पैसे कमायें

Online Freelance Article लिख कर पैसे कैसे कमाए

Online Freelance Article लिख कर पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन फ्रीलांसिंग काम करके आप काफी अच्छी एअर्निंग कर सकते है .और फ्रीलांसिंग राइटिंग इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है  बाहर सारे सक्सेसफुल फ्रीलांसर्स ऑनलाइन आर्टिकल लिख कर बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे है .अगर आप भी फ्रीलांसिंग आर्टिकल लिख कर या फ्रीलांसिंग दूसरे काम करके पैसे कमा चाहते है

तो आपको अपना एक पोर्टफोलियो और अपना रिज्यूमे बनाना पड़ेगा और जो वेबसाइट फ्रीलांसिंग आर्टिकल लिखे के पैसे देती है उन्हें सबमिट करना होगा .

अगर आपको राइटिंग करना पसंद है तो ही इस काम को करे नहीं तो ये जॉब आपके लिए नहीं है .अगर आपकी भी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो ये आपके लिए और भी बढ़िया बात है .

और अगर नहीं है तो भी कोई बात नहीं आप अपना पोर्टफोलियो ऑनलाइन किसी वेबसाइट पर बना सकते है जैस LinkedIn अगर आप अपनी राइटिंग स्किल्स को बढ़ाना चाहते है तो ये आपकीअच्छी  मदद कर सकते है |

ऑनलाइन फ्रीलान्स आर्टिकल लिख कर पैसे कैसे कमाए

नीचे आपको ऐसी 10 बढ़िया वेबसाइट्स की लिस्ट दी गयी है जिन से आप आर्टिकल लिख कर पैसे कमा सकते है .

 1 .Listverse

Listverse आपको हर एक पोस्ट के $100 देगी लेकिन वो पोस्ट एक्सेप्ट होने के बाद आपको 100$ मिलेगे लगभग 6500 इंडियन रुपया जो भी आर्टिकल आप लिख पाहे आपको इनकी कंडीशन्स पढ़नी पड़ेगी उसी के हिसाब से आर्टिकल लिखे .आपके आर्टिकल में काम से कम एक लिस्ट होनी चाहिए , उसमें कम से कम 1,500 वर्ड्स होने चाहिए और कम से कम 10 थिंग्स होनी चाहिए .

2 . TopTenz

टोपटेज़ पर आपको $50 हर एक एक्सेप्ट हुई पोस्ट के मिलेंगे. आपके आर्टिकल में कम से कम एक लिस्ट होनी चाहिए ,उसमें कम से कम 1,500 वर्ड्स होने चाहिए . आपकी पोस्ट एक बढ़िया फॉर्मेट में होनी चाहिए |

3 . A List Apart

आपको एक पोस्ट $200 देती है जोकि इंडियन रुपीस में लगभग 13000 रुपीस होंगे. ये पहले नंबर पर इस लिए नहीं है क्योंकि ये अपनी  अपनी वेबसाइट पर बहुत कम पोस्ट करते है .तो पोस्ट एक्सेप्ट होने में ज्यादा टाइम लगता है . बाकि सब same है कम से कम 1500 वर्ड की पोस्ट और बढ़िया फॉर्मेट होना चाहिए |

4 . International Living

 इंटरनेशनल लिविंग आपको $75 तक एक पोस्ट के ेती है . इस वेबसाइट को दूसरे देशों में घूम कर एक्सपेरिएन्सेस करने वाले राइटर चाहिए ये उसके एक्सपेरिएन्सेस के बारे में ज्यादा जानना चाहती है |

5 . FundsforWriters

FundsforWriters आपको $50 तक पय करती है . और ये उन राइटर के लिए है जो ऑनलाइन राइटिंग करके पैसा कमाने के आर्टिकल लिखे . ये 500-600 वर्ड्स तक की पोस्ट भी एक्सेप्ट करते है., but they want you to make each word count.

6 . Uxbooth

Uxbooth  आपको एक पोस्ट के $100 तक देती है. लेकिन ये भी आर्टिकल को एक्सेप्ट करने में 1 महीने के करीब लगा देती है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये है वो अपनी वेबसाइट पर बहुत ही बढ़िया कंटेंट पोस्ट करना चाहते है |

7 . iWriter

iWriter आपको एक पोस्ट के सिर्फ $15 तक देते है . ये दिखने में  थोड़े पैसे देते है लेकिन इस वेबसाइट पर आप अपनी पसंद का आर्टिकल लिख सकते है आपके पास बहुत ज्यादा चॉइस है की आप किसी भी चीज के बारे में लिख सकते है |

8 . Textbroker

Textbroker  आपको फाइव सेंट्स पैर वर्ड देती है .अगर आप बहुत अचे राइटर है तो आप अपने कुछ सैंपल उनके पास भेज सकते है अगर आप एवरेज राइटर है तो आपको ज्यादा काम करना पड़ेगा |

9 . Matador Network

 Matador Network आपको $60 तक एक पोस्ट के देगी .लेकि इसका स्टैण्डर्ड रेट $20-$25 तक है . इसकी पोस्ट की सबसे बढ़िया बात ये ही इनकी कोई भी मिनिमम लिमिट नहीं और मैक्सिमम आप 1,500 वर्ड्स तक लिख सकते है |

10 . The Penny Hoarder

Penny Hordr आपको $800 तक एक पोस्ट के दे सकती है लेकिन इसका रेट पेज व्यू के ऊपर डिपेंड करता है .ये आपको $100 सिर्फ 50,000 पेज व्यूज में देगी .लेकिन ये सबसे ज्यादा पैसे देने वली वेबसाइट में से एक है|

ऑनलाइन आर्टिकल लिख कर पैसे कमाने में कोई डाउट की बात नहीं . लेकिन इसके लिए आपकी इंग्लिश अछि होनी चाहिए आपको एक बढ़िया आर्टिकल लिखने की जानकारी होनी चाहिए . जितनी बढ़िया स्किल्स आपकी होगी उतनी ही ज्यादा एअर्निंग आप कर सकते है

 यह भी देखे

यदि कुछ जानकारी अच्छी लगे तो  कमेंट और शेयर करना  ना भूले |

3 Comments

  1. Kya hum Hindi me article likh sakte hai ? Yadi Haan, to kya hame utne hi rupay milenge jitne English article se, yadi nahi to hum Hindi article se kaise rupay kamayenge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button