BSNL Landline Broadband इंटरनेट बिल ऑनलाइन कैसे भरे
इंडिया में सबसे ज्यादा BSNL का ब्रॉडबैंड इस्तेमाल होता है इसका सबसे बड़ा कारण है की ये सबसे सस्ता है . लेकिन बहुत से लोगो को इसकी ऑनलाइन बिल पेमेंट की जानकारी नहीं है जिसके कारण उन्हें BSNL के ऑफिस में जाकर बिल भरना पड़ता है
जिस से उनका टाइम बर्बाद होता है. लेकिन आज ये दिक्कत दूर हो जायेगी आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे हम BSNL का कोई भी बिल ऑनलाइन कैसे भर सकते है .
वैसे तो ऑनलाइन बिल भरने के लिए हमारे पास कई एप्प्स है .लेकिन कई एप्प्स BSNL के कुछ स्टेट को सपोर्ट नहीं करती And he does not pay थे बिल्स,you may eat it, you go to the ऑफिसियल वेबसाइट BSNLकी फुल बिल.
ऑनलाइन बिल भरने के लिए आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स करने पड़ेंगे लेकिन उस से पहले आपके पास कुछ चीज होनी चाहिए जैसे की इन्टरनेट ,आपका BSNL बिल और पेमेंट सोर्स जिस से आप पेमेंट करेंगे ,पेमेंट के लिए आप एटीएम ,क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है .
- सबसे पहले http://bsnl.co.in की वेबसाइट पर जाये जैसे कि ऊपर पिक्चर में दिखाया गया है
- फिर पय My bills Ki category में से अपना बिल का टाइप पर क्लिक करे
- मानलो आपका मोबाइल वी मैक्स का बिल है तो उस पर क्लिक करेंगे
- अब आपके सामने फॉर्म आएगा लेकिन लेफ्ट साइड में से फिर वी मैक्स सेलेक्ट करे.
- अब अपना Wi Max user ID भरे
- फिर अकाउंट नंबर ये दोनों आपको अपने बिल में मिल जायेंगे
- अब अपनी कांटेक्ट डिटेल्स भरें
- फिर कोड को उनस के निचे भरे और सम्बित पर क्लिक करे
- अब नेक्स्ट पेज पर चेक करे की आपका बिल उतना ही आया है जितना कि अब यंहा दिखा रहा है .
- फिर pay now पर क्लिक करे
- फिर अपना पेमेंट मेथड सेलेक्ट करे और सबसे नीचे 2 कंपनी है जिस के Through आप अपना पेमेंट कर सकते है.
- कंपनी और अपना मेथड सेलेक्ट करके ” कंटिन्यू तो पेमेंट ” पर क्लिक करे
- और अपनी पेमेंट कम्पलीट करे .
- आहार आप डेबिट कार्ड सेलेक्ट करते है और एटीएम + पिन का मेथड सेलेक्ट करते है तो ये सबसे फास्ट और आसान तरीका .
- और दूसरे मेथड आप अपनी मर्जी से ले सकते है .
और इस तरह आप अपना बिल बड़ी ही आसानी से भर सकते है . इसके बारे में अगर कोई भी सवाल होतो तो निचे कमेंट करे.
यह भी देखे
- Free Recharge Ke Liye Android Apps List 2016
- Idea का फ्री इंटरनेट रिचार्ज Trciks की जानकारी