सामान्य ज्ञान

कैमरा का अविष्कार किसने किया

कैमरा का अविष्कार किसने किया

कैमरा के बारे में आजकल सभी लोग जानते हैं क्या हो रहा है कैसी नियुक्ति है जिसके द्वारा हम फोटो खींच लेते हैं और वह हमारे बिल्कुल हमशकल को एक कागज के ऊपर उतार देता है और कैमरा का आविष्कार तो बहुत बड़ा आविष्कार हुआ था दुनिया बदल कर रख देना नहीं होता तो शायद आज जो मूवी का दौर चलता है वह शायद नहीं होता

क्योंकि अगर कैमरा नहीं होता तो मूवी और एक्ट्रेस किसी काम के नहीं होते क्योंकि कैमरे ने चीजों को आगे बढ़ाया है अगर कैमरा नहीं होता वही चीजें कभी भी इतनी ऊंचाइयों तक नहीं पहुंचती जो कि आजकल हॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार हैं वह शायद कभी इतने बड़े आदमी नहीं बन पाते

कैमरे के आविष्कार ने उन लोगों के तो जीवन में उपलब्धियां दी थी लेकिन और भी बहुत से ऐसे काम थे जो कैमरा के काम आसानी से हुई सबसे पहले कैमरा बनाने के बाद एक अंधेरे कमरे में फोटो खींची जाती थी कैमरा शब्द लैटिन भाषा के नाम से लिया गया है जिसका अर्थ अंधेरा होता है

वैसे तो कैमरे का आविष्कार आज से लगभग 10 सदी पहले ही हो चुका था जो कि एक अरबी के मुसलमान ने किया था लेकिन उस समय यह पूरी तरह से दुनिया के सामने नहीं आया और आजकल जो कैमरे चलते हैं उनका इसका तो पिछले कुछ वर्षों में हुआ था लेकिन फिर भी आजकल इतने बढ़िया बढ़िया कैमरे आ गए हैं कि हम उनसे बहुत दूर तक की फोटो खींच सकते हैं

तो कैमरा हमारे एक काम आने की बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है जो कि हमारे किसी भी तरह के काम को बढ़िया और आसान बना सकता है क्योंकि अगर आपको किसी के पास से कुछ डाक्यूमेंट्स मंगवाने हैं तो आपके पास वह आदमी उन डॉक्यूमेंट्स के फोटो खींचकर भेज सकता है इसमें कैमरे का आपको बहुत ही फायदा होता है

क्योंकि आप वहां जाकर तो अगर उस डॉक्यूमेंट को लाएंगे तो बहुत समय लगेगा इसलिए अगर फोटो खींचकर भेजेंगे तो आपको वह कुछ ही सेकंड में मिल जाएगा. क्योंकि आजकल बाजार में इतने बढ़िया बढ़िया कैमरे आते हैं जोकि बहुत दूर-दूर तक फोटो को खींच सकते हैं और आज हम अगर बाजार में मोबाइल लेने जाते हैं

तो सबसे पहले उसको कैमरे को ही देखते हैं क्योंकि आजकल मोबाइल फोन में भी इतनी जबरदस्त और बढ़िया-बढ़िया कैमरे आते हैं जो कि आपकी बहुत ही बढ़िया फोटो खींचते हैं एक ऐसी device जो विडियो और फोटो खींचने के काम आता है. किसी भी खास पल को याद रखने के लिए कैमरा एक बहुत ही बढ़िया तरीका है .

तो आज हम आपको इस पोस्ट में कैमरे के बारे में कुछ बताएंगे हम आपको इसमें कैमरे के आविष्कार के बारे में बताएंगे किस तरह से कैमरे का आविष्कार हुआ और किसने किया तो वह नीचे हम आपको कुछ इस तरह की जानकारी दे रहे हैं

कैमरा का अविष्कार किसने किया

who invented the camera in Hindi – 1685 में Johann Zahn ने सबसे पहले कैमरे का डिजाईन तयार किया लेकिन  1814 me Nicéphore Niépce ने  सबसे पहला फोटो खिंचा . इसके हजारो साल पहले 1021 मे एक इराकी वैज्ञानिक Ibn- al- Haytham ने अपनी किताब (Book of Optics ) मे भी ऐसी हि Device का जीकर किया था .

लेकिन सबसे पहला photography कैमरा Louis Daquerre ने 1829 में बनया था .उसे फोटो लेने के तरीका बनाने में करीब 10 साल लग गए थे और जिस process से फोटो को बनया ज्यादा था उसे “daguerreotype” नाम दिया गया और ये सब उसने “Nicéphore Niépce” की मदद से किया था .

लेकिन बाद में Louis और Niepce के लडको ने इस process के सभी अधिकार (Right)  को French government को बेच दिया .और इसके बाद में इस process को और बढ़िया बनाने के लिए बहुत सारे लोग लग गए और 1841 में Henry Fox Tablot ने calotype process का अविष्कार किया .इसके बाद 1856 में Hamilton Smith ने tintypes process का अविष्कार अपने नाम करवाया .

इसके बाद 1940 में रंगीन कैमरा मार्किट में  व्यावसायिक रूप से आये और Handy कैमरा ने photography की दुनिया को और आगे तक बढाया

* Process = प्रक्रिया ,  tintypes process , calotype process ऐसी की कुछ और भी process थी जो फोटो को बनाने के लिए इस्तेमाल होती थी .

यह भी देखे

इस पोस्ट में आपको कैमरा की खोज किसने की थी कैमरे का आविष्कार कौन से सन में हुआ कैमरा क्या है कैमरा की जानकारी फोटोग्राफी का आविष्कार किसने किया से संबंधित जानकारी दी गई है अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

15 Comments

  1. सभी केमरा के अविष्कार किसने किया और कब की

  2. सभी केमरा के अविष्कार किसने किया और कब की

  3. Jb computer me kisi word ko select krke italic krte h to wh kitna degree jhukta ya teda hota h

  4. Jb computer me kisi word ko select krke italic krte h to wh kitna degree jhukta ya teda hota h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button