साथ छोड़ सकते हैं और अपने ATM या क्रेडिट कार्ड को भी Paypal अकाउंट में जोड़ सकते हैं जिससे कि हम अगर ऑनलाइन कोई चीज़ खरीदना भी चाहे  तो सीधे अपने पेपल अकाउंट से खरीद सकते हैं

हमें अपने कार्ड की डिटेल देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी हम अपने पेपल अकाउंट की मदद से और Payment कर सकते हैं और जब हम किसी से हमारे अकाउंट में पैसे मंगवाते हैं तब भी हम अपनी Paypal की id देंगे जिससे कि हमारे बैंक की जो डिटेल है

वह किसी को भी दिखाने की या बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो आज हम पोस्ट में इस पोस्ट में Paypal  के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कैसे आप इस पर अकाउंट बना सकते हैं और कैसे अपना बैंक अकाउंट उसके साथ में जोड़ सकते हैं .

 Paypal अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए What is required to create Paypal account in hindi

1. Bank Account :  जिस बैंक में आपका अकाउंट है आपको उस बैंक के अकाउंट की जरूरत पड़ेगी क्यूंकि paypal में जो पैसे आयेंगे वो आपके बैंक के अकाउंट में जायेगे तो आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए .
2. PAN Card : Paypal में अकॉउंट बनाने के लिए आपके पास पैन कार्ड का भी होना जरुरी है. लेकिन एक बात आप ध्यान दे आपको उसकी ही पैन कार्ड का इस्तेमाल्कारना है जो आपके बैंक अकाउंट के साथ में attach है .
3.  Email Id : आपके पास एक ईमेल ID का भी होना जरूरत है. पयपाल में ईमेल ईद आपका paypal अकाउंट नंबर का काम करता है
Paypal पर आप अपना अकाउंट बिलकुल फ्री बना सकते है अगर आपको ऑनलाइन Payment करनी है और वो भी Paypal से करनी है तो आप अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड अपने Paypal अकाउंट में ऐड कर सकते है .और paypal की मदद से आप किसी भी दुसरे paypal अकाउंट में पैसे भेज सकते है और उसके लिए दुसरो की बैंक डिटेल्स की जरूरत नहीं सिर्फ आपको उसकी ईमेल ID चाहिए .

 Shoppers/Freelancers Paypal अकाउंट कैसे बनाये

Shoppers/Freelancers How to create Paypal account in hindi सबसे पहले यंहा क्लिक करे “ Paypal Sign UP ” अब अप्गले  पेज पर आपको 3 आप्शन मिलेगे जन्हा आपको एक सेलेक्ट करना है Shoppers account आप्शन उसके लिए है जो पेपाल से ऑनलाइन शोपिंग करना चाहता है और Business account /Freelancers  उस के लिए जो पैसे का लेन देन ऑनलाइन करते है .

(अगर Shoppers का अकाउंट सेलेक्ट करते है तो ) आपके सामने एक फॉर्म आया  होगा उसमें अपना नाम और ईमेल एड्रेस लिख कर Continue पर क्लिक करे.अब फिर से आपके सामने के और फॉर्म आएगा  जिसमे आपके अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी है.

  • First name ( As shown on your PAN card.)
  • Middle name ( As shown on your PAN card.)
  • Last name ( As shown on your PAN card.)
  • Date of birth 
  • Nationality
  • Address line 
  • Town/City
  • State
  • PIN code
  • Mobile number 

ये सभी डिटेल बहुत ही सावधानीपूर्वक भरे कोई भी गलती न करे .फिर “Agree ” को सेलेक्ट करके “Agree and Create Acount ” पर क्लिक करे .

इसके बाद में आपसे आपका डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड ऐड करने के लिए आप्शन आयेगा वंहा “I’ll link my card later ” पर क्लिक करे .और फिर Yes, skip it. पर क्लिक करे .
अब आपका Paypal अकाउंट बना गया है. लेकिन अब आप अपनी ईमेल ID ओपन करे वंहा आपको एक “confirmation ” ईमेल मिलेगि उसमे “confirmation”  लिंक होगा उस पर क्लिक करके अपना अकाउंट वेरीफाई करे .और अपने अकाउंट में लॉग इन करे
अब आपको अपना क्रेडिट कार्ड Link करना पड़ेगा .

अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड लिंक करें Link Your Credit Card or Debit Card in  hindi

अगर आप अपने paypal अकाउंट से ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है तो अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड paypal अकाउंट में कार्ड ऐड करे . लेकिन paypal हर एक बैंक का कार्ड accept नहीं करता . नीचे आपको कुछ बैंक के नाम दिए गए है

जो accept करता हैऔर जो नहीं करता .अगर इन में से आपके पास किसी बैंक का कार्ड है और वो paypal accept करता है तो आपभी अपना कार्ड कर सकते है .

