Health

Becadexamin कैप्सूल क्या है इसके फायदे और नुकसान

Becadexamin कैप्सूल क्या है इसके फायदे और नुकसान

Becadexamin in Hindi ? Becadexamin Kya Hai – आज हम आपको इस पोस्ट में एक बहुत ही बढ़िया और काम आने वाली जानकारी के बारे में बताऊंगा बताएंगे हम आपको इस पोस्ट में आज हम आपको Becadexamin कैप्सूल के बारे में पूरी और विस्तार से जानकारी देंगे

शायद इस कैप्सूल का अपने नाम भी सुना होगा यह एक हेल्थ सप्लीमेंट है. जो हमारे शरीर के बहुत सी चीजों की कमी को पूरा करता है. और यह हमें कई रोगों से लड़ने की क्षमता भी प्रदान करता है.

इसके नियमित सेवन से हमारा शरीर स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहता है.और एक बहुत ही अच्छा हेल्थ सप्लीमेंट है. और यह आज के समय में बहुत ज्यादा बेचा जा रहा है. क्योंकि यह एक तो बहुत ही सस्ता है. और दूसरा इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में विटामिन,मिनरल्स सभी चीजें पाई जाती है.

इसलिए लोग इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा कर रहे है. इसके बहुत फायदे हैं. तो आज हम आपको इस पोस्ट में इसके फायदे और नुकसान और इसकी लेने की विधि और इसके साथ-साथ इसके बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देंगे. तो आप इस जानकारी को अच्छी और ध्यान से पढ़ें तो देखिए.

Becadexamin कैप्सूल के घटक

Ingredients of Becadexamin Capsules in Hindi – सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह एक हेल्थ सप्लीमेंट है जैसा की हमने आपको ऊपर भी बताया है. यह हमारे शरीर के बहुत से रोगों को दूर करता है. बैक्डेक्सिन कैप्सूल का उपयोग त्वचा रोग, आँखों की समस्याओं, विटामिन बी 12 की कमी, एसिड अपच, एनीमिया, खट्टा पेट जैसी समस्याओं से दूर रखता है.

और हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की कमी को पूरा करता है. जैसे कि इसमें विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन ई, विटामिन बी 1, विटामिन बी 2, निकोटीनामाइड, डी-पैन्थिनोल, विटामिन बी 6, विटामिन सी, फोलिक एसिड, विटामिन बी 12, डिबासिक कैल्शियम फॉस्फेट, कॉपर सल्फेट, मैंगनीज सल्फेट मोनोहाइड्रेट, जस्ता सल्फेट मोनोहाइड्रेट,

पोटेशियम आयोडाइड और लाइट मैग्नेशियम यह सभी तत्वों मुख्य रूप से इसमें पाए जाते हैं जो कि हमारे शरीर की रक्षा करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. तो यदि आपको इनमें से किसी भी तरह के तत्वों की या किसी भी तरह की चीज की कमी है

तो आप इस सप्लीमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि आपके शरीर में इन में से अगर किसी भी चीज की कमी है तो वह आसानी से पूरी की जा सकती है

Becadexamin कैप्सूल में घटकों की मात्रा

Amount of components in Becadexamin capsules in Hindi – जैसा की हमने आपको ऊपर कुछ ऐसे घटकों के नाम बताएं जो कि Becadexamin कैप्सूल में है. जो हमें रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं. उन घटकों के बारे में हम आपको नीचे उनकी मात्रा बता रहे हैं.

कि कौन से घटक की कितनी मात्रा इससे कैप्सूल में है. फिर आप उसको अपने डॉक्टर से राय ले कर. Becadexamin कैप्सूलले सकते हैं.

  • लौह फ्युमरेट – 50 एमजी
  • फोलिक एसिड – विटामिन बी 9 – 1 एमजी
  • विटामिन बी 1 – 5 एमजी
  • विटामिन बी 2 – 5 एमजी
  • विटामिन बी 6 – 2 एमजी
  • मैग्नीज सल्फेट – 0.01 एमजी
  • डी-पंतनोल – 5 एमजी
  • विटामिन बी 12 – 5 एमसीजी
  • विटामिन डी 3 – 400 आईयू
  • जस्ता सल्फेट – 50 एमजी
  • विटामिन बी 12 – 5 एमसीजी
  • विटामिन डी 3 – 400 आईयू
  • जस्ता सल्फेट – 50 एमजी
  • मैग्नीशियम ऑक्साइड – 0.15 एमजी
  • कैल्शियम डिबासिक फॉस्फेट – 70 एमजी
  • पोटेशियम आयोडाइड – 0.025 एमजी
  • कॉपर सल्फेट – 0.1 एमजी
  • निकोटीनमाइड – 45 एमजी
  • विटामिन ए – 5000 आईयू
  • विटामिन सी – 75 एमजी
  • विटामिन ई – 14 एमजी

