सामान्य ज्ञान

चीन के बारे में 60 रोचक तथ्य

चीन के बारे में 60 रोचक तथ्य

दुनिया के अंदर बहुत से अलग-अलग और शक्तिशाली देश हैं जिनके जिनके पास बहुत ज्यादा टेक्निक और बहुत सी ऐसी चीज है जिससे कि वह अपना खुद का कारोबार करते हैं और किसी दूसरे देश के ऊपर नहीं निर्भर होते हैं उनके पास बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो कि वह दूसरे देशों को भेजते हैं अगर हम उनके बात करें

तो अगर हम उन देशो के बारे में बात करें तो उनके अंदर चीन जापान अमेरिका जैसे देशों का नाम हम ले सकते हैं और इन सभी देशों के अपने अलग अलग नियम रीति-रिवाज और भाषा है और इन सभी देशों का काम करने का तरीका भी अलग अलग है तो इस तरह के देशों की बात हम पहले भी कर चुके हैं

और हम उनके बारे में जानकारी भी आपको बता चुके हैं लेकिन इन देशों के अंदर हमने चीन का नाम भी लिया है चीन दुनिया का 4 सबसे बड़ा देश है और चीन के अंदर सबसे ज्यादा जनसंख्या है जिनके अपने खुद के नियम हैं और चीन के लोग अपना थोड़ा सा भी समय खराब नहीं करते हुए अपने समय का पूरा ध्यान रखते हैं

और वहां पर प्रदूषण बहुत ज्यादा है जिसके कारण वहां के लोगों को बहुत परेशानी होती है वह चीन में सबसे ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं जिनमें लोगों को इंटरनेट की लत से छुटकारा दिलाने के लिए कैंप लगाए जाते हैं चीन टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत आगे है चीन के अंदर इलेक्ट्रिकल चीजें ज्यादा बनाई जाती है.

और चीन के अंदर एक ऐसा शहर बनाया गया है जो कि बिल्कुल इंग्लैंड के लंदन सिटी के जैसा है और यह है उसकी कॉपी करके बनाया गया है लेकिन इस शहर की सबसे रोचक बात यह है कि यह शहर अभी तक बिल्कुल खाली है

यहां पर अभी तक रहन बसेरा नहीं हुआ है और इस शहर का नाम इंग्लैंड की 1 नदी के नाम पर रखा गया है इस शहर की गलियां सड़क के मकान बिल्कुल इंग्लैंड की लंदन सिटी के जैसे बनाए गए हैं और ऐसी और भी बहुत सी चीजें इस शहर के अंदर बनाई गई हैं जो कि बिल्कुल इंग्लैंड के लंदन सिटी के जैसी है वह इस शहर को बहुत तेजी से बनाया गया है

यह दुनिया का एकमात्र ऐसा शहर है जिस को बनाया गया है और यह शहर अभी दुनिया भर में अपनी इस बात के लिए प्रसिद्ध है और यहां पर दूर दूर से लोग इसको देखने के लिए आते हैं और चीन के अंदर एक ऐसा शहर बनाया गया है जो कि बिल्कुल इंग्लैंड के लंदन सिटी के जैसा है और यह है उसकी कॉपी करके बनाया गया है लेकिन इस शहर की सबसे रोचक बात यह है

कि यह शहर अभी तक बिल्कुल खाली है यहां पर अभी तक रहन बसेरा नहीं हुआ है और इस शहर का नाम इंग्लैंड की 1 नदी के नाम पर रखा गया है इस शहर की गलियां सड़क के मकान बिल्कुल इंग्लैंड की लंदन सिटी के जैसे बनाए गए हैं

और ऐसी और भी बहुत सी चीजें इस शहर के अंदर बनाई गई हैं जो कि बिल्कुल इंग्लैंड के लंदन सिटी के जैसी है वह इस शहर को बहुत तेजी से बनाया गया है यह दुनिया का एकमात्र ऐसा शहर है जिस को बनाया गया है और यह शहर अभी दुनिया भर में अपनी इस बात के लिए प्रसिद्ध है और यहां पर दूर दूर से लोग इसको देखने के लिए आते हैं

हमने हमारी पोस्ट में पहले भी कई देशों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है लेकिन आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट में चीन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें बतायेंगे यह बातें आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है

क्योंकि यह आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी बहुत ही आवश्यक है और कई बार इन बातों में से आप के एग्जाम में कुछ बातें आती हैं इसलिए आपके लिए और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है

इन बातों के बारे में जानना तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी को आप ध्यान से पढ़ें और अच्छी तरह से याद करें आपका इस जानकारी के बारे में कुछ सवाल है सो जाओ तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.और यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूले.

