इंटरनेट

IFSC कोड क्या है अपना आईएफएससि कोड कैसे पता करे

IFSC कोड क्या है अपना आईएफएससि कोड कैसे पता करे

जैसे-जैसे इंडिया में डिजिटल ट्रांजैक्शन से होने लगी है तब से लोगों के मन में यह सवाल जरुर रहता है कि यह IFSC कोड क्या है? यह कैसे पता करें? यह कैसे काम करता है? और इसको कैसे इस्तेमाल करना चाहिए और यह कब इस्तेमाल में लाया जाता है? अब धीरे-धीरे सभी लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने लगे हैं

जिसकी वजह से कुछ लोगों को यह दिक्कत आती है कि यह IFSC कोड क्या होता है? क्योंकि इसका नाम पहले किसी ने नहीं सुना था जब लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना शुरु करते हैं तो IFSC कोड के बारे में उनको जानकारी होती है कि यह क्या चीज होती है इसके अलावा जब हम ऑनलाइन कोई ट्रांजैक्शन करते हैं या नेट बैंकिंग से कोई ट्रांजैक्शन करते हैं आज हम इस आर्टिकल में यही बात करेंगे.

IFSC कोड क्या होता है

What is IFSC code? in Hindi – इंडिया में बहुत सारे बैंक है हरेक बैंक का अलग-अलग IFSC कोड होता है IFSC कोड का मतलब होता है कि उन बैंक की ब्रांच को कोड के रूप में एक एड्रेस देना कि वह किस जगह पर है कौन सा कोड उसके लिए बनाया जाएगा.

तो इस तरह से उस बैंक ब्रांच को याद रखने के लिए सरकार ने यह IFSC कोड के नाम से एक कोड जारी किया है जिससे कि किसी भी बैंक की पूरी एड्रेस डिटेल एक कोड के जरिए पता लग जाती है और जब हमको ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपके अकाउंट में पैसा भेजने के लिए IFSC कोड इसीलिए काम में लाया जाता है कि आपका जहां पर खाता है उस खाते के बैंक का पता लग सके.

IFSC कोड का पूरा नाम इंडियन फाइनेंस सिस्टम कोड है जिसको हिंदी में भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता कहते हैं और यह कोड हर एक बैंक ब्रांच का अलग-अलग होता है. इस कोड में 11 शब्द होते हैं जैसे कि मान लो आपका State Bank of India के ब्रांच में खाता है तो आपका ब्रांच कोड कुछ इस तरह से शुरू होगा SBIN से लेकर आगे इसके नंबर दिए होंगे जो कि बैंक ब्रांच का एड्रेस बताता है.

IFSC कोड में 11 अंकों का कोड होता है जिसमें पहले चार अंक बैंक की को नाम को बताते हैं. उसके बाद में इसमें अंक दिए होते हैं जो किसी ब्रांच के लोकेशन के बारे में बताते हैं और यह आपके जो चेक बुक होती है उस पर IFSC कोड दिया होता है.  इसी वजह से आप जहां पर भी अपना चेक देते हैं

सभी जगह आपका चेक लागू होता है क्योंकि इसके ऊपर IFSC कोड दिया होता है. जब भी आप किसी क्लाइंट को अपना चेक काट कर देते हैं तो वह अगर आपके खाते से पैसे निकलवाना चाहता है तो निकलवा सकता है क्योंकि उसके ऊपर आपके खाते की संख्या और आपके जिस बैंक में खाता है उसकी लोकेशन भी बताई होती है

जिससे यह काम थोड़ा आसान हो जाता है तो अगर आपको अपने खाते का IFSC कोड जानना है तो आप अपने चेक बुक पर देखकर भी पता लगा सकते हैं, नहीं तो आप ऑनलाइन यह सर्च कर सकते हैं कि आपका बैंक कहां है और उसका एड्रेस डाल कर आप उसका IFSC कोड भी प्राप्त कर सकते हैं.

Online SBI की Internet Banking कैसे पाए

SBI की Mobile Banking कैसे Activate करे

IFSC कोड का इस्तेमाल क्यों जरूरी है

Why is it important to use IFSC code? in Hindi – अगर मान लो आपको कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करनी है और आपकी रकम बहुत ज्यादा बड़ी हैं मान लो दो या तीन लाख की है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं

नहीं तो आपको बैंक में जाकर जा चेक काट कर देना होगा उसके आगे बाद में 2 से 3 दिन लग जाते हैं इस प्रोसेस में तो आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से अगर इतना अमाउंट भेजते हैं

तो आपको इतनी दिक्कत नहीं होती है तो इसके लिए आपको IFSC कोड की जरूरत पड़ती है जिससे कि आप अपने इंटरनेट बैंकिंग में IFSC कोड के जरिए किसी अपने क्लाइंट का बेनेफिशरी अपने खाते में जोड़ सकते हैं और जैसे ही आपका बेनेफिशरी Activate होता है आप आसानी से उसको पैसे भेज सकते हैं.

UPI App ID कैसे बनाये और कैसे पैसे भेजे

IFSC कोड कैसे पता करें

  • वैसे तो अगर आप अपने खुद के ब्रांच का कोड जानना चाहते हैं तो वह आपको आपकी पासबुक पर मिल जाएगा या आपकी चेक बुक है उस पर भी मिल जाएगा.
  • बैंक ब्रांच की लोकेशन का IFSC कोड जानने लिए आपको बैंक की Official वेबसाइट पर जाना होगा.
  • बैंक के Official वेबसाइट पर जाने के बाद में आपको वहां पर IFSC कोड के नाम से अलग अलग हो ऑप्शन मिल जाएंगे.
  • तो आप अपने स्टेट और स्टेट के बाद सिटी और सिटी के बाद में लोकेशन डाल करके किसी भी बैंक का IFSC कोड जान सकते हैं.
  • इसके अलावा एक वेबसाइट है जिससे आप किसी भी बैंक IFSC कोड जान सकते हैं. उसका लिंक आपको नीचे दे रहा हूं.
    https://bankifsccode.com/
  • इसमें आप अपने बैंक का नाम पहले सेलेक्ट करें.
  • उसके बाद में आप अपना राज्य सेलेक्ट करें.
  • उसके बाद में आपको शहर सिलेक्ट करना है.
  • उसके बाद में आपका जो ब्रांच है उसका नाम डालें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
  • आपको IFSC कोड मिल जाएगा.

तो अब आपको पता लग गया होगा कि IFSC कोड क्या है? IFSC कोड का कैसे पता करें और यह IFSC कोड  किस लिए इस्तेमाल किया जाता है? तो अगर आप ऑनलाइन ट्रांसलेशन करना चाहते हैं तो इस चीज की जानकारी आप को होनी बहुत जरुरी है और अगर आपको इसके बीच में कोई दिक्कत आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते हैं.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button