Becadexamin कैप्सूल के फायदे

Becadexamin multivitamin benefits in hindi ? नीचे हम आपको Becadexamin कैप्सूल के फायदों के बारे में बता रहे हैं. इसके वैसे तो बहुत सारे फायदे हैं लेकिन हम आपको कुछ ऐसी बीमारियों के नाम बताएंगे जिनसे हमें दूर रखता है. तो देखिए

1.यह कैप्सूल हमें त्वचा के ऊपर होने वाले रोगों से बचाता है. जैसे खाज खुजली दाद फोड़े-फुंसी जन समस्याओं से दूर रखता है.
2.यह हमारे शरीर में मैग्नीशियम की आवश्यकता को पूरा करता है यह हमारे रक्त कैल्शियम के स्तर का संतुलन बनाए रखने में भी मदद करता है.
3.यह हमारे शरीर की रक्त कोशिकाओं और प्लेलिस्ट का निर्माण भी करता है यह हमारे शरीर में हड्डियों की मजबूती के लिए कैल्शियम और फास्फोरस का स्तर भी मजबूत करता है.
4.विटामिन बी की कमी को रोकने के लिए शरीर के कई ऊतकों को बनाए रखने में मदद करता है. आंखों में होने वाले रोगों से भी बचाता है. यह वसा और प्रोटीन के श्वसन और चयापचय में ऊतक की मदद करके एलडीएल के संश्लेषण को रोककर रक्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम करने में मदद करना
5.चर्म रोगों के संक्रमण से बचाने में भी मदद करता है सिर दर्द जैसी समस्याओं को भी दूर रखता है गर्भावस्था के दौरान एनीमिया के उपचार के लिए भी इस कैप्सूल को लिया जा सकता है. और कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाली प्रक्रियाओं को धीमा कर
6.फोलिक एसिड की कमी को पूरा करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण तत्वों की पूर्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
7.मस्तिष्क संबंधित विकारों के लिए भी यह कैप्सूल बहुत महत्वपूर्ण है. मानसिक समस्याओं के लिए भी बहुत ही लाभदायक है गर्भावस्था में जब जटिलताएं आती है उनके लिए भी और थायराइड ग्रंथि की रक्षा के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है.
8.यह कैप्सूल जैसे किसी चीज में ध्यान ना लगना, एकागरता खोना, गठिया रोग में विशेष रूप से नियंत्रण रखता है. विटामिन ए और विटामिन बी 3 की कमी को पूरा करता है. यह कैप्सूल हाई ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित रखता है.और कार्बोहाइड्रेट का चयापचय करके सामान्य विकास को बनाए रखना
9. यह कैप्सूल मेटबोलाइज़िंग कार्बोहाइड्रेट सामान्य विकास को बनाए रखता है.यह हमारे शरीर के घाव को जल्दी भरने की लिए भी मदद करता है.

इसके अलावा इस कैप्सूल के और भी बहुत से फायदे हैं अगर आप इसको नियमित रूप से लेते हैं तो यह आपके तनाव को दूर रखता है यह आपके मानसिक संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है और यह आपके शरीर को पावर ऊर्जा भी प्रदान करता है.

Becadexamin कैप्सूल के नुकसान

Disadvantages of Becadexamin Capsules in Hindi – इस कैप्सूल के आपके शरीर के ऊपर दुष्परिणाम भी हो सकते हैं यदि आप उस कैप्सूल का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार नहीं कर रहे हैं क्या आप किसी दूसरी दवाई का इस्तेमाल कर रहे हैं या आप इस कैप्सूल को समय के अनुसार नहीं ले रहे हैं तो आपको इस कैप्सूल के कुछ दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं

अगर आप इन बातों को ध्यान में रखकर अपने नियमित रूप से इस कैप्सूल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके दुष्परिणाम देखने को शायद नहीं मिलेंगे क्योंकि इसका शुल्क बहुत ज्यादा फायदे हमें मिलते हैं

1.अगर आप इस कैप्सूल का इस्तेमाल कर रहे .हैं तो आपको त्वचा में खुजली होना या दूसरी किसी प्रकार की एलर्जी होना या भूख में कमी आना या बिलकुल भी भूख ना लगना अपने शरीर में उत्साह की कमी महसूस करना यह समस्याएं आपके शरीर में सामान्य रूप से दिखाई दे सकती है.

