सामान्य ज्ञान

गूगल के बारे में 25 रोचक तथ्य

गूगल के बारे में 25 रोचक तथ्य

आज के समय में सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है और इंटरनेट का इतना इस्तेमाल हो रहा है कि सभी चीजें इंटरनेट से ही जुड़ी हुई है पहले इंटरनेट के बिना हमारा काम चल जाता था लेकिन अगर आज के समय में 1 मिनट भी इंटरनेट बंद हो जाए तो दुनिया इसके बिना पागल हो जाती है

इंटरनेट का इस्तेमाल इतना हो रहा है कि सभी चीजें ऑनलाइन ही होती आ रही है और इसके कारण हमें इंटरनेट का बहुत सी माल कर रहे हैं इंटरनेट के जरिए हम बहुत से ऐसे काम कर सकते हैं जो कि पहले बहुत ज्यादा समय लगा कर हमें करने पड़ते थे

दुनिया में लोग सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और कई देशों में तो इंटरनेट का इस्तेमाल इतना ज्यादा किया जा रहा है कि वहां के लोग तो नहाते समय भी इंटरनेट का ही इस्तेमाल कर सकते हैं

क्योंकि इंटरनेट ही उनके लिए सब कुछ है और कई जगह पर तो ऐसा बुरा हाल हो चुका है इंटरनेट के चलते कि उन्हें Android की लत से पीछा छुड़ाने के लिए कैंप में ले जाया जाता है लेकिन अगर हम सही तरीके से इस्तेमाल इंटरनेट का करते हैं तो इंटरनेट हमारे लिए एक बहुत बड़ा वरदान है

क्योंकि इंटरनेट के ऊपर हमें ऐसी बहुत सी जानकारी मिलती है जो कि शायद हमें कभी जानने को नहीं मिलती और इंटरनेट के जरिए एक जगह से दूसरी जगह की जानकारी बस कुछ ही सेकंड में पा सकते हैं

लेकिन उसके लिए हम सिर्फ एक ही चीज के अंदर जाना पड़ता है उस चीज का नाम है Google जो भी हम जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उसके लिए पहले हमें Google के अंदर छत करना पड़ता है और Google जानकारी को दुनिया के अंदर किसी भी देश में होता है

कितनी भी दूर हो कुछ इस जग में हमारे सामने ला कर देता है दर्शाता है जिससे की हम दुनिया भर की जानकारी कुछ ही पल में हमारे सामने पढ़ सकते हैं और हमें इस जानकारी से कोई काम करना होता है तो हम उस काम को कर सकते हैं तो इसके लिए हमें गूगल का बहुत ही इस्तेमाल करना पड़ता है

Google हमारे लिए एक बहुत ही वरदान की चीज है क्योंकि Google आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है और उसने सोशल साइटों को भी खरीद लिया है जिसका इस्तेमाल हम करते हैं जिसने YouTube को भी खरीद लिया है और WhatsApp को भी खरीद लिया है

आज हम आपको इस पोस्ट के अंदर गूगल के बारे में कुछ ऐसी रोचक जानकारी बताएंगे जो कि आपको जानकार बहुत है फायदा होगा क्योंकि कई बार ऐसी जानकारी आपके एग्जाम में भी आ जाती है

जिसका जवाब आप के पास नहीं होता है तो अगर आप हमारी इस जानकारी का पूरी और अच्छी तरह से पढ़े तो शायद आपको बहुत फायदा हो तो आप नीचे हमारे द्वारा दी गई Google के बारे में जानकारी को अच्छी तरह से और ध्यान से पढ़ें

