Android फ़ोन के लिए Best Audio Editing Apps
इस प्रौद्योगिकी के इस युग में, लगभग सभी के पास स्मार्ट एंड्रॉइड फोन है और इनके अंदर बहुत ही ही क्वालिटी फीचर होते है और स्मार्ट फोन के साथ ऑडियो रिकॉर्डर वीडियो रिकॉर्डर बहुत ही हाई क्वालिटी की ऑडियो विडियो बनाते है लेकिन जो android स्मार्टफोन का वीडियो रिकॉर्डर हाई क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड करता है
वह छोटे छैल फोन के अंदर सपोर्ट नहीं होती क्योंकि उनके अंदर इतना स्ट्रांग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर नहीं होता और ना ही एप्लीकेशंस होती है
लेकिन आज बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन आई हुई है लेकिन एंड्राइड स्मार्टफोन के अंदर पहले से कोई इनबिल्ट एप्लीकेशन नहीं होती जो आपको वीडियो एडिटिंग की अथॉरिटी दे आपको यह एप्लीकेशन बाद में इनस्टॉल करनी पड़ती है
जिनसे आप ऑडियो को एडिट करके उनका फॉर्मेट चेंज कर सकते हैं और वह छोटे फोन में भी सपोर्ट होने लगती है तो हम आज आपको कुछ एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिनसे आप ऑडियो को एडिट कर सकते हैं तो देखिये |
1. PocketBand Pro – Social DAW
PocketBand Pro ऑडियो एडिटिंग की की नंबर वन एप्लीकेशन है इसके अंदर ऑडियो एड्टिंग के लिए इसके अंदर बहुत से एडवांस फीचर दिए गए हैं आप इसके अंदर हाई क्वालिटी के म्यूजिक ट्रैक मिक्सिंग, synths,लूप्स , और samplers, बना सकते हैं इस वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन के अंदर आपको 150 synth इंस्ट्रूमेंट ,40 एक्स्ट्रा डरम, और 16 mb तक रिकॉर्डिंग स्पेस मिलता है
यह सिंपल इंटरफ़ेस का और शानदार ऑडियो एडिटर इसके अंदर आप ऑडियो को अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं उसका साइज़ भी कम ज्यादा कर सकते हैं यदि आप भी अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए कोई ऑडियो एडिटर इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप इस ऑडियो एडिटर को इंस्टॉल कर सकते हैं |
Download App Here
2 .Audio Evolution Mobile
Audio Evolution Mobile यह भी एक पावरफुल ऑडियो एडिटर है इसके अंदर भी बहुत ही पावरफुल और एडवांस फीचर एंड किए गए हैं इसके अंदर आप हाई क्वालिटी ऑडियो को एडिट कर सकते हैं
और आप को इसके अंदर बहुत से इंस्ट्रूमेंट बैंड बैंड लुक्स मिलते हैं लेकिन आपको कुछ ज्यादा पिक्चर के लिए अलग से इंस्ट्रूमेंट खरीदने पड़ते हैं और आप इस एडिटर को फ्री में इस्तेमाल नहीं कर सकते आपको इसके लिए पेमेंट करनी पड़ती है इस एप्लीकेशन की रेटिंग 4.5 play store के ऊपर और इसका प्राइस है $8 .49 डॉलर है |
3 . RINGTONE MAKER
RINGTONE MAKER एक बेस्ट रिंगटोन मेकर है इसके अंदर आप किसी भी फॉर्मेट की रिंगटोन बना सकते हैं चाय mp3 हो या mp4 किसी भी फॉर्मेट का रिंगटोन बना सकते हैं इसके अंदर आपको और भी बहुत से फीचर मिलते हैं
जैसे एक कॉपी, कट ,पेस्ट ,और वॉल्यूम को एडजस्ट करने के बारे में आदि आप इसके अंदर किसी भी सॉन्ग से रिंगटोन बना सकते हैं इसके अंदर और भी बहुत से फीचर है जिनसे आप रिंगटोन के अंदर और भी बहुत से चेंज कर सकते हैं |
4 . MP3 Cutter and Ringtone Maker
MP3 CUTTER एक बेस्ट ऑडियो एडिटर है इसके अंदर आप किसी भी सॉन्ग को एडिट करके उसका फॉर्मेट चेंज कर सकते हैं और आप इसके अंदर किसी भी सॉन्ग के रिंगटोन भी बना सकते हैं
यह एडिटर इस्तेमाल करने में बिल्कुल आसान है और आप इसके अंदर आसानी से ऑडियो को एडिट कर सकते हैं ऑडियो को एडिट कर सकते हैं और बिल्कुल सिंपल इंटरफ़ेस और शानदार लुक का एडिटर है
और रेटिंग 4.4 है आप इस एडिटर के अंदर केवल mp3 फाइल को इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे वह कितनी भी हाई क्वालिटी की हो सभी को सपोर्ट करता है |
5 . Media Converter
