इंटरनेट

Clickbank क्या है? Clickbank से पैसे कैसे कमाए?

Clickbank क्या है? Clickbank से पैसे कैसे कमाए?

Affiliate Market प्रोग्राम पैसे कमाने का एक जरिया है जिससे आप अपने किसी दोस्त को जोड़ कर या किसी प्रोडक्ट को बेंचकर या promote करके पैसे कमा सकते है. इस तरह के प्रोग्राम को आप अपने blogger में add करके और ज्यादा पैसे कमा सकते है. जितने ज्यादा यूजर आपके वेबसाइट पर आयेंगे उतना ही आप इससे पैसे कमा सकते है.

आज इस आर्टिकल में हम आपको clickbank क्या है? और clickbank से पैसे कैसे कमा सकते है? इससे पहले हमने एक आर्टिकल में बताया था की आप amazon, flipkart, healthkart, snapdeal से कैसे पैसे कमा सकते है. इसके अलावा आप होस्टिंग affiliate प्रोग्राम से भी अच्छे पैसे कमा सकते है. चलिए अब हम बात करते है की clickbank क्या है और इससे कैसे पैसे कमाए जा सकते है.

Clickbank क्या है?

Affiliate program एक ऐसा सिस्टम है जिसमे आप किसी प्रोडक्ट को sell और promote करके कमीशन कमा सकते है. यह कमीशन हर प्रोडक्ट का अलग अलग होता है. इसी तरह clickbank भी अपना affiliate प्रोग्राम प्रोवाइड करवाते है जिससे आप clickbank के प्रोडक्ट को sell और promote करके अच्छे पैसे कमा सकते है. जैसा की हमने आपको बताया की जितने ज्यादा आपके वेबसाइट पर विजिटर होंगे उतनी ही ज्यादा आप इस प्रोग्राम से earning कर सकते है.

जब आपके विजिटर ad पर क्लिक करके clickbank के किसी प्रोडक्ट पर visit करेंगे तो आपको कमीशन मिल जायेगा इसका मतलब है की आपको हर क्लिक पर कमीशन मिलेगा. अगर आपके वेबसाइट और सोशल मीडिया पर अच्छे follower है तो इससे अच्छे पैसे कमा सकते है. तो अगर आप पैसे कमाने ककी सोच रहे है तो नीचे बताये गए step से clickbank को join कर ले.

Click Bank से कैसे जुड़े?

Clickbank से पैसे कमाने के लिए आपको clickbank पर अपनी कुछ इनफार्मेशन प्रोवाइड करवानी होगी. इसकी पूरी प्रोसेस हम आपको नीचे step by step बता रहे है.

  • सबसे पहले आपको clickbank.com पर जाना होगा.
  • वहां पर जाने के बाद में आपको अपना नया अकाउंट बनाना होगा.
  • अकाउंट डिटेल में आपको अपना असली नाम और एड्रेस देना होगा और इसके अलावा आपको अपना परमानेंट ईमेल और फ़ोन नंबर देना होगा.
  • अपनी अकाउंट डिटेल देने के बाद में आपको sign Up पर क्लिक करना है.
  • Sign Up प्रोसेस पूरी करने के बाद में आपको login करना है.
  • login करने के बाद में आपके सामने कई प्रोडक्ट आ जायेंगे जिनको आप promote करके पैसे कमा सकते है.

Vendor और Affiliate ClickBank ?

इस प्रोग्राम में आपको दो तरह के आप्शन मिलेंगे जिसमे आपको पहला आप्शन vendor और दूसरा आप्शन affiliate मिलता है. vendor आप्शन में आप अपने खुद के प्रोडक्ट को clickbank पर sell कर सकते है. अगर  मान लो आप कोई software बनांते है और आप इसको ऑनलाइन बेंचना चाहते है तो आप vendor प्रोग्राम से sell कर सकते है.

Affiliate प्रोग्राम में आप vendor के द्वारा दिए गए प्रोडक्ट को sell और promote करके उनसे कमीशन कमा सकते है. इस प्रोग्राम में आप किसी प्रोडक्ट को अपने blogger और सोशल मीडिया पर promote करके अच्छा कमीशन कम सकते है.  एक प्रोडक्ट के promote करके आप 5 से 10 डॉलर पैसे कमा सकते है.

