Health

चेहरे पर दाने दाग का घरेलु इलाज

चेहरे पर दाने दाग का घरेलु इलाज

दोस्तों आज हर कोई अपने चेहरे को चमकदार बनाना चाहता है और इसके लिए बहुत सी दवाइयों और ब्यूटी प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करता है लेकिन रिजल्ट देखते है

कि जितनी देर लगते है उतने ही समय चेहरा साफ़ दिखेगा बाद में सब बेकार और साइड इफ़ेक्ट भी बहुत है|इसलिए हम सभी को घरेलू उपाय पर विश्वास करना चाहिए|दोस्तों और भी बहुत से फायदे है जिससे हम अपने चेहरे के दाने को दूर कर सकते है कई लड़के और लड़कियां सोचते हैं कि उनके चेहरे पर जो काले धब्बे हुए हैं

वह लोगों के सामने आएंगे और जिससे लोगों को भी अच्छे नहीं लगेंगे और कई बार लोग ऐसे काले घेरे और धब्बों को देखकर कुछ गलत भी सुनने को मिलाता हैं और जिस से लड़के और लड़कियों को बहुत बुरा लगता है इसलिए भी अपने चेहरे को पाने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसी बात नहीं है कि अगर आपके चेहरे पर काले घेरे या धब्बे या दाने हैं

तो आप दुनिया से दूर भागने की कोशिश करें यह आपके काले घेरे और तबीयत ठीक भी हो सकते हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट में काले घेरों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे. पर हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिनसे आप अपने काले घेरों को साफ कर सकते हैं यह आपके चेहरे से बिल्कुल साफ किए जा सकते हैं अगर आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ घरेलू उपाय करते हैं तो

चेहरे पर काले दाने होना एक आम समस्या है जिसको की अंग्रेजी भाषा में Blackheads का जाता है। चाहे लड़का हो या लड़की यह लगभग सभी को हो जाते हैं और यह देखने में भी थोड़ा अजीब लगता है।

यह हमारे चेहरे और ज्यादातर नाक के आसपास होते हैं। यह एक प्रकार का काला धब्बा होता है जो कि हमारे नाक के त्वचा के ऊपर रोमछिद्रों में धूल मिट्टी जम जाने के कारण बेजान हुए स्किन से बनता है। यह कोई जटिल समस्या नहीं है इसको आप घर बैठे हैं ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ रेमेडीज़ का इस्तेमाल करना होगा जिनको हम आपको बता रहे हैं।

 चेहरे पर काले धब्बे (Blackheads ) होने के कारण

Reasons for having blackheads on the face in Hindi – Blackheads होने के कई कारण हैं जिनमें से कुछ कारण मुख्य हैं जैसे की

  • हमारे रोम छिद्र का बड़ा हो जाना।
  • रोजाना चेहरे की ठीक ढंग से सफाई ना होने के कारण रोमछिद्र में गंदगी और दो मिट्टी के कारण डेड स्किन बन जाना।
  • हमारे रोमछिद्र में बेक्टेरिया और एनी जीवाणुओं के होने के कारण।
  • तनाव
  • हार्मोन से बदलाव
  • कॉस्मेटिक चीजों का ज्यादा इस्तेमाल
  • धूम्रपान करना
  • शराब पीना

चेहरे का दाना होने का कारण

  • हारमोंस असंतुलित होना|
  • पेट की बीमारी के कारण
  • एलर्जी के कारण
  • कॉस्मेटिक ब्यूटी प्रोडक्ट का गलत प्रभाव|
  • तली भुनी चीज़ के खाने से|
  • बहुत से लोगो की त्वचा ऑयली होती है इसकी वजह से

इसके वजह से भी आपको Blackheads होने की समस्या हो सकती है। सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आपको किस वजह से ब्लैकहेड्स की समस्या है।

 Blackheads हटाने के उपाय

  • Blackheads हटाने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक छोटा सा टमाटर आधा काट लीजिए और उसको बिल्कुल बारीक पीस लीजिए और उसका पेस्ट बना लीजिए। अब इस पेस्ट को आप रात को सोने से पहले अपने Blackheads की जगह पर लगाइए। ऐसा आप दो-तीन दिन लगातार कीजिए आप के Blackheads निकल जाएंगे।
  • नींबू का इस्तेमाल करके भी आप Blackheads निकाल सकते हैं इसके लिए आप नींबू का थोड़ा सा रस ले लीजिए और उसे नमक मिला लीजिए। अब पहले अपने चहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिए और उसके बाद अपने बनाए हुए मिक्सर को Blackheads पर लगाइए और 20 मिनट तक रहने दीजिए। उसके बाद चेहरा धो लीजिए।
  • आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके भी Blackheads निकाल सकते हैं इसके लिए आप पेस्ट की हल्की सी ले अपने ब्लैकहेड्स पर लगाएं और 20 से 25 मिनट रहने दे। फिर ब्रुश से हल्के हाथ से रगड़े। ऐसा दो तीन दिन तक लगातार करने से आपके Blackheads निकल जाएंगे।
  • शहद का इस्तेमाल करके भी आप Blackheads से निजात पा सकते हैं। इसके लिए आप शहद को अपने Blackheads लगाइए और 25 मिनट तक रहने के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिए।
  • वैसे तो नीम का पेड़ हमारे लिए बहुत ही लाभदायक होता है नीम की पत्तियों से लेकर जेड तक सभी चीजें मानव जाति के फायदे के लिए बनी होती है अगर आप नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर अपने चेहरे को धो लेते हैं या फिर उसे स्नान करते हैं तो आपके चेहरे की सभी दिक्कत दूर हो जाती है

और खाज खुजली जैसी बीमारी भी नहीं रहती और यदि आप सुबह खाली पेट नीम की पत्तियों को तुलसी की पत्तियों के साथ मिलाकर खाते हैं तो इससे आपके शरीर को बहुत फायदा मिलता है यह आप नीम की पत्तियों को रगड़ कर अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आपके चेहरे के दाने या काले घेरे बिल्कुल साफ हो जाते हैं.