गूगल के बारे में 25 रोचक तथ्य

1. गूगल का नाम पहले backrub था जो की 1996 में बदल कर गूगल बना दिया गया
2. गूगल सर्च पेज को 1996 में स्टैनफौर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया के 2 छात्रों लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन ने बनया था
3. गूगल नाम गलती से बन गया असल में इसका नाम Googol बनना था लेकिन गलती से इसका नाम Google रख दिया गया
4. गूगल सर्च से हर सेकंड में 60000 सर्च किये जाते है और हर साल Google पर 2095100000000 सर्च किये जाते है
5. गूगल अपना Logo 8 बार बदल चुका है
6. गूगल अपना Favicon 5 बार बदल चुका है
7. Google का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का हे ! उतना डाटा अपने पास सेव करने के लिए एक टेराबाइट की एक लाख ड्राइव की जरुरत होगी !
8. पहली बार गूगल डूडल 1998 में दिखाई दिया था
9. 2005 में गूगल ने Android को को ख़रीदा था आज एंड्राइड डिवाइस सबसे ज्यादा है
10. गूगल की कमाई का सबसे बड़ा कारण Adsense है लगभग 90 % कमाई ऐडसेंस से होती है।

11. गूगल हर सेकण्ड में 50000 रू. कमाता है
12. 2006 में गूगल ने YouTube को खरीद लिया था । Youtube पर हर मिनट के हिसाब से 60 घंटे तक वीडियो upload किए जाते हैं। वहीं दुनिया भर लाखों चैनल पर आने वाले program इस पर upload होते हैं
13. 2014 में गूगल ने अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट ऑरकुट को बंद कर दिया था
15. हम गूगल को www.466453.com डोमेन द्वारा भी विजिट कर सकते हैं | यह 466453 का अर्थ भी गूगल है ये मोबाइल कीबोर्ड के हिसाब से है।
16. Gmail का आइडिया राजन सेठ ने दिया था जब वो गूगल में इंटरव्यू देने के लिए गए थे।
17. Gmail की शुरूआत अप्रैल फूल के दिन यानि 1 April को हुई थी |
18. Gmail सबसे ज्यादा Storage, तेजी से मेल सेंड करने की क्षमता ने लोगों के बीच इसे लोकप्रिय बना दिया। शुरुआत में इसे Gmail account बनाने के लिए इसका आमंत्रण होना बहुत जरुरी होता था। बाद में papular होने के बाद यह सबके लिए free कर दिया गया।
19. 2010 के बाद से Google ने हर हफ्ते कम से कम एक कंपनी को ख़रीदा है|
20. 2005 में गूगल map और गूगल अर्थ जैसी नई एप्लीकेशन बनाई

21. 2000 में गूगल ने adword की शुरुआत की। जंहा पर कोई भी अपने Bussiness बारे में ads. दे सकता है। अपने bussiness का प्रमोशन ऑनलाइन कर सकता है
22. Google के Head office में 200 बकरियों को घास काटने के लिए रखा गया है । गूगल अपने दफ्तर के लॉन में घास की कटाई के लिए कटाई मशीन का उपयोग नहीं करता क्योंकि इससे निकलने वाले धुंए और आवाज की वजह से दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी होती है
23. गूगल का home पेज इतना खाली इसलिए लगता हे क्योकि सर्ग़ेई ब्रिन और लेरी पेज को html का ज्ञान नहीं था .
24. गूगल ने अपने मेप के लिए 80 लाख 46 हजार KM सड़क के बराबर फोटोग्राफ लिए हे !
25. हर महीने 100,000 से भी ज्यादा लोग Google में जॉब के लिए Apply करते है|

गूगल कोई भी उत्पाद लाता था और वह कुछ दिनों में हिट भी हो जाता है। 2 सितम्बर 2008 में New open source web browser लांच किया गया है, जिसका नाम था गूगल क्रोम था, इसके आने के बाद इंटरनेट users को एक नया एहसास मिला।

ये भी देखे 

आज हमने आपको इस पोस्ट के अंदर गूगल के बारे में कुछ रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी आपको बताएं मैं आशा करता हूं आप को यह जानकारी पढ़कर बहुत अच्छा लगा हुआ है और इससे आपकी सामान्य ज्ञान के अंदर भी फायदा होगा

तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यह भी इसके बारे में आपका कोई सवाल है सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

9 Comments

  1. किया आप मुझे मानव की उत्पति के वारे जानकरी दो

  2. किया आप मुझे मानव की उत्पति के वारे जानकरी दो

  3. क्या आप हमे बताएगे कि गुगल कहाँ स्थित हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button