चीन के बारे में 60 रोचक तथ्य

1. China में अमीर लोग अपने बदले दूसरो को ज़ेल भेज सकते हैं.

2. चीन की रेल लाइन इतनी लम्बी है की पूरी पृथ्वी के 2 चक्कर बन सकते है

3. 2025 तक, Newyork जैसे China में 10 शहर होंगे

4. चीन की जनसंख्या अमेरिका से 4 गुना ज्यादा है

5. यूरोप के सभी देशों में जितने लोग चर्च जाते हैं, China में रविवार को उससे ज्यादा लोग चर्च जाते हैं

6. टॉयलेट पेपर का अविष्कार चीन में हुआ था

7. प्राचीन काल में चीन के सैनिक कभी कभी कागज से बना कवच पहनते थे

8. दुनिया का सबसे बड़ा shopping mall चीन में हैं पर ये 2005 तक 99 प्रतिशत खाली था

9. चीन के मोनाल पक्षी कभी कभी गुफाओं में घोंसले बनाते है

10. चीन में अमीर लोग अपनी जगह किसी और को भी जेल भेज सकते है

11. शब्द ‘सेंसरशिप’ चीन में सेंसर है

12. चीन के कुछ हिस्सों में सूर्योदय सुबह 10 बजे होता है

13. चीन दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है

14. प्लेस्टेशन चीन में अवैध है

15. चीन दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है और दूसरा सबसे बड़ा इम्पोर्टर है सामग्री का

16. पूरी दुनिया में जितने सूअर है उसके आधे सिर्फ चीन में है

17. चीन ने राष्ट्रीय ध्वज सितंबर 1949 में अपनाया था

18. चीन में चिड़िया के घोंसले से बनाए गए सूप की सबसे ज्यादा मांग हैं, जिस घोंसले का इस्तेमाल इस सूप के लिए होता हैं वो करीब

डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो की दर से बिकता हैं.

19. China में हर साल 45 बिलियन चाॅपस्टिक इस्तेमाल की जाती हैं, इनके लिए हर साल 2 करोड़ पेड़ काटे जाते हैं

20. China की आबादी इतनी ज्यादा हैं, कि अगर कह दिया जाए एक लाईन बना के चलो तो ये लाईन कभी खत्म ही नही होगी क्योकिं

वहां बच्चे ही इतने पैदा होते हैं

21. माना जाता है कि 2737 ई.पू. चीनी सम्राट Shennong द्वारा चाय की खोज हुई थी जब चाय की पत्तियां उबलते पानी में गिर गई थी

22. China में ज्यादातर लोगो का पसंदीदा शौक टिकटें इक्ट्टठी करना है.

23. चीनी लोग हर सैकेंड में 50,000 सिगरेट पी जाते हैं.

24. चीनी भाषा चीन में 92 % लोगों द्वारा बोली जाती है

25. चीन के पांडा अच्छे तैराक हैं

26. बिजिंग की हवा में प्रदूषण इतना हैं कि यहां सांस लेने से होने वाला नुकसान दिन में 21 सिगरेट पीने के बराबर हैं.

27. अगर आपको दुनिया के किसी भी कोने में जायंट पांडा नजर आए तो आंख मूंदकर यकीन कर लेना की इस पर चीन का अधिकार

हैं.

28. China में Internet की लत से परेशान लोगो के इलाज के लिए कैंप भी हैं

29. चीन में, अनिवार्य है कि कॉस्मेटिक उत्पादों को जानवरों पर परीक्षण किया जाता है, जबकि यूरोप में इसे निषिद्ध है

30. China में एक लड़के ने सिर्फ iPad खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी थी.

31. चोपस्टिकस की खोज 5000 साल पहले हुई थी लेकिन पहले इसे सिर्फ खाना पकाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता था

32. China में 3 करोड़ लोग गुफा जैसे घरो में रहते हैं

33. दुनियाभर में जहां अंडो को पानी में उबाला जाता हैं वही China में लड़को के पेशाब में अंडे उबाले जाते हैं

34. China में एक शख्स को 12 साल की सज़ा दी गई क्योकीं उसने आखिरी चाइनीज़ बाघ को मारकर खा लिया था

35. चीन में ज्यादातर लाल रंग के कपड़े पहनते है क्यूंकि वो लाल रंग को अपना लकी रंग मानते है