बैंक के नाम डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड
PayPal Google Wallet PayPal Google Wallet
कोटक महिंद्रा बैंक हां हां हां हां
इंडियन बैंक हां हां हां हां
ऐक्सिस बैंक हां हां हां हां
HDFC बैंक हां हां हां हां
ICICI बैंक हां हां हां हां
साउथ इंडियन बैंक हां हां हां हां
यूनियन बैंक डिजी पर्स वॉलेट
नहीं नहीं N/A N/A
बैंक ऑफ बड़ौदा (वीजा) नहीं नहीं हां हां
इंडियन ओवरसीज बैंक हां हां हां हां
भारतीय स्टेट बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई)
करूर वैश्य बैंक
विजया बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी)
नहीं नहीं नहीं नहीं

Business  Paypal अकाउंट कैसे बनाये Business How to create a PayPal account in hindi

सबसे पहले यंहा क्लिक करे “ Paypal Sign UP ” अब अप्गले  पेज पर आपको 3 आप्शन मिलेगे जन्हा आपको एक सेलेक्ट करना है Shoppers account आप्शन उसके लिए है जो पेपाल से ऑनलाइन शोपिंग करना चाहता है और Business account /Freelancers  उस के लिए जो पैसे का लेन देन ऑनलाइन करते है .

Business/ Freelancers  अकाउंट सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करे . और अपनी ईमेल id भरके नेक्स्ट करे और अपने अकाउंट का पासवर्ड भरे और नेक्स्ट करे . अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा उसमे आपको अपने business या काम के बारे में बताना है और अपना PAN नंबर भी भरना है और Continue पर क्लिक करे .
अब एक और फॉर्म आएगा यंहा आपको अपने बारे में पूरी जानकारी देनी है .और “Agree and Create Acount ” पर क्लिक करना है .
अब आपको  अब बस आपको 6-7 स्टेप्स करने है उसके बाद आप का Paypal अकाउंट 100% शुरू हो जायेगा .

First, let’s confirm your email address

अब आपका Paypal अकाउंट बना गया है. लेकिन अब आप अपनी ईमेल ID ओपन करे वंहा आपको एक “confirmation ” ईमेल मिलेगि उसमे “Get Started Now”  लिंक होगा. उस पर क्लिक करके अपना अकाउंट वेरीफाई करे .और अपने अकाउंट में लॉग इन करे .

Link a bank account

इस स्टेप को पूरा होने में 2-3 दिन लगते है, क्यूंकि Paypal  वेरिफिकेशन के लिए Paypal आपके बैंक अकाउंट में 2 small deposits भेजेगा जो की आपके अकाउंट आने में कम से कम 24 घंटे लग जाते है . उसके बाद आपको वो 2  ट्रांसक्शन Paypal अकाउंट पर में भरकर अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करवा सकते है . Add बैंक अकाउंट पर क्लिक करे.

  1. सबसे पहले अपना नाम भरे जो नाम Bank Account में है .
  2. फिर अपना बैंक का अकाउंट नंबर भरे और दुबारा भी अपना बैंक नंबर भरे
  3. IFSC को एस सेलेक्ट करे
  4. फिर अपनी बैंक की पासबुक पर आपके बैंक का IFSC कोड मिलेगा वो भरे कांफोर्म पर क्लिक करे
  5. फिर Review पर क्लिक करे .

इसके बाद Paypal आपके बैंक अकाउंट में 2 small deposits भेजेगा जो की आपके अकाउंट आने में कम से कम 24 घंटे लग जाते है . उसके बाद आपको वो 2  ट्रांसक्शन Paypal अकाउंट पर में भरकर अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करवा सकते है . अपना अकाउंट वेरीफाई होते ही आप अपने Paypal अकाउंट से transaction शुरू कर सके है .
Complete online verification to start accepting international payments immediately :-  international payments के लिए वेरिफिकेशन करवाए .
Upload your identity documents for verification to start accepting local payments : पेमेंट लेने के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करे .
इस पोस्ट में आपको पयपाल व्हाट इस पयपाल अकाउंट paypal create account पयपाल अकाउंट login पेपल paypal account paypal account sign up paypal app के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

29 Comments

  1. Sir meri age abhi kam so papa ke Nam se banana chahta hu BT papa ka debit card nhi so account no. Se account bana sakte h sir plz. Reply

  2. Hello sir mein paypal account kholna chahta hoon lekin mein ye janana chahta hoon ki paypal ke liye apne bank account ko net banking ya online banking se connect karane ki jarurat hain?

  3. Hello sir
    Mere email pe $1 show kr rha hai
    Likin WO PayPal account me nhi cailm ho rha hai
    Mene bank,e-mail,debit card,pan card bhi fill kr di hai
    Mujhe bataye kese cailm hoga WO USD 1

    1. Sir ye jruri h jo mobile number Bank account se link hai ussi number se paypal account banana padega ya fir hum alag alag mobile numbers ka use kr sakte hai

  4. Sir mere acound ka last step reh gya
    Mene galat payment daal Diya. Jo account ka verification hotsla hai.
    Ab me kya Karu.please give me answer

  5. सर ,क्या दो व्यक्तियों के अलग अलग अकॉउंट में एक व्यक्ति की पय पल आई डी दे सकते हैं

  6. इसमें जो बैंक दिये गए है जिनके कार्ड PayPal स्वीकार नहीं करता और हमारा खाता उसी बैंक में हो तो फिर उस बैंक का कार्ड कैसे एड करेगे।

  7. Very good article… , पर इसे अपलोड किए हुए बहुत समय हो गया है इसकी वजह से पेपाल अकाउंट बनाने की प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव होंगे हे How to create PayPal account In 2019 : bit.ly/2YO0dsl

  8. क्या इसमें हैक या जालसाजी का डर है या नही है बताएं

  9. Sir ye jruri h jo mobile number Bank account se link hai ussi number se paypal account banana padega ya fir hum alag alag mobile numbers ka use kr sakte hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button