MEDIA CONVERTER एक एंड्राइड ऑडियो एडिटर है और यह कुछ बेस्ट ऑडियो एडिटर में शामिल किया जाता है और क्योंकि यह ऑडियो की लगभग सभी पॉपुलर फॉर्मेट को सपोर्ट करता है
जैसे ,mp3, mp4 (mpeg4,aac), Ogg (Theora, FLAC) , Avi (mpeg4, mp3), MPEG (mpeg1, mp2), Flv (Flv, mp3) और WAV. Also, audio profiles: m4a (aac-audio only), 3ga (aac-audio only), OGA (FLAC-audio only) आदि इस ऑडियो एडिटर की करंट रेटिंग 4.1 है |
Download App Here
6 . ZeoRing – Ringtone Editor
ZEORING एक ऑडियो रिंगटोन मेकर है आप इस एडिटर के अंदर सभी कांटेक्ट के हिसाब से अलग अलग रिंगटोन बना सकते हैं और यह सभी ऑडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है
जैसे ,MP3, AAC, AMR, WAV mp3, mp4, ogg, flv, mpeg, wav, आदि आप इसके अंदर किसी भी साउंड को रिकॉर्ड करके उसको एडिट करके रिंगटोन बना सकते हैं |
7. WavePad Audio Editor Free
WAVEPAD भी एक एंड्राइड ऑडियो एडिटर है आप इस ऑडियो एडिटर के अंदर है किसी भी प्रकार के साउंड को एडिट करके उसके अंदर इफेक्ट डाल सकते हैं
इसके अंदर आपको बहुत से इंस्ट्रूमेंट मिलते हैं जिनसे आप ऑडियो को किसी भी प्रकार से एडिट कर सकते हैं लेकिन यह भी आपको कुछ ज्यादा हाई क्वालिटी के एडिटिंग करनी है तो आपको कुछ इंस्ट्रूमेंट खरीदने पड़ते हैं लेकिन सिंपल साउंड एडिटिंग के लिए आपको इसके अंदर बहुत से इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध मिलेंगे आप उनकी सहायता से किसी प्रकार के ऑडियो को एडिट कर सकते हैं |
8. MUSIC MAKER JAM
MUSIC MAKER JAM ऑडियो एडिटर एक अलग और यूनिक ऑडियो एडिटर इसके अंदर आप म्यूजिक बना सकते हैं इसके अंदर आपको म्यूजिक के सभी इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध मिलते हैं जिस दिन की सहायता से आप अपना म्यूजिक तैयार कर सकते हैं और यह है एक एडवांस ऑडियो एडिटर है क्योंकि इसके अंदर बहुत से ऐसे फीचर दिए हुए हैं
जो और सिंपल ऑडियो एडिटर के अंदर नहीं मिलते और इसके अंदर आप खरीद कर भी इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल कर सकते कर सकते हैं यदि आपको अपना म्यूजिक बनाने का शौक है तो आप इस ऑडियो एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री कर सकते हैं इसके लिए कोई पेमेंट नहीं करनी पड़ती है |
9 . LEXIS AUDIO EDITOR
LEXIS AUDIO EDITOR ऑडियो एडिटर के अंदर आप किसी भी प्रकार की ऑडियो को रिकॉर्ड करके एडिट कर सकते हैं इसके अंदर आप फाइल रिकॉर्ड करके ऑडियो फॉर्मेट में सेव कर सकते है इसके ट्रायल वर्जन के अंदर आपको कुछ सिंपल फीचर मिलेंगे लेकिन यदि आप कुछ एडवांस फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं
तो आपका इसका पेड वर्जन खरीदना पड़ेगा इसका पेड वर्जन सभी फॉर्मेट को सपोर्ट करता है जैसे ,WAV, M4A,AAC, FLACऔर WMA आदि इसके अंदर केवल mp3 फाइल ही इस्तेमाल की जा सकती है |
10 . WALK BAND
WALK BAND एक मल्टी ट्रैक ऑडियो एडिटर है इसके अंदर ऑडियो को एडिट करने के साथ-साथ आप खुद म्यूजिक तैयार भी कर सकते हैं इसके अंदर म्यूजिक के सभी इंस्ट्रूमेंट मिलते हैं
जैसे Piano, Guitar, Drum Kit,Drum Machine, Bass, Multi-tracks synthesizer आदि इसके अंदर आपको और भी बहुत से फीचर मिलेंगे जैसे आप इसके अंदर रिंगटोन भी बना सकते हैं और किसी सॉन्ग में से रिंगटोन काट भी सकते हैं |
यह भी देखे
- Hacking के लिए सबसे बढ़िया 8 Android App
- 7 Android Apps जो Google Play स्टोर पर नहीं है
- अपने Rooted फ़ोन को UnRoot करने 2 बेस्ट तरीके
- Android फ़ोन के लिए Best 5 Selfie Apps
- Android फ़ोन के लिए बढ़िया Apps और गेम
- फ़ोन का पासवर्ड भुल जाये तो क्या करे
यदि कुछ पूछना होतो कमेन्ट करे और जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करना न भूले