Health

गोरा होने के घरेलू उपाय

गोरा होने के घरेलू उपाय

जब चेहरे की त्वचा मुरझाई हुए और बेजान हो तो त्वचा पर चमक का तो कोई नाम निशान भी नही होता। आप अपने आपको बीमार सा भी महसूस करने लगते है। दूसरे को लगता है की आप कई दिनो से सोये नही हो। और हम चेहरे पर चमक लाने के चक्कर मे कितने ही महंगे महंगे प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते है।

लेकिन कोई फायदा नही होता जबकि उनका उल्टा साइड इफैक्ट हम पर पड़ने लगता है। लेकिन जब हमारे घर पर एसी छीजे मौजूद है। जिनसे हम अपनी स्किन मे जान ला सकते है तो हम क्यो किसी केमिकल का इस्तेमाल करे क्यो उनके साइड इफैक्ट से आपने खुद की स्किन को खराब करे।

गोरा होने के घरेलू उपाय  Home remedies to become fair in Hindi – 

  • अगर आपके चेहरे पर किसी चोट का निशान है। तो आप लाल चंदन को पानी मे घिस कर प्रयोग करे  20 दिनो मे आपका चोट के निशान कम होने लगेगा।
  • अगर आपके आंखो मे जलन है। तो आप गुलाबजल की बर्फ जमा कर उसको अपनी आंखे बंद करके उपर घुमाए।
  • चन्दन पाउडर, गुलाब जल और हल्दी को मिलकर उसका लेप बना ले। इसका रोजाना अपने चहरे पर लगाए इससे आपके चेहरे की रंगत सुधर जाएगी।
  • कच्चे आलू का रस लगाने से चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते है।
  • चेहरे पर नमी बनाए रखने के लिए खूब पानी पिये। पानी की कमी की वजह से स्किन मे रूखापन आ जाता है।
  • शहद को चेहरे और गर्दन पर लगा कर थोड़ा सूखने के बाद गर्म पानी से धो लेना चाइए।
  • अगर आपके चहरे पर दाग धब्बे है तो आप केला, संता, या आम का गुद्दा अपने चेहरे पर लगाए। यह आपको आपके धब्बे दूर करने मे मदद करता है।
  • टमाटर मे नीबू का रस मिला कर चहरे पर लगाने से भी दाग धब्बे दूर हो जाते है।
  • पेट खराब होने से भी दाग धब्बे हो जाते है इसके लिए आप दिन मे 3 बार नींबू पानी पिये आपको एक हफ्ते मे फर्क पता लगने गा।

एक नजर इन पर डाले:-

अगर आपको स्वास्थ्य से संभंदित कोई सवाल पूछना है। तो आप हमारी साइट और हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते है। आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button