इंटरनेट

Google Chorme के 15 खास Feature जो आप नहीं जानते

Google Chorme के 15 खास  Feature जो आप नहीं जानते
Google chrome के बारे में तो हम जानते है  इंटरनेट ब्राउज़र मार्केट शेयर में गूगल क्रोम  के बारे में हर कोई जानता है. लंच के बाद से इस की शेयरिंग में लगातार पोपुलर हुआ है   और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंटरनेट ब्राउज़र है  .

इसमें भी बहुत से फीचर है जो हमें दिखाई नहीं देते ,लेकिन उनका बहुत ज्यादा इस्तेमाल होते है  पीसी हो, लैपटॉप हो या फिर मोबाइल, सभी में गूगल chrome आसानी से काम कर सकता है. और बहुत ही फ़ास्ट ब्राउज़र है और  गूगल क्रोम में बहुत से ऐसे फीचर हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आते है

गूगल क्रोम का सिंपल इंटरफेरेंस के कारण कई यूजर अपने पुराने ब्राउज़र को छोड़कर इसे यूज़ मजबूर करता है और क्रोम में कई ऐसे मजेदार फीचर्स है. जो आपके ब्राउनिंग के एक्सपीरियंस  को और अच्छा बनाने का काम करते है.और W3Schools की रिपोर्ट  के अनुसार, 73.7 प्रतिशत लोग क्रोम का उपयोग कर रहे हैं,

15.5 प्रतिशत फ़ायरफ़ॉक्स ,  4.8 प्रतिशत आईई  और सफारी 3.5 प्रतिशत के साथ, बहुत पीछे है  तो फिर ऐसा क्‍या है जो इसे दूसरे वेब ब्राउज़र अलग बनता है  वो कौन से फीचर है जो इसे अलग बनाते है तो देखिये |

1. Synchronization  Data :-

ब्राउज़र है

  • सबसे बढ़िया फीचर आप Google Chrome की सेटिंग में जाकर गूगल Email Id से Sign In कर सकते है.
  • जैसे ही आप Sign In कर दोगे आपका पूरा गूगल क्रोम का डाटा अपने आप आपकी Email Id पर save हो जायेगा
  • जो वेबसाइट आप ब्राउज करोगे वो जो पासवर्ड आप ब्राउज़र में save करोगे वो सब सेव हो जायेगा
  • अगर आपके फ़ोन में गूगल क्रोम और आप अपनी उसी जीमेल ईद से लोगिन करोगे
  • तो आपके फ़ोन के गूगल क्रोम में वो सारा डाटा आ आ जयेगा जो आपके कंप्यूटर के गूगल क्रोम में है .
  • Window 10 फ्री डाउनलोड और Install कंहा से करे

2. Add Person :-

  • Setting Me > Add Person के ऑप्शन से आप नई gmail id से लाग इन करे
  • अब आपके पास 2 गूगल क्रोम है आप दोनों को अलग अलग इस्तेमाल कर सकते है .
  • ऐसे ही आप जितनी Email Id से Add Person करोगे उतने ही गूगल क्रोम आपके पास हो जायेंगे
  • वैसे हम एक ब्राउज़र में सिर्फ एक gmail या फेसबुक जैसे एक ही ओपन कर सकते है
  • लेकिन अगर ऐड पर्सन करंगे तो आप जितने पर्सन होंगे उतनी ही id ओपन कर सकते है .

3. Guest Mode :-

  • अगर आप गूगल क्रोम को  guest mode में इस्तेमाल करेंगे तो आपकी कोई भी ब्राउज़िंग हिस्ट्री सेव नहीं होगी
  • आप सिर्फ वेबसाइट ब्राउज़र कर सकते है ,कोई भी डाटा सेव नहीं कर सकते जैसे पासवर्ड , हिस्ट्री वेगेरा .
  • अगर आपके कंप्यूटर से कोई इंटरनेट चलाना चाहते है तो आप उसे गूगल क्रोम का गेस्ट मोड करके उन्हें दे सकते है

4. Incognito Mode :-

  • इसमें और गेस्ट मोड में थोड़ा सा फर्क है
  • Incognito मोड में आप अपने ब्राउज़र की बुकमार्क्स वग्र इस्तेमाल कर सकते है
  • लेकिन History Vagra सेव नहीं होगी.
  • Android फ़ोन के लिए बेस्ट 5 इंटरनेट browser

5. Extensions :-

  • Google Chrome के स्टोर पर आपको बहुत सारी extensions मिलेगी
  • जिसकी मदद से आप बहुत काम कर सकते है
  • लेकिन आपको ये इनस्टॉल करनी पड़ेगी .
  • जैसे अगर आपको यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना है या कोई वेबसाइट है जो ऑनलाइन वीडियो प्ले करवाती है लेकिन डाउनलोड का आप्शन नहीं आ रहा .
  • तो आप extensions स्टोर से विडियो डौनलोडर की extensions डाउनलोड करके इनस्टॉल करंगे तो आप गूगल क्रोम में ही youtube की वीडियो डाउनलोड कर सकते है .

