सामान्य ज्ञान

दुनिया की 10 सबसे महंगी कारें

दुनिया की 10 सबसे महंगी कारें

कुछ लोगो का सपना होता है की उसके पास एक अच्छी सी कार हो और पिछले कुछ समय से तो कारो की मांग बहुत ज्यादा बड़ी है क्योकि लोगो के लाइफ स्टाइल में बहुत बदलाव हुआ है क्योंकि लोगों के पास पैसा की मात्रा बड़ी है और सभी अपनी एक कार चाहते हैं ताकि कहीं जाना हो तो कोई प्रॉब्लम ना हो और समय नही कम लगे |

आज बड़ी-बड़ी कंपनियों ने सभी प्रकार की कार बनाएं छोटी सी छोटी नैनो से लेकर और लग्जरी बड़ी-बड़ी गाड़ियां बनाइए ताकि हर आम इंसान भी कार खरीद सके और जिसके और जिसके कारण आज कारों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ रही है शहरों में तो लगभग सभी घरों में एक-एक कार मिल जाएगी एक कार 1.50लाख में नेनो आती है

और करोड़ो की फ्र्रारी भी आती है और आज कल कंपनियां ऐसी ऐसी गाड़ियां बना रही है कि करीब 2 से 4 सेकंड में 60 से 70 की स्पीड चढ़ जाती है जिनको तो आप सड़क पर जाते हुए देखते हैं कंपनी ने हर आम आदमी और अमीर आदमी के लिए कार बनाई है और कुछ कार तो ऐसी है जो केवल थोड़ी से ही बनी है

और इनकी कीमत इंतनी है की आम आदमी तो इनको ले भी नही सकता तो में आज आपको दुनिया की सबसे महंगी कारो क्र बारे में बताउगा तो देखिये |

1. Koenigsegg CCXR Trevita

Koenigsegg CCXR Trevita दुनिया की सबसे महंगी कार सूची में पहले नंबर पर है यह कार  इसलिए महंगी है क्योंकि इसके ऊपर हीरे में कार्बन फाइबर शामिल करके कोटिंग की गई है और इसका इसकी चमक कभी नहीं जाती है

यह कार 0-100 किमी / घंटा (0-62 मील प्रति घंटा) 2.9 सेकंड और 0-200 किमी / घंटा 8.75 सेकंड। 0-200-0 किमी / घंटा 13.55 सेकंड की स्पीड से चलती है और इसकी ज्यादा से ज्यादा स्पीड 410+ किमी / घंटा (254+ मील प्रति घंटे) है

इसके अंदर   1018 bhp  पर 7000 rpm  की पॉवर देने वाला इंजन लगाया गया है इतनी शानदार कार को खरीदने का किस का मन नहीं करेगा पर इतनी ही महंगी कार हर आम आदमी की खरीदने की बस की बात नहीं है इसकी कार की कीमत $4.8 मिलियन अमेरिकन डॉलर है यानि 3,2,54,16000.00 रुपया है |

2. Lamborghini Veneno

Lamborghini Veneno भी बहुत शानदार कार है जो दुनिया की दूसरी महंगी कार है यह बहुत हाई स्पीड कार है जो 750 CV (552 kW) @ 8.400 rpm की पॉवर पैदा करती है और यह 0 से 60 मील प्रति घंटे 2.8 सेकंड में पिक्क करती  है और इसकी टॉप स्पीड  221 मील प्रति घंटा है और इसके अंदर  6.5 लीटर v -12 इंजन लगाया गया है

जो इसे इतनी पावर देता है और इस कार का भार २०० पोंड से भी कम है कार  की  लुक बहुत जबरदस्त है और यह एक रेसिंग कार है यदि किसी को खरीदनी है तो करीब 6 महीने पहले ही ऑर्डर करना होता है इसकी कीमत $4.5 मिलियन अमेरिकन डॉलर है यानी 3,05,7,52,500.00 इंडियन रुपया है |

