Technical

बिना इन्टरनेट वेबसाइट पर Surfing कैसे करे

बिना इन्टरनेट वेबसाइट पर Surfing कैसे करे

आज हम आपको बताएंगे कि आप बिना Internet आप अपनी Website  को कैसे ओपन कर सकते हैं? (how to surf website without internet) और हम आपको यह बताएंगे कि Website  को offline कैसे चला सकते हैं. यह चलाने के लिए हमें किस software की जरुरत पड़ती है. आप बिना Internet के भी अपनी मनपसन्द website को access कर सकते है

और वो website आपके college notes या अन्य किसी जानकारी से जुडी है तो बड़ी आसानी से आप पूरी की पूरी website के सारे articles download कर सकते है और बाद में अपने computer या laptop पर बड़े आराम से सारी चीज़े पढ़ सकते है.

इस लिए आपके पास अपना खुद का laptop या computer device होना आवश्यक है और आपका PC एक बार Internet से कनेक्ट होना चाहिये.

Website Offline Browse कैसे करे

एक  Software के द्वारा आप कोई भी Website Offline Browse कर सकते है वो भी Without Internet के. यह Software किसी भी Website को Completely Download कर सकता है. आप उस Website को Download करने के बाद Offline बिना Internet के पढ़ सकतें है.

आज यहाँ पर आपको Website Offline Browse कैसे करें इसके बारे में जानकारी देते है. किसी भी Website को पूरी तरह से Download करके Offline बिना Internet के Browse कैसे कर सकते है. यह जानकारी हम नीचे दे रहे है.

  • सबसे पहले हम http://www.surfoffline.com/ नाम की website पर जायेगे.
  • software ‘surfoffline’ को डाउनलोड  करेगे और यह software छोटा होता है जो 3 mb से ज्यादा साइज़ का नहीं है.
  • इसे डाउनलोड करें और अपने computer पर इसे install करें.
  • यह software 30 दिन के ट्रायल के साथ आता है.
  • 30 दिन के बाद में आपको यह खरीदने की आवश्यकता होती. क्योकि यह एक paid software है.
  • उसके बाद जब आप पहली बार चलाएंगे तो एक wizard खुलेगा.
  • अब इसमें आपको उस website जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है. उसका web address देना है और डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है.
  • अगर आपके इन्टरनेट की स्पीड कम है तो आप images,video डाउनलोड ना करे क्योकि image, और video ज्यादा टाइम लेती है.
  • यदि आपके पास ज्यादा फ़ास्ट स्पीड का इन्टरनेट है तो आप एक बार में ही डाउनलोड करे.
  • यदि आप WiFi का इस्तेमाल कर रहे है तो भी आप अपना डाटा एक बार में ही डाउनलोड कर ले . Image या video को भी डाउनलोड कर सकते है.
  • आपके द्वारा डाउनलोड की गयी website को आप किसी और computer में देखना चाहते है तो आपको अपने द्वारा डाउनलोड की गयी website को export करना होता है तो जिसके लिए आपके पास paid version होना आवश्यक है जिससे आप अपनी वेबसाइट को ओपन कर सकते है.
  • अब आपके द्वारा save किया गया डाटा को आप offline देख सकते है.

टॉप 5 offline Browser

अब हम आपको 5 सबसे बढ़िया ऑफलाइन ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते है जिसकी मदद से आप कोई भी वेबसाइट को offline स्टोर कर सकते है और उसके बाद में आप कभी भी बिना इन्टरनेट के वेबसाइट के access कर सकते है.

HTTrack Website Copier

HTTrack वेबसाइट कॉपियर सबसे अच्छा और बढ़िया फ्री ऑफ़लाइन ब्राउज़र है. आपके कंप्यूटर को यह ऑनलाइन रूप से दिखाता है. इसमें आप ऑनलाइन ब्राउज़ करेंगे, तो केवल बाहरी लिंक Internet कनेक्शन के बिना काम नहीं करेंगे. HTTrack पोर्टेबल software है

और window , MacOSx , और Linux पर चलता है यह javascript code में बनाया गया हाउ और इसके अन्दर कई तरह की templatesऔर flash फाइल डी गयी जिसकी मदद से कोई भी लिंक और सर्वर इसको track नही किया जा सकता है.

