Technical

BIT bytes KB MB GB TB PB EB ZB YB क्या होती है इनकी फुल फॉर्म

BIT bytes KB MB GB TB PB EB ZB YB क्या होती है इनकी फुल फॉर्म

दुनिया में हर एक वस्तु को मापने के लिए कोई ना कोई इकाई (Unit) बनाई गई है जिससे कि हम उस वस्तु के भार को या उसकी क्षमता को माप सकते हैं जैसे कि 1 किलो सेब, 1 लीटर दूध. तो इसी तरह कंप्यूटर में किसी भी डाटा को स्टोर करने की क्षमता को मापने के लिए कोई ना कोई इकाई बनाई गई है

जिन्हें हम Megabytes, Gigabytes या Terabytes के नाम से जानते हैं लेकिन इनसे आगे भी कुछ और इकाइयां होते हैं जो इनसे ज्यादा बड़ी क्षमता को मापने के लिए इस्तेमाल की जाती है.

इस पोस्ट में हम आपको ek mb me kitne kab hota hai , 1gb me kitna mb hota hai , 1 mb me kitne kb , 1 gb mein kitni mb hoti ha और gb ka full form क्या होता है और दूसरी इकाईयों की फुल फॉर्म क्या होती है . के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. यह जानकारी आपको कोई भी कंप्यूटिंग डिवाइस खरीदने के लिए फायदेमंद होगी

अगर आपको पता होगा कि 1 MB में कितने केबी होते हैं या 1GB में कितने MB होते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से किसी भी स्टोरेज डिवाइस को खरीद सकते हैं या कोई भी कंप्यूटिंग डिवाइस उसकी स्टोरेज क्षमता के हिसाब से खरीद सकते हैं.

HDD SSD और SSHD में क्या अंतर है

इनकी फुल फॉर्म

their full form in Hindi – इन सभी इकाइयों को हम इनके छोटे नाम से इस्तेमाल करते हैं जैसे कि 2 MB का फोटो या 5 MB की वीडियो या 1GB की मूवी, तो बहुत से लोग को नहीं पता की MB का क्या मतलब है या जी बी का क्या मतलब है तो नीचे आपको इन सभी की फुल फॉर्म दी गई है..

  1. BIT
  2. bytes
  3. KB ki full form = Kilobyte
  4. MB ki full form = Megabyte
  5. GB ki full form = Gigabyte
  6. TB ki full form = Terabyte
  7. PB ki full form = Petabyte
  8. EB ki full form = Exabyte
  9. ZB ki full form = Zettabyte
  10. YB ki full form = Yottabyte

Kitne Me kitna hota hai

बहुत सारे लोग इनके साइज को लेकर हमेशा उलझन में रहते हैं की कितनी MB में कितनी KB होती है या कितने GB में कितनी MB होती है. तो नीचे आपको इनके सभी के साइज दिए गए हैं और बताया गया है कि आपको कितनी जीबी में कितनी MB मिलेगी या कितनी TB में कितनी GB होती है. लेकिन यह साइज भी दो प्रकार के होते हैं.

1. Processor or Virtual Storage

  • 1 Bit = Binary Digit
  • 8 Bits = 1 Byte
  • 1024 Bytes = 1 Kilobyte
  • 1024 Kilobytes = 1 Megabyte
  • 1024 Megabytes = 1 Gigabyte
  • 1024 Gigabytes = 1 Terabyte
  • 1024 Terabytes = 1 Petabyte
  • 1024 Petabytes = 1 Exabyte
  • 1024 Exabytes = 1 Zettabyte
  • 1024 Zettabytes = 1 Yottabyte
  • 1024 Yottabytes = 1 Brontobyte
  • 1024 Brontobytes = 1 Geopbyte

