सामान्य ज्ञान

भारत के 25 सबसे बड़े बांध

भारत के 25 सबसे बड़े बांध

भारत के 25 सबसे बड़े बांध (डैम)  भारतीय सामन्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर में अक्सर भारतीय बांधो (डांस) के बारे में पूछे जाता है तो यंहा पर हमने 25 ऐसे बांध की सूचि बनाई है जो की भारत में सबसे बड़े है अगर जानकारी पसंद आये तो शेयर करना न भूले .

भारत के 25 सबसे बड़े बांध

1. टिहरी बांध कहां पर स्थित है?

उतर.भागीरथी नदी पर प्रतापनगर के पास में, उत्तराखंड में

2. लखवार बांध कहां पर स्थित है?

उतर.यमुना नदी पर देहरादून के पास में, उत्तराखंड में

3.इडुक्की आर्च बांध  कहां पर स्थित है?

उतर.पेरियार नदी पर के पास में, तोडुपुलै केरला में

4. भाखड़ा बांध कहां पर स्थित है?

उतर.सतलुज नदी पर बिलासपुर के पास में, हिमाचल प्रदेश में

5. पकाल दुल बांध कहां पर स्थित है?

उतर.मरुसूदर नदी पर किश्तवाड़ के पास में, जम्मू कश्मीर में

6. सरदार सरोवर गुजरात  बांध कहां पर स्थित है?

उतर.नर्मदा नदी पर राजपीपल के पास में, गुजरात

7.  श्रीसैलम (न.स.र.स.प) बांध कहां पर स्थित है?

उतर.कृष्णा नदी पर नन्दीकोटकुर के पास में, आंध्र प्रदेश में

8. रंजीत सागर बांध कहां पर स्थित है ?

उतर.रावी नदी  पर पठानकोट के पास में, पंजाब में

9. जम्मू कश्मीर में गलिहार बांध कहां पर स्थित है ?

उतर.चेनाब नदी पर रामबाण के पास में,

10.  चेमेराई बांध कहां पर स्थित है ?

उतर.रावी नदी पर भटियात के पास में, हिमाचल प्रदेश  में

11.चेरुठोणी बांध कहां पर स्थित है ?

उतर.चेरुठोणी नदी पर तोडुपुलै के पास में, केरला में

12.पांग  बांध कहां पर स्थित है?

उतर.बीस नदी पर डेरा गोपीपुर के पास में, हिमाचल प्रदेश में

13. जमरनी बांध कहां पर स्थित है

उतर.गोला नदी पर नैनीताल के पास में, उत्तराखंड  में

14. सुबनसिरी लोअर बांध कहां पर स्थित है?

उतर.सुबनसिरी नदी पर लोअर सुबनसिरी के पास में, अरुणाचल प्रदेश में   

15. रामगंगा बांध  कहां पर स्थित है?

उतर.रामगंगा नदी पर लैंसडौन के पास में, उत्तराखंड में

16.   नागार्जुन सागर बांध कहां पर स्थित है?

उतर.कृष्णा नदी पर गुरुजला के पास में, आंध्र प्रदेश में

17. कक्की (एब) बांध  कहां पर स्थित है?

उतर.कक्की नदी पर रानी के पास में, केरला में

18.नगी बांध  कहां पर स्थित है?

उतर.नगी नदी पर जमुई के पास में, बिहार में

19. सलाल (रॉकफिल एंड कंक्रीट ) बांध कहां पर स्थित है?

उतर.चेनाब नदी पर गुल गुलाब गढ़ के पास में, जम्मू कश्मीर में

20. लख्या बांध  कहां पर स्थित है?

उतर.लख्या होल नदी पर मुदिगेरे के पास में, कर्नाटक में

21.शोलयर बांध  कहां पर स्थित है?

उतर.शोलयर नदी पर पोलाची के पास में, तमिलनाडु में

22. कोयना बांध  कहां पर स्थित है?

उतर.कोयना नदी पर पतन के पास में, महाराष्ट्र में

23. इदमलयर (एब) बांध  कहां पर स्थित है?

उतर.इदमलयर नदी पर देवीकोलम के पास में, केरला में

24. सुपा बांध  कहां पर स्थित है?

उतर.उतर.काली नदी पर सुपा के पास में, कर्नाटक में  

25.कर्जन बांध  कहां पर स्थित है ?

उतर.कर्जन नदी पर राजपीपला के पास में, गुजरात में

इस पोस्ट में आपको भारत का सबसे बड़ा बांध का नाम भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है भारत के बाँध सूची भारत का सबसे बड़ा डैम भारत के प्रमुख बांध और नदियाँ विश्व का सबसे बड़ा बांध का नाम बांध के प्रकार के बारे में बताया गया है

अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button