  • अगर आपके चेहरे पर काले घेरे हुए मुहासे के दाग धब्बों जैसी कोई दिक्कत है तो अगर आप करेले के जूस को निकाल कर पीते हैं तो आपको इस से बहुत फायदा मिलता है इसे आप के दाग धब्बे बिल्कुल ठीक हो जाते हैं और यदि आप करेले की सब्जी खाते हैं तो उससे भी आपको बहुत फायदा मिलता है करेला भी एक फायदेमंद चीज होती है.
  • प्याज भी एक बहुत ही लाभदायक सब्जी है यह हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है अगर आपके चेहरे पर कील मुंहासे दाग धब्बे या कोई अन्य दिक्कत है तो आप प्याज को काट कर उसे सरसों के तेल में उबाल लें और फिर कपड़े पर रखकर अपने चेहरे पर रगड़ने से आपके चेहरे पर काले दाग धब्बे और कील मुहांसों जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है

और आपको प्याज का सेवन करना चाहिए कई लोग तो फिर कच्चे प्याज का सेवन करते हैं क्योंकि प्याज के अंदर  एंटी बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

  • बेसन भी हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है अगर आप बेसन को शहद हल्दी और नींबू के रस के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर उस पेड़ को सूखने दें सूखने के बाद उसे दही में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं

और फिर अपने चेहरे को सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें इससे आपके चेहरे पर निखार आता है और आप के दाग धब्बे दाने भी ठीक हो जाते हैं यह हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है.

  • हमारे चेहरे से दाग धब्बे और काले घेरे दूर करने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद चीज चंदन है चंदन लगभग सभी फेयरनेस क्रीम के अंदर मिलता है अगर आप चंदन को हल्दी और दूध में मिलाकर पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाते हैं तो उससे आपके चेहरे पर निखार आता है और आपका चेहरा चमकदार बनता है और काले घेरे में दाग धब्बे जैसी कोई भी समस्या नहीं रहती.
  • तुलसी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है अगर रोज सुबह इसका सेवन खली पेट किया जाये तो बहुत सी बीमारी दूर हो सकती है|साथ ही अगर हमारे चेहरे पर मुहासे और दाने है तो ऐसे में आपको बताये तुलसी के पत्ते को पीसकर सुखा ले.अब इसे पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना ले|अब इसे अपने चेहरे पर लगाये ऐसा करने से बहुत जल्द आपको लाभ मिलेगा

 Blackheads होने से कैसे रोके

How to prevent blackheads in Hindi – अगर आप Blackheads से बचना चाहते हैं तो आप अपनी स्किन को हफ्ते में एक बार भाप जरुर दें। इससे आपके dead cell नरम हो जाएंगे और अपने आप निकल जाएंगे। इससे आपके त्वचा भी साफ रहेगी और नरम भी हो जाएगी। इसमें dryness नहीं आएगी जिससे कि आप के Blackheads होने के Chance कम हो जाएंगे।

इसके अलावा आप Blackheads Tape कब इस्तेमाल कर सकते हैं।  जिससे आप 10 से 15 मिनट के अंदर ही ज्यादा से ज्यादा ब्लैक हेड्स निकाल सकते हैं। यह आपको मार्केट में कॉस्मेटिक की दुकान पर 25 से ₹30 की मिल जाएगी। इसके लिए आप नीचे दिखाए गए वीडियो में देख सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं।

  1. चेहरे पर क्रीम और तेल न लगाये हो सके तो कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करे
  2. धूप से बचे और धूल मिटटी से बहुत दूर रहे|
  3. जंक फ़ूड का सेवन न करे|
  4. हाथ और नाखून से दाने को न फोड़े|
  5. मार्किट की चीजों का इस्तेमाल कम करे|
  6. तेल से बनी चीजों का सेवन कम करे

https://www.youtube.com/watch?v=pcoNsztQa9I

Blackheads कोई गंभीर बीमारी नहीं है। यह सिर्फ स्क्रीन के डेड होने की वजह से हो जाती है तो इसको ज्यादा गंभीर बीमारी ना समझे। आज हमने आपको Blackheads क्या होता है? Blackheads कैसे होता है और Blackheads को कैसे ठीक किया जाए इसके बारे में बताया। तो अगर आपका इसके बारे में कुछ और सवाल है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं

तो आज हमने आपको इस पोस्ट में बताया कि अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे या काले घेरे हैं तो उनको आप किस तरह से घरेलू उपाय से ठीक कर सकते हैं इसमें हमने आपको काले घेरे निकलने के कारण, दाग धब्बे होने के कारण, और उन को ठीक करने के तरीके बताएं हैं और इनके अलावा और भी बहुत ही रोचक जानकारी आपको दी है

यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपका  इस जानकारी के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं

Tags :- चेहरे पर दाने का इलाज चेहरे पर काले दाग चेहरे पर फुंसियां दाने निकलना चेहरे के गड्ढे चेहरे पर छोटे दाने

3 Comments

  1. 1. मेरे स्किन पर दाने और दाग को मिटाने का उपाय ☺☺☺☺☺2. गोरा होने का उपाय☺☺☺.

  2. 1. मेरे स्किन पर दाने और दाग को मिटाने का उपाय ☺☺☺☺☺2. गोरा होने का उपाय☺☺☺.

  3. भाई पैर फटने का कोई घरेलु नुक्कसा बताओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button