इंटरनेट

Facebook Youtube Twitter Tumblr से कैसे पैसे कमाए

Facebook Youtube Twitter Tumblr से कैसे पैसे कमाए

क्या आप भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पैसे कमाना चाहते है .तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने Facebook Youtube Twitter Tumblr से पैसे कमा सकते है .

सबसे मजेदार बात इसके लिए आपको किसी ब्लॉग या वेबसाइट की जरुरत भी नहीं पड़ेगी .आप सिर्फ अपने Facebook Youtube Twitter Tumblr के अकाउंट से ही पैसे कमा सकते है . ये पोस्ट Sponsored posts  के बारे में है.

Sponsored post कोई भी अपने social media अकाउंट पर कर सकता है . जैसा कि ऊपर बताया कि आपको सोशल मीडिया की जरूर पड़ेगी और आपके अकाउंट पर 5000 से ज्यादा फोल्लोवेर या Subscriber होने चाहिए .

मेरे हिसाब से फेसबुक और यूट्यूब इसके लिए बेस्ट है क्योंकि फेसबुक और YouTube Sabse bade Social Platform है .ये एक तरह से नयी monetization technique है जिसे  Social Media Monetization कह सकते है .

Famebit  वो network है जंहा आप अपने फेसबुक यूट्यूब ट्विटर टम्बलर अकाउंट से Earning कर सकते है.

Famebit क्या है और इस से पैसे कैसे कमा सकते है

What is Famebit and how can you earn money from it? in Hindi – Famebit एक ऐसा प्लेटफार्म जो बड़ी बड़ी ब्रांड्स से जुड़ा हुआ है .जंहा पर बड़ी बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाती है और उन्हें प्रमोट करवाने के पैसे भी देती है .

Famebit की मदद से आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट या चैनल के लिए sponsorship पा सकते है . और एक अच्छी इनकम कर सकते है . Famebit सबसे पहले Youtuber के ऊपर ज्यादा फोकस कर रही कोई भी प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने के लिए

लेकिन अब ये दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट्स को भी सपोर्ट करती है .किसी भी कंपनी को स्पॉन्सरशिप का प्रपोजल भेजने के लिए आपके सोशल अकाउंट पर कम से कम 1000 फोल्लोवेर होने चाहिए .

Famebit से पैसे कैसे कमाए

सबसे पहले आपको Famebit पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा . अकाउंट बनाने के लिए आप फेसबुक यूट्यूब ट्विटर Tumblr किसी भी एकाउंट का इस्तेमाल कर सकते है .किसी भी एकाउंट से Sign Up करते ही आपको अपनी बेसिक डिटेल्स डालनी है .सिर्फ नाम Email ID और password और  Sign Up पर क्लिक करना है .

फिर अपनी ईमेल ID मव जाकर Famebit की ईमेल ओपन करे और अपना अकाउंट कॉन्फोर्म करे .आपको यंहा बहुत सारे टॉपिक के प्रोडक्ट्स मिलेगे जैसे technology, gadgets, beauty, fashionऔर भी बहुत सारे .

यंहा पर आपको 2 ऑप्शन मिलते है.Send Proposal और  Details तो पहले डिटेल्स पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट और ब्रांड के बारे में अच्छे से जान सकतेहै और अगर आपको लगे की आप इसके बारे में रिव्यु कर सकते है या आपका चैनल इस प्रोडक्ट से रिलेटेड है तो आप “Send Proposal ” पर क्लिक करे .

नीचे आपको फोटो में एक सिंपल आईडिया दिया गया है की आप किस तरह का Proposal भेज सकते है .

सबसे पहले आपको अपनी फी बतानी है जैसे इसमें 500 है इसका मतलब 500$ = Rs. 30000 ( लगभग )फिर आपको डेट भरनी कब तक आप इसके प्रोडक्ट के बारे में इन्हें कंटेंट दे सकते है .और फिर Send Proposal पर क्लिक कर दे .

नीचे आपको दिखाया गया है किसी को आपका प्रपोजल किस तरह से दिखेगा .

आप कितनी भी कंपनी को प्रपोजल भेज सकते है .लेकिन आप अपना प्रपोजल मैसेज को सेव करके रखें और और कंपनी को वही message भेज दे ताकि आपको बार बार लिखने की जरूरत न पड़े .

Proposal भेजने के बाद क्या करे

  • एक बार आपका proposal accepted  हो जाये , तो आप अपने प्रमोशन प्लान पर काम करे अपना कंटेंट तैयार करे और Famebit Dashboard से कंपनी को अपना कंटेंट दिखाए .
  • जब आपका कंटेंट भी accepted हो जाये तो आपको भी sponsorship मिल जाएगी और आपकी एअर्निंग शुरू हो जाएगी .

ध्यान दे 

  • एक बार जो कंटेंट आपने चैनल पर अपलोड कर दिया , तो जिसकी कंपनी ने आपको sponsored  किया है वो आपके कंटेंट के copyright owner बन जायेंगे . और वो आपका कंटेंट का इस्तेमाल कर सकते है .
  • ज्यादा जानकारी के लिए आप यंहा Famebit की terms and conditions पढ़ सकते है .
  • Famebit आपकी फीस में से 10% Commission लेगी .
  • Payment करने के कई तरीके है ,Paypal , wire transfer और भी है .

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button