36. Hong Kong में दुनिया के सबसे ज्यादा गगनचुम्बी इमारतें (skyscrapers) है

37. चीन में से दूसरे देश में पढ़ने जाने वाले 10 स्टूडेंट में से 7 स्टूडेंट कभी वापिस नहीं आते

38. China में स्वादिष्ट भोजन के नाम पर हर साल 40 लाख बिल्लियां खाई जाती हैं.

39. यह अनुमान लगाया गया है कि अधिक काम से संबंधित मुद्दों से लगभग हर साल चीन में लगभग 6 लाख लोग मर जाते हैं

40. चीन के पास दुनिया का सबसे पुराना कैलेंडर है यह चंद्र कैलेंडर 2600 बी.सी. में शुरु हुआ था और पूरा करने में 60 साल लग गए थे

41. 2020 तक, चीन में 30 मिलियन और 40 मिलियन पुरुषों के बीच हो सकता है जो पत्नियां नहीं पा सकते हैं

42. English बोलने वाले लोग America से ज्यादा China में हैं

43. 2011 से 2013 के बीच चीन ने इतने सीमेंट का इस्तेमाल किया, जितना अमेरिका ने पूरी 20वीं सेन्चुरी में नहीं किया.

44. हर 30 सेकंड में, एक बच्चा चीन में जन्म दोष के साथ पैदा होता है

45. अगर आप China की जमीन में किसी जगह गहराई तक खुदाई करें तो आप अर्जेंटीना या चिली पहुंच जाएंगे

46. टेबल टेनिस चीन के राष्ट्रीय खेल है

47. तीर कमान का उपयोग भी सबसे पहले चीन में ही किया गया था.

48. चीन में i- pad के लिए एक लड़के ने अपनी किडनी बेच दी थी.

49. चीन में कंपनी के अधिकारियों को धोखाधड़ी करने के लिए मौत की सजा सुनाई जा सकती है

50. 1970 के अंतिम वर्षों के बाद से, चीन गणराज्य ने अपने नियंत्रण के क्षेत्रों में पूर्ण, बहु-दलीय, प्रतिनिधियात्मक लोकतंत्र लागू किया  जैसे ताइवान, बहुत से छोटे द्वीपों जैसे कुइमोय और मात्सु में

51. 2010 में, चीन की शंघाई सिटी में 100 km लंबा ट्रैफिक ज़ाम लगा था. यह जाम 12 दिनो तक रहा.

52. चीन में, वर्ष 2009 से ही Facebook, Twitter और The newyork times बंद हैं

53. The Grand Canal of China दुनिया की सबसे बड़ी नहर है

54. 1973 में, चीन ने 1 करोड़ महिलाओं को Population boost करने के लिए अमेरिका को देने का प्रस्ताव रखा था

55. चीन का Leshan Giant बुद्धा की बहुत बड़ी मूर्ति है जिसकी भौंहे (eyebrow ) 5.5 m लम्बी है

56. शाम सात बजे के समय ज्यादातर चीनी लोग एक ही टेलीविज़न चैनल देख रहे होते हैं.

57. चीन 1.38 अरब से अधिक लोगों के साथ दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है

58. 2010 में चीन में इनस्टॉल किया सॉफ्टवेयर का 78% पायरेटेड था

59. ये थे चीन के बारे में 20 रोचक तथ्य जो आपको जरूर पसंद आये होंगे ऐसे ही और रोचक जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट में विजिट करे.

60. China में खुदखुशी की इतनी घटनाएं होती हैं कि आपको नदी में से डेड बाॅडी निकालने की भी नौकरी मिल सकती हैं

यह भी देखे

तो हमने आपको इस पोस्ट के अंदर चीन के बारे में कुछ रोचक तथ्य और जानकारी आपको बताएं शायद आपने इस जानकारी को पहले कभी नहीं सुना होगा ना ही और बड़ा होगा कहीं पर लेकिन यह बिल्कुल सच बात है चीन के अंदर ऐसा ही होता है और शायद आपको इन बातों को सुनकर हैरानी होगी

लेकिन यह बिल्कुल सच है कि अपना एक खुद का काम करने वाला देश है और वह अपने इलेक्ट्रिकल सामान के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है और उसके इलेक्ट्रिकल सामान ही सस्ते दामों पर दुनिया भर में बेचे जाते हैं.

आज हम मैंने आपको इस पोस्ट चीन के बारे में कुछ रोचक तथ्य और जानकारी बताइए मैं आशा करता हूं आप को यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी और यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपको इसके बारे में कुछ सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हम से कमेंट करके पूछ सकते हैं

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button