2. Disk Storage

  • 1 Bit = Binary Digit
  • 8 Bits = 1 Byte
  • 1000 Bytes = 1 Kilobyte
  • 1000 Kilobytes = 1 Megabyte
  • 1000 Megabytes = 1 Gigabyte
  • 1000 Gigabytes = 1 Terabyte
  • 1000 Terabytes = 1 Petabyte
  • 1000 Petabytes = 1 Exabyte
  • 1000 Exabytes = 1 Zettabyte
  • 1000 Zettabytes = 1 Yottabyte
  • 1000 Yottabytes = 1 Brontobyte
  • 1000 Brontobytes = 1 Geopbyte

यहां पर आपको दो तरह कि साइज दिए गए हैं लेकिन जो Disk Storage का साइज है .वह एक सामान्य व्यक्ति को आसानी से समझाने के लिए ऐसे बनाया गया है नहीं तो इसका असर साइज 1000 की बजाए 1024 होता है.

BIT bytes KB MB GB TB PB EB ZB YB क्या होती है

अब आपको इनकी फुल फॉर्म और इनके साइज के बारे में तो पता चल गया अब बात करते हैं कि यह सभी होती क्या है और कौन सी इकाई कितना डाटा स्टोर कर सकती है.

Bit

बिट डाटा की सबसे छोटी इकाई होती है जो कंप्यूटर में इस्तेमाल होती है यह सिर्फ information की 2 states को सेव कर सकती है जैसे:- Yes or No.

Byte

एक बाइक का साइज 8 Bits के बराबर होता है और यह information की 256 states को स्टोर कर सकती है जैसे कि किसी भी नंबर को जोड़ना.अगर इन्हें किसी वाक्य के हिसाब से मापा जाए तो एक Byte एक अक्षर के बराबर होती है. और 10 बाइक एक शब्द के बराबर और 100 बाइक लगभग 1 वाक्य के बराबर होता है.

Kilobyte

आपको ज्यादातर KB शब्द सुनने को मिलेगा जो कि लगभग 1,000 Bytes के बराबर होता है और असल में यह 1,024 Bytes के बराबर होता है. अगर इसे किसी पेज के हिसाब से मापा जाए तो जो paragraph आप अब पढ़ रहे हैं यह एक Kilobyte के बराबर होता है और100 Kilobytes इस पूरे पेज के बराबर होगा.

Megabyte

आप जितने भी MP3 सॉन्ग सुनते हैं वह लगभग सभी आपको MB में देखने को मिलेंगे और 1 MB लगभग 1,000 Kilobytes के बराबर होता है. और एक MB के हम बहुत ज्यादा डाटा स्टोर कर सकते हैं.

लेकिन आज हमारे पास 1000 GB तक के कंप्यूटर सामान्य होते हैं और उनकी स्टोरी भी हमें ज्यादा नहीं लगती. लेकिन अगर हम कंप्यूटर के इतिहास के बारे में सोचें तो एक 3 inch की floppy disks सिर्फ1.44 MB को स्टोर कर सकती थी. जिसमें एक छोटी सी बुक को स्टोर किया जा सकता था.

Gigabyte

MB के बाद में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली स्टोरेज GB होती है. 1GB लगभग 1,000 Megabytes के बराबर होती है. आपको मोबाइल फोन लैपटॉप में सबसे ज्यादा GB शब्द सुनने को मिलेगा क्योंकि सामान्यतः एक फोन में हमें 16 से 32 GB तक डाटा स्टोरेज की क्षमता मिलती है. और 1GB से लेकर 8 जीबी तक की रैम मिलती है.

इसी तरह लेपटॉप में हमें 1GB से लेकर 16GB तक रह मिलती है जिसे हम आगे बढ़ा भी सकते हैं. लेकिन यह भी हमें बहुत कम लगती है और अगर हम पुरानी floppy disk स्टोरेज की बात करें तो 1GB डाटा स्टोर करने के लिए हमें सैकड़ों floppy disk की जरूरत पड़ती.

1GB में हम लगभग 230 MP3 सॉन्ग को स्टोर कर सकते हैं और बहुत सारी किताबों को स्टोर कर सकते हैं और 1 घंटे की वीडियो को स्टोर कर सकते हैं. और यह सभी इनकी क्वालिटी के ऊपर निर्भर करता है अगर हम MP3 की क्वालिटी को सामान्यत 128 kbps माने तो लगभग 230 MP3 सॉन्ग हम 1GB के अंदर स्टोर कर सकते हैं.