Clickbank Affiliate का इस्तेमाल कैसे करे?

जैसा की हमने आपको बताया की vendor जो प्रोडक्ट sell करना चाहते है तो आप उन प्रोडक्ट को promote करके affiliate प्रोग्राम से हम जैसे blogger और famous सोशल मीडिया वाले vendor प्रोडक्ट को promote करते है और उनसे कमीशन लेते है.

अब इस सेक्शन में हम आपको affiliate प्रोग्राम को join करके कैसे इस्तेमाल कर सकते है और affiliate प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करे इस बारे में बताएँगे. यहाँ हम आपको step by step डिटेल नीचे दी गयी थी.

  • उपर बताये गए प्रोग्राम join करने के बाद में आपको right साइड के header menu में marketing का आप्शन मिलेगा.
  • अब आपको marketing के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • Marketing पर क्लिक करने के बाद में आपको प्रोडक्ट दिखाए जायेगे.
  • अब आप प्रोडक्ट पर क्लिक कर ले.
  • प्रोडक्ट पर क्लिक करने पर आपको employment और job के आप्शन पर क्लिक करना है और हर प्रोडक्ट को आपके इसी तरह से promote करना है.
  • जब आप job पर क्लिक करने के बाद में आप्शन के अन्दर जायेंगे तो आपको वहां पर categories का आप्शन मिलेगा.
  • उन categories में आपको job listing पर क्लिक करना है.
  • सभी प्रोडक्ट में आपको एसे ही करते जाना है.
  • जिन जिन पर आपने employment पर क्लिक किया है उनको लिस्ट आपको यहाँ पर मिल जाएगी.
  • यह लिस्ट vendor प्रोडक्ट की है जो आपने प्रोडक्ट clickbank से promote करना चाहते है.
  • इसके left साइड में आपको categories भी डी गयी है जहाँ से आप अपने हिसाब से प्रोडक्ट भी सेलेक्ट कर सकते है.

अपना प्रोडक्ट sell करके कैसे पैसे कमाए?

अगर आप अपना कोई प्रोडक्ट sell करना चाहते है तो आप vendor प्रोग्राम join करके अपने प्रोडक्ट sell कर सकते है. इसको promote करने के लिए आपको affiliate programer आपको वेबसाइट पर मिल जायेंगे और इससे भी आप अच्छी इनकम कर सकते है.

Click Bank Affiliate Program Requirement

  • आपके पास एक्टिव इन्टरनेट होना चाहिए.
  • आपके blogger पर orgainic विजिटर होने चाहिए.
  • सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपके follower बहुत ज्यादा होना चाहिए.

बिना Blog Clickbank से पैसे कैसे कमाए?

अगर आपके पास कोई ब्लॉग नही है तो भी आप clickbank के affiliate प्रोग्राम से पैसे कमा सकते है. एसे प्रोग्राम के लिए आपको नीचे बताये गए step को फॉलो करना होंगा.

  • अगर आप नये यूजर है और आप clickbank पर affiliate प्रोग्राम setup करना चाहते है तो सबसे पहले clickbank की वेबसाइट पर जाए और I Am New Affiliate पर क्लिक करे.
  • जब आप इस आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इनफार्मेशन एक नये tab में open हो जाएगी.
  • ऐसा करने के बाद में आपके सामने Sign Up Now का आप्शन आ जायेगा. आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है.
  • ऐसा करने के बाद में आपको एल फॉर्म दिखेगा और वहां पर आप सारी डिटेल fill कर करे और इसके बाद में register my account पर क्लिक करे.
  • अब आपका अकाउंट तैयार है.
  • इसके बाद में आप उप्पेर बताई गयी same प्रोसेस को फॉलो करके affiliate प्रोग्राम join कर सकते है.

निष्कर्ष

तो अब आपको पता लग गया होगा की clickbank क्या है और इससे कैसे पैसे कमाए जा सकते है. हमने आपको vendor प्रोग्राम और affiliate प्रोग्राम के बारे में भी बताया जिसमे आप अपने प्रोडक्ट sell करके और promote करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है. अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में भी लिख कर हमसे पूछ सकते है.

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button