Health

अरंडी के तेल के फायदे और नुकसान

अरंडी के तेल के फायदे और नुकसान

आज इस आर्टिक्ल के द्वारा हम आपको अरंडी के तेल के फायदे और इनके नुकसान के बारे मे बताएँगे। अरंडी को अंग्रेजी भाषा मे Castor  कहा जाता है। यह स्किन, हेयर और बहुत से और बेनिफ़िट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इसको बड़े से लेकर बूढ़े सभी इस्तेमाल कर सकते है। इसके इतने फायदे है की इसको कई प्रकार की दवाई और साबुन आदि बनाया जाता है। अरंडी के तेल को अरंडी के बीजो से प्रोसैस करके बनाया जाता है।

एंटी इंफलममटोरी, बॅक्टीरियल, फंगल, ठीक करने के गुण , गठिया विरोधी , दूध को बढ़ाने वाले गुण, कब्ज दूर करने के लिए जैसे बहुत से दुसरे गुण पाए जाते हैं जो की आपके स्वास्थ्य को सुधारने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है इसलिए यह अभी तक कितने सालो से भारतीय घरो मे अपनी जगह बनाया हुआ है।

अरंडी के तेल के फायदे Benefits of castor oil in Hindi – 

  • इसके तेल के इस्तेमाल से कमर का दर्द दर्द को कम किया जा सकता है। अगर आपको कमर दर्द रहता है तो आप इसके तेल को गरम करके अपने कमर पर लगा सकते है।
  • इसके रेगुलर इस्तेमाल करने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।
  • इसके इस्तेमाल से आप आपने पाचन तंत्र को मजबूत कर सकते है और इसके साथ साथ आप कब्ज जैसी समस्यों को दूर कर सकते है।
  • यह स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
  • अगर आपके बालो मे रूसी रहती है तो आप कसटोर ऑइल का इस्तेमाल बिना सोचे कर सकते है यह आपके बालो से रूसी बिलकुल साफ कर देगा।
  • अगर आपके आंखो के नीचे काले धब्बे है आप इसका इस्तेमाल रोज रात सोते वक़्त आपने डार्क सर्कल पर लगाए और यह 2 हफ़्तों तक रेगुलर करे।
  • चिकनगुनिया बुखार की वजह से अगर आपके जोड़ो मे दर्द है तो आप एक चम्मच कसटोर ऑइल मे एक चुटकी लाल मिर्च मिला कर अपने जोड़ो की मालिस करे।

अरंडी के तेल के नुकसान Disadvantages of castor oil in Hindi –

  • कुछ लोगो को इससे एलर्जि होती है जिसकी वजह से स्किन खुजली और सूजन जैसी समस्या हो सकती है।
  • इसके ज्यादा इस्तेमाल से आपको पेट से जुड़ी कुछ समस्या हो सकती है जैसे उल्टी आना, दस्त लगना और पेट दर्द।
  • यह डिलिवरी करवाने मे मदद करता है। और इससे गर्भपात होने का भी खतरा होता है।
  • किसी और दवा के इस्तेमाल के दौरान आप इसका इस्तेमाल डॉक्टर से पुछ कर ही करे।

एक नजर इन पर डाले :-

अगर आपको स्वास्थ्य से संभंदित कोई सवाल पूछना है तो आप हमारी साइट और हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते है आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। आखिर में  हम आपको कहना चाहेंगे की डॉक्टर से पूछे बिना इस ऑइल का प्रयोग ना करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button