Terabyte

1 Tb के अंदर लगभग 1,000 Gigabytes होता है और 1000000000000 bytes होते हैं. अगर हम फ्लॉपी डिस्क के समय की बात करें तो हमने कभी नहीं सोचा होगा कि हम कभी इतनी बड़ी डाटा स्टोरेज डिवाइस बना पाएंगे. आजकल हमें हर एक नए लैपटॉप में लगभग एक TV की हार्ड ड्राइव मिल जाती है.

एक TV की हार्ड ड्राइव में हम लगभग 30 लाख तक फोटो स्टोर कर सकते हैं और यह फोटो की क्वालिटी के ऊपर निर्भर करता है अगर हम एक फोटो 300 KB की माने तो हम एक TV में लगभग 30 लाख तक फोटो स्टोर कर सकते हैं.

Petabyte

एक Petabyte लगभग 1000 टेराबाइट और 1000000 GB के बराबर होता है. लेकिन अभी तक इतनी बड़ी डाटा स्टोरेज की डिवाइस नहीं आई है. लेकिन भविष्य में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इतनी बड़ी डाटा स्टोरेज की डिवाइस हमें देखने को मिलेंगी.एक बेटा बाइक लगभग 500 मिलियन फ्लॉपी डिस्क के बराबर डाटा स्टोर कर सकती है.

Exabyte

एक Exabyte लगभग 1,000 Petabytes के बराबर होती है और बाइक की बात करें तो यह one quintillion bytes के बराबर होगी और GB मैं इसे मापा जाए तो यह है एक अरब Gigabytes के बराबर होगी. और यह कहा जाता है कि 5 Exabytes मैं हम पूरी मानव जाती द्वारा बोले गए सभी शब्दों को स्टोर कर सकते हैं.

Zettabyte

एक Zettabyte लगभग 1,000 Exabytes के बराबर होता है और इसकी तुलना हम किसी के साथ नहीं कर सकते क्योंकि इसमें कितना डाटा स्टोर किया जा सकता है इसकी तुलना करना मुश्किल है और इतनी बड़ी स्टोरेज डिवाइस शायद ही कभी हमें देखने को मिले.

Yottabyte

एक Yottabyte लगभग 1,000 Zettabytes के बराबर होता है और इंटरनेट से इतना डाटा डाउनलोड करने के लिए एक हाई स्पीड इंटरनेट को भी लगभग 1000000000000 साल लग जाएंगे. अगर इसकी तुलना हम पूरे इंटरनेट के साथ में करें तो जितना डेटा पूरे इंटरनेट के ऊपर अभी स्टोर है वह 1 Yottabyte के बराबर होगा .

इस पोस्ट में आपको 1gb में कितने mb होते हैं 1 केवी में कितने बाइट होते हैं 1 mb = kb 1gb में कितने mb होता है 1 gb = mb एक किलो बाइट (kb) में कितने बाईट होते है? 1 टेराबाइट मेमोरी= 1gb = kb 1gb में कितनी mb होती है 1gb में कितने mb होते हैं 1gb में कितने mb होता है 1 mb में कितने केबी होते हैं

1 mb = kb 1 जीबी एमबी 1gb = mb internet mb का फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी दी गई है अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

35 Comments

  1. सर इसमें निबल के बारे में भी बताओ ना , तो और ज्यादा अच्छा लगेगा

  2. सर इसमें निबल के बारे में भी बताओ ना , तो और ज्यादा अच्छा लगेगा

  3. अगर हम पूरे नेट का डाटा हेग करे तो किस तरह से हो सरिता है

  4. अगर हम पूरे नेट का डाटा हेग करे तो किस तरह से हो सरिता है

  5. (Memory Unit) Bit Bytes: KB MB GB TB PB EB ZB YB क्या होती है ? इनके फुल फॉर्म ? In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button