6. Incognito Mode for All Your P0rn Needs

आज मुझे अक्सर आश्चर्य होता है कि “Incognito mode” के बारे में कितने लोग नहीं जानते है यदि आप फ़ायरफ़ॉक्स और सफारी इस्तेमाल करते है तो वो आपके ब्राउज़र ब्राउज़िंग  की हिस्ट्री बैकअप नही रखते है न ही आपके ब्राउज़िंग से किसी भी कुकी को स्टोर करते है  लेकिन  गूगल क्रोम आपके  ब्राउज़र ब्राउज़िंग  की हिस्ट्री बैकअप भी रखता है जिसको आप कभी देख सकते है

7 . Search Directly Into Individual Sites Using the Omnibox

Google आपको आपके ब्राउज़र के अंदर आपके द्वारा विज़िट किए गए किसी भी साइट पर आटोमेटिक आपके सामने ले आयेगा यदि आप उसी वेबसाइट पे जाना चाहते है तो सीधे जा सकते है लेकिन वह वेबसाइट आपकी सर्च लिस्ट में होनी चाहिए यदि कोई साइट आपकी लिस्ट में नही  है, या आप कीवर्ड  या वेबसाइट का नाम  बदलना चाहते हैं तो तो बस सेटिंग्स पर जाएं> और scroll  डाउन  करे Manage search engines…”  बटन को क्लिक करे . तो आपके  कीवर्ड  या वेबसाइट का नाम  बदल जायेगा |

8. Drag Multiple Tabs at Once

आज अधिकांश लोग को  क्रोम टैब को अपने ब्राउज़र विंडो में ड्रैग और ड्रॉप करना आता है लेकिन उन्हें नहीं पता कि गूगल क्रोम के अंदर एक समय में एक से अधिक टैब के  अंदर काम किया जा सकता है बस ctrl + T दबाये और एक नई टैब आपके सामने खुल जाएगी और आप एक साथ दो टैब के अंदर काम कर सकते है

9 . Open Accidentally Closed Tabs

यदि कभी गलती से एक टैब बंद  हो जाये जिसके अंदर कोई काम चल रहा हो तो बहुत से ब्राउज़र के अंदर उसे वापस नही लाया जा सकता है लेकिन क्रोम के अंदर आप उस टैब को वापिस लेके आ सकते हो बस आप ctrl+t  key दबाये और आपकी वही टैब आपके सामने होगी |

10 . Drag a URL to the Bookmarks Bar

यदि आप गूगल क्रोम के अंदर किसी साइट पर जाते हैं और बहुत बारी उसी वेबसाइट पर जाते है तो आप लगातार और आसानी जा सकते है क्योकि क्रोम उसके यूआरएल को बुकमार्क  हाईलाइट कर लेता है तो आप उसे कभी भी  खोल सकते है वह ब्राउज़र के अंदर सेव मिलेगा |

11 . Open Specific Pages at Start

यदि आप  वेब का उपयोग करते हैं, और हर बार जब आप वेबसाइट लॉग इन करते हैं और आप उसी साइट पर जाते हैं  तो आप उन सभी वेबसाइटों को खोलने के लिए क्रोम को सेट कर सकते हैं जिस से आपको उन्हें बार बार लोग इन करने की जरूरत नही पड़ेगी आप बहुत ही जल्दी उन  को वेबसाइटों खोल सकते है |

12 . Secret Pages in Chrome

गूगल क्रोम के अंदर बहुत से  Secret Pages छिपे होते है जो आप अपने ब्राउज़र पर देख सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि ओम्निबॉक्स में “क्रोम यूआरएल” टाइप करें तो वे छिपे हुए पेज आपके सामने होगे  इनमें से कुछ पेज हैं जिन्हें आप सेटिंग के माध्यम से ढूंढते हैं, लेकिन कुछ केवल एक सीधा लिंक के माध्यम से मिल जाते है  यह पेज इसलिए रह जाते है क्योकि इनका बहुत लम्बे समय से उपयोग नही होता है |

13 . Task manager

यदि कोई पेज अपलोड होने में ज्यादा वक्त ले रहे हैं आप उन वेबपेज को शट डाउन कर सकते हैं  और इसके लिए आपको ब्राउज़र बंद करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा करने के लिए सेटिंग्स के बाद More TOOLS में जाएं, फिर टास्क मैनेजर में। टास्क मैनेजर में आप हर टैब द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मैमोरी और CPU रिसोर्स के बारे में भी जानकारी ले सकते है |

14 . Automatically Download Files to Your Desktop

गूगल क्रोम के अंदर आप ऑटोमेटिकली फाइल डाउनलोड्स कर सकते है फ़ाइलों को आटोमेटिक रूप से डाउनलोड करने के लिए आपको सेटिंग (क्रोम: // सेटिंग्स /) पर जाएं, नीचे स्क्रॉल करें और Advanced Settings लिंक पर क्लिक करें और  वहां आप   फ़ाइलों को आटोमेटिक  डाउनलोड  कर सकते हैं यह आप्शन सभी ब्राउज़र में नही मिलता है |

15 . Resources Page

गूगल क्रोम का टूल फीचर भी काफी खास है. इसे आप Ctrl+Shift+I द्वारा एक्‍सेस कर सकते हैं जोकि बहुत ही अलग और अमेजिंग है. इसका रिर्सोसेज सेक्‍शन खासतौर पर वेबमास्‍टर के लिए उपयोगी होता है. इसके जरिए ब्राउजर पर साइट का लोड कितना है, यह पता लगाया जा सकता है.

16 . Pdf reader
यदि अपने कोई पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड की है और आपके सिस्टम में कोई पीडीएफ रीडर नहीं है और आपको वो फाइल ओपन करनी है तो आप सीधे क्रोम के नए टैब पर ड्रैग करके ड्रॉप कर दें वह  फाइल खुल जाएगी
Google Chrome Extensions Store
ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके बताइए , शेयर भी करे.

यह भी देखे 
Google Search के 5 Usefull Keyword
इंटरनेट से मोबाइल पर फ्री कॉल कैसे करे
Gmail अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button