Tutorial

Fl Studio में वोकल रिकॉर्ड कैसे करे

Fl Studio में वोकल रिकॉर्ड कैसे करे

जैसा की आप सब जानते हो की FL स्टूडियो म्यूजिक प्रोडक्शन का बहुत ही बढ़िया सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप घर बैठे म्यूजिक बना सकते हो .म्यूजिक ही नहीं कम्पलीट सांग भी बना सकते हो अपनी वौइस् को रिकॉर्ड करके उसमे म्यूजिक लगा कर अपना सांग बना सकते है . आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपनी वौइस् FL स्टूडियो में रिकॉर्ड कर सकते हो .

Fl स्टूडियो में वौइस् रिकॉर्ड करने के लिए आपके पास एक अछि क्वालिटी  एक्सटर्नल MIC होना चाहिए . जिसकी मदद से आप रिकॉर्डिंग कर सकते हो , क्योंकि जो हमारे लैपटॉप का  इंटरनल MIC होता है उसकी क्वालिटी बढ़िया नहीं होती और क्लियर रिकॉर्डिंग नहीं होती .अगर आपके पास MIC नहीं है तो अपने मोबाइल की इऔर फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते है.

Fl Studio में वोकल रिकॉर्ड कैसे करे

How to record vocals in fl studio in Hindi – जब आपने फ़ल स्टूडियो इनस्टॉल किया था तो अपने “ASIO Driver ” भी इनस्टॉल किये होंगे ,ये FL स्टूडियो के डिफ़ॉल्ट ड्राईवर है जो फल स्टूडियो की ऑडियोको कण्ट्रोल करते है . अब FL स्टूडियो को ओपन करे.

  • ऊपर  Menu में  Option > Audio Setting पर क्लिक करे .
  • अब आपके सामने  Audio Setting की  window आ जाएगी
  • वंहा आपको Input/output device को Select करना है .
  • Device पर क्लिक करके  ” ASIO4All” को Select करे .
  • अब इस विंडो को क्लोज कर दे और मिक्सर को ओपन करे
  • अब मिक्सर में कोई भी चैनल सेलेक्ट करे और जंहा हैम इफेक्ट्स ऐड करते है उसके ऊपर “None” का बटन है उस पर क्लिक करके और MIC सेलेक्ट करे
  • जैसा की आप देख सकते है “HD Audio Microphone 1” है उसे मैंने सेलेक्ट किया है
  • अब  Slot में आप  “Edison ” Plugin Add करे

अब एडिसन में आपको रिकॉर्डिंग के ऑप्शन को सेट करना है की आपकी रिकॉर्डिंग कब शुरू हो ,तो वंहा पर आप “ON Play” सेलेक्ट करे , इसमें जब आप फल स्टूडियो में Track play करोगे आपकी वोकल रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी .

अब सिर्फ आपको रिकॉर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना जो की “On Play” के सामने ही है इस पर क्लिक करे , और अब म्यूजिक प्ले करेंगे तो आपकी वोकल Edison Plugin में रिकॉर्ड होनी शुरू हो जाएगी और जैसे ही म्यूजिक शठो करोगे आपकी रिकॉर्डिंग रुक जाएगी लेकिन आपको रिकॉर्डिंग के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा

रिकॉर्डिंग स्टॉप करने के बाद आप अपनी वोकल को प्लेलिस्ट में ड्रैग कर सकते है. Edison के लास्ट में Drag टूल से रिकॉर्डिंग को पकड़ कर प्लेलिस्ट में छोड से आपकी वोकल प्ले लिस्ट में आ जाएगी .

तो अब आपको पता चल गया होगा की FL स्टूडियो में वोकल रिकॉर्ड कैसे करे .आप अपनी वोकल को रिकॉर्ड कर सकते है .और उसे म्यूजिक के साथ मिक्स भी कर सकते है . इसके बारे में और अच्छी तरफ से जान ने के लिए निचे Hindi Video Tutorial का लिंक है आप वंहा से watch कर सकते है .

ये भी देखे

  1.  Hindi Female Dj Voice Tag कैसे बनाए
  2.  FL Studio में Bollywood Song Remix कैसे करे
  3.  Fl Studio Me में सांग का म्यूजिक कॉपी कैसे करे
  4. सांग से म्यूजिक और Vocal अलग कैसे करे
  5. Old सांग की BPM कैसे पता करे
  6. FL Studio में  Vocal Mono से  Stereo कैसे बनाये 
  7.  FL Studio में Punjabi Dhol Beat कैसे बनाये 

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

15 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button