Health

घर पर Face Wash कैसे बनाएं

घर पर Face Wash कैसे बनाएं

मार्केट में आपको बहुत से ऐसे प्रोडक्ट मिल जाएंगे जो आपको Glowing skin देने के लिए दावा करते हैं लेकिन इन प्रोडक्ट के बहुत से नुकसान भी है मैं उन प्रोडक्ट के नाम नहीं लेना चाहूंगा कि कौन-कौन से नुकसानदेह प्रोडक्ट है. लेकिन मैं आप को यहां पर एक तरीका बता रहा हूं जिससे आप घर पर भी Face Wash बना सकते हैं

और अपने चेहरे की स्किन को Face Wash की तरह Glow कर सकते है जो आपको बाजार में मिलते हैं उससे बढ़िया रिजल्ट आपको इससे मिलेगा. इसके लिए आपको तीन चीजों की जरुरत पड़ेगी 1. एक्स्ट्रा वर्जिन ओलिव आयल 2. शहद 3. बेकिंग सोडा. यह तीनों चीजें आपको Face Wash बनाने के लिए चाहिए होंगे.

मैं आपको पहले इनके बारे में बताता हूं कि यह चीजें क्या क्या काम करती है. शहद और ऑलिव ऑयल दोनों ही हमारे स्किन को मॉस्चराइजर करने का काम करती है जिससे हमारे त्वचा मुलायम रहती है. ऑलिव ऑयल हमारे त्वचा के अंदर जाकर इसको रिपेयर करने और elasticity बढ़ाने के साथ-साथ blemish को कम करने में मदद करता है.

शहद हमारे त्वचा के ऊपर जमा बैक्टीरिया को दूर करने और त्वचा के छिद्रों को tight करने और इसके साथ-साथ हमें धूप से बचाने और wrinkle को हटाने में मदद करता है. यह हमारे त्वचा को हाइड्रेट और मॉस्चराइजर रखता है.

बेकिंग सोडा का काम हमारे त्वचा पर लाली लाने  में मदद करता है. यह हमारे चेहरे पर होने वाले दाने और पिंपल को दूर करने में मदद करता है. और जो हमारे त्वचा के ऊपर dead cell  है और ज्यादा ऑयल है उसको भी हटाने मदद करता है.

Face Wash बनाने के लिए आपको नीचे बताई गई चीजों की जरूरत पड़ेगी

  • एक्स्ट्रा वर्जिन आयल
  • शहद
  • बेकिंग सोडा
  • एक चम्मच
  • एक प्याला

Face Wash कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आप को एक चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन आयल प्याले में डालना है.
  • उसके बाद में आपको आधी चम्मच शहद प्याले में डालना है.
  • उसके बाद में आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा इस मिक्सचर में डालना है.
  • अब तीनों को धीरे-धीरे हिलाते हुए एक पतला सा पेस्ट बनाना है.
  • अगर आपको मोटा पेस्ट चाहिए तो आप थोड़ा और बेकिंग सोडा इसमें डाल सकते हैं.
  • इस तरह से आप घर पर अपने चेहरे की त्वचा के लिए Face Wash बना सकते हैं.

Face Wash का कैसे इस्तेमाल करें

  • सबसे पहले आपको अपना चेहरा धोना है.
  • उसके बाद में आपका चेहरा हल्का गिला रहना चाहिए.
  • फिर धीरे-धीरे आप अपने चेहरे पर इस Face Wash को लगा लीजिए.
  • धीरे-धीरे circular motion में इसको घुमाते जाइए.
  • जब यह आपके चेहरे पर पूरा लग जाए तो उसको 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें.
  • उसके बाद में आप हल्के गर्म पानी से अपने चेहरे को धो लीजिए.
  • अगर आपके ऐसा करने के बाद में आपका चेहरा ज्यादा ऑयली लगता है तो आप इसके बाद में कोई भी मॉस्चराइजर cream का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इस फेस मास्क को आप हफ्ते में एक बार करें इससे आपके चेहरे की त्वचा glow करने लगेगी.

तो अब आप ज्यादा महेंगे और नुकसानदेह प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बंद कर दीजिये और इस घेरलू नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button