इंटरनेट

बिना Job SBI का Credit Card कैसे बनवाए

बिना Job SBI का Credit Card कैसे बनवाए

क्रेडिट कार्ड के बारे में हमने पहले भी कुछ पोस्ट की है क्योंकि आप यहां से देख सकते हैं क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड क्या होता है क्रेडिट कार्ड्स कितने टाइप के होते है और इसके क्या फायदे है ,क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हम ऑनलाइन या ऑफलाइन शोपिंग के लिए कर सकते है .क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं

इससे आप ऑनलाइन काफी ऑफर पा सकते हैं अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको काफी डिस्काउंट भी मिल जाता है जिससे की आपके पैसे की बचत हो जाती है.

क्रेडिट कार्ड बनवाना थोड़ा मुश्किल है अगर आप कोई जॉब नहीं करते लेकिन कुछ बैंक ऐसे हैं जो आपकी बैंक की ट्रांजैक्शन को देखते हुए भी आपको क्रेडिट कार्ड दे देते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं

कि आपको क्रेडिट कार्ड हर हाल में मिले चाहे आप अपने बैंक से बहुत कम ट्रांजैक्शन करते हैं तो इसके लिए आपके पास एक ही तरीका है जिससे कि आप बिना जॉब या सैलरी के क्रेडिट कार्ड आसानी से पा सकते हैं.

Credit Card बनवाने के लिए क्या चाहिए

What is required to get a credit card? in Hindi – क्रेडिट कार्ड बनवाने के आसान दो तरीके हैं एक अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी के बेस पर आपका क्रेडिट कार्ड बन जाएगा दूसरा अगर आप बैंक में फिक्स डिपॉजिट करवाते हैं तो उस पर भी आप क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं यह दोनों ही तरीके बहुत ही आसान है और इनमें आपको बहुत जल्दी क्रेडिट कार्ड मिल जाता है

यहां पर मैं आपको Fixed Deposit क्रेडिट कार्ड के बारे में बताऊंगा तो इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक में Fixed Deposit करवाना पड़ेगा अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो आप घर बैठे Fixed Deposit कर सकते हैं.

Fixed Deposit पर क्रेडिट कार्ड कैसे पाए

How to get credit card on fixed deposit in Hindi – फिक्स डिपाजिट पर क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना पड़ेगा

क्योंकि सभी बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाने का जो तरीका है वह थोड़ा बहुत अलग होता है तो इसके बारे में अच्छे से जानने के लिए आपको बैंक से पूछना पड़ेगा यहां पर मैं आपको SBI के बारे में बताऊंगा कि आप कैसे फिक्स डिपाजिट पर SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे पा सकते हैं.

Online SBI की Internet Banking कैसे पाए

सबसे पहले आपको बैंक में जाकर या ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग से एक FD बनानी पड़ेगी और FD आपको कम से कम ₹25000 तक की बनानी पड़ेगी और 25000 से ऊपर आप कितने की भी FD बना सकते हैं अगर आप 25,000 की FD बनाते हैं

तो आपको क्रेडिट कार्ड पर ₹20000 की लिमिट मिल जाएगी इसी तरह अगर आप ज्यादा लिमिट का क्रेडिट कार्ड चाहते हैं तो आपको FD की लिमिट भी बढ़ानी पड़ेगी और अगर आपने एक बार FD 25,000 की बना दी

तो आप उसे बड़ा नहीं सकते और अगर आप उसे बढ़ाना चाहते हैं तो पहले आपको अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना पड़ेगा और फिर अपनी FD को बंद करना पड़ेगा और फिर आपको नई FD बनवानी पड़ेगी तो आप पहले ही ज्यादा से ज्यादा लिमिट की FD बनवाए ताकि आपको क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा से ज्यादा लिमिट मिल सके.

Online SBI Credit Card कैसे बनवाए

बैंक में FD करवाने के बाद आप ऑनलाइन एसबीआई की वेबसाइट से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको SBI कार्ड वेबसाइट पर जाना है.और आपको ऊपर मेनू में Apply का option मिलेगा उस पर क्लिक करे .

अप्लाई पर क्लिक करते ही आपके सामने एसबीआई कार्ड की लिस्ट आएगी जहां से आपको एसबीआई कार्ड सेलेक्ट करना है अगर आपने FD 25000 से ₹40000 तक की करवाई है और आप अपने क्रेडिट कार्ड से सिर्फ शॉपिंग करना चाहते हैं

तो आप शॉपिंग कार्ड को सेलेक्ट करें और शॉपिंग कार्ड में आपको सिंपली क्लिक SBI कार्ड का ऑप्शन मिलेगा उसी के नीचे आपको अप्लाई Now का ऑप्शन मिलता है उसके ऊपर आपको क्लिक करना है.

