Technical

कंप्यूटर में एक से ज्यादा Window कैसे इनस्टॉल करे

कंप्यूटर में एक से ज्यादा Window कैसे इनस्टॉल करे

अगर आप चाहते हो की आपके computer में एक से ज्यादा विंडोज हो या कम से कम दो विंडो कैसे डालें ये बहुत ही आसान की एक कंप्यूटर में दो विंडो या मल्टी विंडो install करना।अगर आपको कंप्यूटर में विंडो डालनी आती है तो आपके लिए कोई दिक्कत की बात आप बड़ी आसानी से दो विंडो दाल सकते हो ,

  • आपके C ड्राइव  में एक विंडो है जिस पर आप काम कर रहे हो इसके आलावा आपको एक और window डालनी  है तो आपके पास एक और खाली ड्राइव होना चाहिए
  • जिसमे आप दूसरी विंडो इनस्टॉल करोगे अगर आपके कंप्यूटर में एक और ड्राइव नहीं है तो किसी दूसरे ड्राइव में से एक और ड्राइव बना ले कम से कम 20 GB का। अगर आपको नहीं पता की कैसे एक ड्राइव से नया ड्राइव बनातेहै तो यंहा पर देंखे (Computer में Partition कैसे बनाये)

1.Window Installing शुरू करे

  • जैसे आप नई वी डालते हो वैसे ही इंस्टॉलिंग शुरू करे लेकिन जब आप ड्राइव सिलेक्शन पर आओ तब छ ड्राइव ना सेलेक्ट करे जो नया ड्राइव बनाया है उसे Select करे
  • ध्यान से देखले की जो आपने नया Drive बनाया है आप उसकी में दूसरी विंडो इनस्टॉल कर रहे हो
  • अब Next पर क्लिक कर आपकी विंडो इनस्टॉल हो जाएगी लेकिन जब कम्यूटर रीस्टार्ट हो तब आप उसी window  को सेलेक्ट  करे जो आप नई इनस्टॉल कर रहे हो
  • अब आपके System में दो विंडो डल गई है जब भी आपका कंप्यूटर स्टार्ट करोगे तो ये पूछेग की आपक कौन सी विंडो चलनी है

एक बात का ध्यान रखे विंडो 7 के पहले इनस्टॉल होनी चहिये फिर window 8 फिर Window 10  कहने का मतलब ये है की पुरानी पर नई इनस्टॉल करे
ये जानकारी आपको कैसी लगी जरूर बताये अगर कहि कोई दिक्कत आ रही है तो comment करके पूछे 
यह भी देखे 

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button