Web Assistant Proxy Offline Browser

यह वेब ब्राउज़र अन्य ऑफ़लाइन ब्राउज़रों से अलग काम करता है. यह एक सर्वर की तरह कार्य करता है. यह पूरी वेबसाइट को डाउनलोड नहीं करता है यह ब्राउज़र दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में काम करता है.

ऑनलाइन मोड  में Internet से non-cached किए गए को लोड करता है. ऑफ़लाइन मोड केवल  cached pages को दर्शाता है. यह ब्राउज़र एक cached pages को ही शो करता है. यह ऑफ़लाइन ब्राउज़र डाटा को सर्वर के अनुसार शो करता है.

NCollector Studio Lite

NCollector Studio Lite पूरी की पूरी वेबसाइट डाउनलोड करने का एक आसान तरीका है ऑफ़लाइन ब्राउज़र मोड में, यह ऑफ़लाइन देखने के लिए वेबसाइटों को डाउनलोड करता है. और  NCollector स्टूडियो लाइट में हमे 4 तरह की सर्विस मिलती है.

Crawler मोड में documents, images, videos, music आदि को डाउनलोड कर सकते है.

Search मोड में हम Google और Bing को प्रदाताओं का उपयोग करके फोटो डाउनलोड करने में मदद करता है.

Mirror website मोड़ में हम होस्टिंग या सर्वर पर एक mirror वेबसाइट को सेट करने के लिए किसी भी वेबसाइट के बिना या किसी भी वेबसाइट की पूरी तरह कार्य करता है.

Offline ब्राउज़र मोड में, यह ऑफ़लाइन देखने के लिए वेबसाइटों को डाउनलोड करता है. और हमे ऑफ़लाइन डाटा दिखती है.

Web copy

Web Copy यह पूरी वेबसाइटों को आपकी हार्ड डिस्क पर कॉपी करता है और URL में देता है. यह सर्वर से web page डाटा को दर्शाता है. इसमें डाटा को फ़िल्टर की सेटिंग कर सकते है. इससे हम offline डाटा को दर्शाती है.

Page Nest Free Offline Browser

इस ब्राउज़र से हम सभी प्रकार की फाइल, पेज image आदि को offline दिखाने का यह एक अच्छा और बेस्ट ब्राउज़र है. इसमें हम URL में सेव करने की जरुरत है.

Offline Website software के फायदे

  • ऑफ लाइव वेबसाइट software में हमें Internet की जरुरत नहीं पड़ती है.
  • इसको आप कभी भी किसी भी समय चला सकते हैं.
  • इसमें Internet की बहुत ज्यादा बचत होती है.
  • एक बार डाउनलोड करने के बाद दोबारा डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
  • यदि आपका इटरनेट बंद हो जाता है तो हमारा जो डाटा सेव किया है उसको हम offline इस्तेमाल कर सकते हैं.

Offline Website software के नुकसान

  • ऑफलाइन वेबसाइट software में जो डाटा सेव कर रहे हैं वह एक निश्चित समय के लिए होता है. इसके बाद हमें वह डाटा दोबारा सेव करना पड़ता है.
  • यदि हमारा ऑफलाइन डाटा सेव किया गया है वह corrupt हो गया तो हमें वह डाटा दोबारा डाउनलोड करना पड़ेगा.
  • Offline वेबसाइट space ज्यादा लेती है और ऑफलाइन वेबसाइट में यदि कोई ज्यादा बड़ी वेबसाइट हो तो उसमें डाउनलोड करने में दिक्कत होती है.

निष्कर्ष

आज हमने आपको ऑफलाइन वेबसाइट software के बारे में बताए और इसके फायदे और नुकसान और ऑफलाइन वेबसाइट software कैसे इसको यूज़ करें के बारे में बताया आपको यह कैसी लगी पोस्ट हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं और शेयर कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button