सामान्य ज्ञान

कंप्यूटर स्कैनर अविष्कार किसने किया

कंप्यूटर स्कैनर अविष्कार किसने किया

स्कैनर एक ऐसा इलेक्ट्रोनिक डिवाइस है  जो किसी भी भौतिक डॉक्यूमेंट को डिजिटल इमेज बनाता है आपने देखा होगा कि जब भी कोई फार्म भरते हैं तो डॉक्यूमेंट को स्कैन करके ही अपलोड किया जाता है इसके अंदर स्केनर का इस्तेमाल स्केनर से डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड किए जाते हैं

स्केनर की टेक्नोलॉजी बिल्कुल फोटोकॉपी वाली मशीन के जैसी है बस फर्क इतना है फोटोकॉपी मशीन के अंदर मशीन डॉक्यूमेंट की एक कॉपी आपको उपलब्ध कराती है वहीँ स्कैनर उन्हें आपके कंप्यूटर में सुरक्षित करके रखता हैं, जिन्हें आप बाद में बहुत से कार्य में इस्तेमाल कर सकते हैं

स्कैनर से डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए आपको कंप्यूटर जरूरत पड़ती है स्कैनर आपके कंप्यूटर को एक प्रिंटेड इमेज डॉक्यूमेंट लेने की अनुमति देता है और उसे डिजिटल फाइल में बदलता है. एक स्कैनर को आप कंप्यूटर से USB, Firewire, Parallel  से जोड़ सकते है  और  अच्छी बात यह हैं

कि स्कैन करना बहुत आसान है अगर आपके पास घर स्कैनर है तो आप भी अपने डॉक्यूमेंट को स्केन कर सकते है और स्कैनर कोई एक प्रकार नही बल्कि कई प्रकार के आते है  और इनका इस्तेमाल ब्लैक और वाइट या फिर रंगीन डाटा को स्कैन करने के लिए किया जाता है और स्कैनर से आप डॉक्यूमेंट के साइज़ को कम या ज्यादा करवा कर उसे स्कैन करवा सकते हो.

इसके लिए आपको एक अच्छे स्कैनर का इस्तेमाल करना पड़ेगा  और स्कैनर से स्केन करके डॉक्यूमेंट को ग्राफ़िक एप्लीकेशन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हो.और आज आधुनिक व्यापार की दुनिया में स्कैनर बहुत महत्वपूर्ण हैं |

कंप्यूटर स्कैनर अविष्कार Computer scanner invention in Hindi –

सबसे पहले कंप्यूटर के साथ इस्तेमाल करने के लिए  एक ड्रम स्कैनर बनाया गया था  जो सन , 1957 में Russell A. Kirsch के नेतृत्व में उनकी टीम अमेरिका के राष्ट्रीय ब्यूरो में बनाया गया था और पहली फोटो इस मशीन पर स्कैन Kirsch के तीन महीने के बेटे, वाल्डेन के एक 5 सेमी वर्ग तस्वीर थी।

और उस समय ब्लैक एंड वाइट स्केनर का इस्तेमाल किया जाता है और जो पहली तस्वीर उनके बेटे की लिए गई थी वह भी ब्लैक एंड व्हाइट थी उसके बाद उसमें थोड़े से बदलाव किए गए

और थोड़े अच्छे फीचर डाले और धीरे-धीरे स्कैनर बदलते गए और आज बाजार में बहुत प्रकार के स्कैनर उपलब्ध है जैसे ;ब्लैक और वाइट डाटा के लिए अलग और रंगीन डाटा को स्कैन करने के लिए अलग स्कैनर आते है.

यह भी देखें

आज आपको इस पोस्ट में इमेज स्कैनर स्कैनर के उपयोग स्कैनर के कार्य स्कैनर इन हिंदी स्कैनर के प्रकार स्कैनर किसे कहते हैं टाइप्स ऑफ़ स्कैनर हाथ में स्कैनर के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो लाइक और शेयर जरूर करें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button