अप्लाई पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फोन आ जाएगा जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी करनी है फॉर्म में आपको पूरी जानकारी बिल्कुल ध्यान से और बिल्कुल सही जानकारी पर नहीं है क्योंकि यही जानकारी आपसे बाद में पूछे भी जाएगी तो इसे बड़े ही ध्यान से भरें.

  1. Name – बैंक में जो नाम है वो भरे
  2. City – अपने शहर का नाम भरे
  3. Occupation – आप क्या काम करते है वो सेलेक्ट करे
  4. Date of Birth – अपनी जन्म तिथि भरे
  5. Qualification – अपनी पढाई के बारे में बताये
  6. Annual Income – आपकी सालाना आय के बारे में बताये
  7. Pan Number – अपना Pan नंबर भरे
  8. Email ID – अपनी ईमेल ID भरे
  9. Mobile Number – अपना मोबाइल नंबर भरे जो बैंक में registered हो और Verify mobile number पर क्लिक करे . आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा
  10. Enter OTP -वो OTP यंहा भरे
  11. इनकी term & Condition को सेलेक्ट करे और नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करे .

नेक्स्ट टाइम पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और कौन आएगा यहां पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी करनी है पूरी जानकारी भरने के बाद में सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक कर देना है.

एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद में आपके पास SBI कार्ड के कस्टमर केयर सेंटर से कॉल आएगी और वह आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी को वेरीफाई करेंगे . इसके बाद मैं आपको अपना एक फोटो और अपनी ID प्रूफ की फोटो कॉपी बैंक में जमा करवानी होगी इसके लिए आपको बैंक की तरफ से भी Call आएगी.

डॉक्युमेंट सबमिट होने के बाद में आपके मोबाइल पर आपको एक Tracking नंबर दिया जाएगा जिसकी मदद से आप अपने कार्ड को Track कर सकते हैं कि आपका कार्ड कहां तक पहुंच गया है और क्रेडिट कार्ड को आप तक पहुंचने में कितना समय और लगेगा नॉर्मल क्रेडिट कार्ड आने में 20 से 25 दिन लगते हैं

और यह टाइम जगह-जगह पर निर्भर करता है अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में है तो आपको रेट कार्ड मिलने में ज्यादा समय लगेगा और अगर आप शहरी इलाके में रहते हैं तो आपके पास credit card और भी जल्दी आ जाएगा.

इस पोस्ट में आपको क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पीएनबी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन सभी क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड कैसे बनवायें क्रेडिट कार्ड के प्रकार sbi क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड अप्लाई एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के विवरण के बारे में बताया गया है

अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

35 Comments

  1. सर हम क्रेडिट कार्ड बनाना चहते है पर कम्प्लीट नही हो पा रहा है मेरा बैंक अकाउंट बेंगलोर का है और मै रहने वाला m.p.मुरैना का हूँ मुरैना मै कोई बैंक क्रेडिट कार्ड नही देती है ओर मै जॉब अहमदाबाद मै करता हूँ आप के द्वारा बताई गई सारी डिटेल समिट करने पर भी कार्ड इसु नही हो रहा है क्या करू बताये

  2. सर हम क्रेडिट कार्ड बनाना चहते है पर कम्प्लीट नही हो पा रहा है मेरा बैंक अकाउंट बेंगलोर का है और मै रहने वाला m.p.मुरैना का हूँ मुरैना मै कोई बैंक क्रेडिट कार्ड नही देती है ओर मै जॉब अहमदाबाद मै करता हूँ आप के द्वारा बताई गई सारी डिटेल समिट करने पर भी कार्ड इसु नही हो रहा है क्या करू बताये

  3. sir jab ham online shopping karge tou joo bill genrete hooga voo kya hamari fd mai se recover kiya jayega sir please tell me

  4. sir jab ham online shopping karge tou joo bill genrete hooga voo kya hamari fd mai se recover kiya jayega sir please tell me

  5. Sbi kiosk banking
    me account hai to kiya eska
    Credit card bnega

    Ore esme FD 25000 जमा करना होगा

  6. Sbi kiosk banking
    me account hai to kiya eska
    Credit card bnega

    Ore esme FD 25000 जमा करना होगा

  7. Sir meanea card kea liyea onlien apply Kiya ta 25 din honia kea bad card nahi mila keyaa kahru

  8. Sir meanea card kea liyea onlien apply Kiya ta 25 din honia kea bad card nahi mila keyaa kahru

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button