3 .W Motors Lykan Hypersport

W Motors Lykan Hypersport एक रेसिंग कर है और यह कार बहुत ही मस्त कार है इसको अपने द  फ़ास्ट फ्यूरियस 7 मूवी में देखा होगा ही बहुत शानदार और महंगी कार है और यह कार  0 से 100 किमी / 2.8 सेकंड में पिक उप लेती है और इसकी हाई स्पीड  395 किमी / घंटा (245 मील प्रति घंटा) की गति से ऊपर है

इसके अंदर एक 3.7 लीटर (3746cc) twin turbocharged फ्लैट छह इंजन लगाया गया है जो इसको इतनी पॉवर देता है और ये एक स्पीड कार है इसलिए इसमें सिर्फ दो ही खिड़की है और इसकी कीमत $3.4 मिलियन अमेरिकन डॉलर है यानि इतने 2,31,01,3000.00इंडियन रुपया है |

4 . Bugatti Veyron by Mansory Vivere

Bugatti Veyron by Mansory Vivere  एक लग्जरी कार  है जिसके केवल लिमिटेड एडिशन मिलते हैं , यह न केवल दुनिया में सबसे तेजी से कारों में से एक है, यह सबसे महंगी में से एक है।जर्मन तकनीक द्वारा तेयार किया जाता है और यह कार  0-60 मील प्रति घंटा से 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा 2.5 सेकंड में पिक उप लेती है

और इसकी ज्यादा से ज्यादा स्पीड 410 किलोमीटर प्रति घंटा / 255 मील प्रति घंटा है जो हवा से बाते करती है इसके अंदर हाई पॉवर W-16 8 लीटर / 7993 सीसी इंजन लगाया गया है जो इसको इतनी पॉवर देता है इसका वजन 1820 किलो / 4012 पौंड है और इसकी कीमत $3.4 मिलियन अमेरिकन डॉलर है यानि इतने 2,31,01,3000.00 इंडियन रुपया है |

5 . Ferrari Pininfarina Sergio

Ferrari Pininfarina Sergio  हमारी सूची में सबसे महंगी कार नहीं है। पर  यह, दुनिया में महंगी  कारो में से एक है यह  बहुत शानदार कार है इसको भी हर एक के लेने की बस की बात नही है और यह कार  0-60 मील  प्रति घंटा 3 सेकंड में पिक उप लेती है  और इसकी ज्यादा से ज्यादा स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा / 202 मील प्रति घंटा है

जो हवा से बाते करती है  इसके अंदर हाई पॉवर V- 8 4.5 लीटर  इंजन लगाया गया है जो इसको इतनी पॉवर देता है तो आप सोच सकते हो की यह कार इतनी मस्त क्यों है अब इस कार की मांग में बढ़ोतरी हुई है इस कार की कीमत $3 मिलियन अमेरिकन डॉलर है यानि इतने 20,38,35000.00 इंडियन रुपया है |

6. Pagani Huayra BC

Pagani Huayra BC  कार बहुत तेज और सबसे हल्की है क्योंकि इसके अंदर ज्यादा कुछ इंटीरियर नहीं डाला गया लेकिन बहुत शानदार कार है जो चलते समय हवा से बातें करती है और इस कार को दुनिया की कुछ महंगी में शामिल किया जाता है  यह कार अपने आर्डर पर भी तेयार की जाती है

इसके अंदर हाई पॉवर V-12 6 लीटर / 5980 सीसी इंजन लगाया गया है जो इसको इतनी पॉवर देता है और यह कार  0-60 मील  प्रति घंटा  से 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा  2.7 सेकंड में पिक उप लेती है

और इसकी ज्यादा से ज्यादा स्पीड 383 किलोमीटर प्रति घंटा (238 मील प्रति घंटा) है जो हवा से बाते करती है इस कार की कीमत $2.6 मिलियन अमेरिकन डॉलर है यानि इतने 1,76,82,7170.00 इंडियन रुपया है |

7 . Ferrari F60 America

Ferrari F60 America दुनिया की महंगी कारों में से एक है और यह कार अमेरिका में बहुत पसंद की जाती है इसके लिए बड़े-बड़े रेसिंग प्रोग्राम होते हैं क्योंकि है यह कार देखने में बहुत शानदार और पावरफुल है

इसमें सब कुछ आटोमेटिक है और बहुत ही हाई टेक कार है और यह कार  0-60 मील  प्रति घंटा 3.2 सेकंड में पिक उप लेती है  और इसकी ज्यादा से ज्यादा स्पीड 330  किलोमीटर प्रति घंटा / 205 मील प्रति घंटा है

इसके अंदर हाई पॉवर V-12 6.3 लीटर / 6262 सीसी इंजन लगाया गया है जो इसको इतनी पॉवर देता है इसका वजन  1600 किलो / 3527 पौंड है इस कार की कीमत $2.5 मिलियन अमेरिकन डॉलर है यानि इतने 17,00,26,125.00 इंडियन रुपया है |

8. Bugatti Chiron

Bugatti Chiron भी एक स्पीड कार है और बहुत तेज़ कार है ये दो सिट वाली एक मस्त कार है और दुनिया की महंगी कारों में से एक है क्योकि यह कार कोई आम कार नही है इसमें सब कुछ आटोमेटिक है और इसकी लुक मस्त है और अंदर का इंटीरियर भी बहुत मस्त लगाया गया है और बहुत ही हाई टेक कार है

इसके अंदर हाई पॉवर 8.0 लीटर  W16 (16 cylinder) इंजन लगाया गया है जो इसको इतनी पॉवर देता है की  इसकी ज्यादा से ज्यादा स्पीड 420 किलोमीटर प्रति घंटा है यह कार  0-100 मील  प्रति घंटा 2.5 सेकंड में पिक उप लेती है इसकी कीमत $2.5 मिलियन अमेरिकन डॉलर है यानि इतने 17,00,26,125.00 इंडियन रुपया है |

9 . Koenigsegg One

Koenigsegg One कार भी एक मस्त लग्जरी कार है और दुनिया की कुछ तेज़ और महंगी कारो में शामिल किया जाता है और यह कार इसलिए महंगी है क्योकि यह बहुत स्पेशल है और इसमें हाई पॉवर Koenigsegg एल्यूमीनियम 5,0L v8, सिलेंडर प्रति 4 valves, डबल इंजन लगाया गया है जो इसको इतनी पॉवर देता है की इसकी ज्यादा से ज्यादा स्पीड 273 मील प्रति घंटा है

यह कार  0-100 मील  प्रति घंटा 2.8 सेकंड और  0-300 मील 12 सेकंड प्रति घंटा सेकंड में पिक उप लेती है इसकी कीमत $2 मिलियन अमेरिकन डॉलर है यानि इतने 13,60,20,900.00 इंडियन रुपया है |

10.  Koenigsegg Regera

Koenigsegg Regera  स्वीडिश automaker एक कार  है जिसको वही पर मैन्यूफैक्चर किया था यह एक एंटिक कार है और इसको भी दुनिया की कुछ महंगी कारो में शामिल किया जाता है किया जाता है क्योकि इसकी कीमत भी आसमान छुतही है और ये मैकलेरन P1, पोर्श 918 स्पाइडर, और फेरारी LaFerrari। की तरह एक स्पीड कार है

जो बहुत तेज चलती है इसको Koenigsegg One के बाद बनाया गया और  इसके अंदर हाई पॉवर 5.0 लीटर v8  इंजन 4.5 kWh बैटरी पैक के द्वारा संचालित लगाया गया है जो इसको इतनी पॉवर देता है

की  औरऔर यह कार  ० से 60 की स्पीड लेने में 2.7 सेकंड का टाइम लेती है और इसकी ज्यादा से ज्यादा स्पीड 248 मील प्रति घंटे  है इसकी कीमत $2 मिलियन अमेरिकन डॉलर है यानि इतने 13,60,20,900.00 इंडियन रुपया है | इस पोस्ट में आपको दुनिया की सबसे महंगी कार किसके पास है दुनिया की सबसे महंगी कार का नाम इंडिया में सबसे महंगी कार किसके पास है

भारत की सबसे महंगी कार विश्व की सबसे महंगी कार भारत में सबसे महंगी कार किसके पास है भारत में सबसे महंगी कार कौन सी है दुनिया की सबसे महंगी बाइक  के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button