2. कई बार इसके दुष्परिणाम से आप को दस्त लगने जैसी समस्या हो सकती है. या कई बार आपका मल हरे रंग का आने लगता है. पेशाब करते समय हल्की-हल्की जलन महसूस होना इस तरह के दुष्परिणाम भी आपको हो सकते हैं.

सावधानियां और प्रयोग विधि

Precautions and method of use in Hindi – आप इस कैप्सूल का इस्तेमाल करने से पहले एक डॉक्टर को अपनी पुरानी दवाइयों के बारे में और अपने खाज खुजली या अपनी बीमारियों के बारे में पूरी जानकारी दें.वर्तमान में आपके शरीर की स्थिति जैसे गर्भावस्था या किसी दूसरी बीमारी बुखार जुखाम इत्यादि के बारे में बताना चाहिए

या अगर आप आगे कुछ समय बाद सर्जरी या ऑपरेशन करवाना चाहते हैं. तो उसके बारे में भी अपने डॉक्टर को पहले सारी जानकारी देनी चाहिए. फिर आपका डॉक्टर आपको जिस मात्रा के अनुसार इस कैप्सूल का सेवन करने के लिए निर्धारित करता है. तो आप उस हिसाब से इस कैप्सूल का सेवन करें और यदि आपको पाचन जैसी समस्या है.

तो आप इस कैप्सूल का अपने डॉक्टर की अनुमति के बिना बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें यदि आप नियमित रूप से इस कैप्सूल का इस्तेमाल कर रहे हैं.और बीच में आपको किसी भी तरह का कोई दुष्प्रभाव दिखाई देता है. जैसे थकान. सिर दर्द. भूख कम लगना यह समस्या आपको दिखाई देने लगती है. तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से मिले और उस समय इसका सेवन बीच में बंद कर दें.

Becadexamin कैप्सूल की कीमत

Becadexamin capsules price in Hindi – Becadexamin कैप्सूल की कीमत बहुत ही कम है. इसलिए यह सबसे ज्यादा बिकता है. क्योंकि इसमें इतनी कम कीमत पर भी आपको लगभग सभी मल्टी विटामिंस और मिनरल्स मिल जाते हैं. जो भी आपको दूसरे इतने कम रेट वाले सप्लीमेंट्स में यह सभी विटामिंस और मिनरल्स नहीं मिलती है

यदि उन सप्लीमेंट की कीमत कम होगी तो आपको यह सब चीजें नहीं मिलेगी अगर आप यह सभी चीजें लेना चाहोगे तो उन सप्लीमेंट की कीमतें बहुत ज्यादा होगी.इस कैप्सूल की एक डिब्बी की कीमत ₹29 है. और इसमें 30 कैप्सूल आते हैं यानी कि एक कैप्सूल की कीमत ₹1 से भी कम है.

तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको कितनी कम रेट पर कितने बढ़िया और अच्छे गुणों वाला सप्लीमेंट बाजार में मिल रहा है और इस सप्लीमेंट को आप किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से ले सकते हैं.

इस पोस्ट में हमने आपको Becadexamin in Hindi की जानकारी, लाभ, फायदे, उपयोग, प्रयोग, कीमत, कब लें, कैसे लें, कितना लें, खुराक, डोज, साइड इफेक्ट्स, नुकसान, दुष्प्रभाव और सावधानियां

– Janiye Becadexamin ke use, fayde, labh, upyog, price, dose, nuksan, side effects, kitni le, kaise le, kab le, से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है इसके अलावा आप कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे करके जरूर पूछें

63 Comments

  1. एक दिन में कितनी गोली कितनी बार ले सकते है दवा को

  2. क्या इसका प्रयोग करके हम अपना वजन बढ़ा सकते हैं

  3. dr sir maye bahut khata hu tab bhi dublapan hai
    bhaut se multivitamin khaya tab bhi kuch prabhaw nahi hua
    20 years ke hai hum
    mote hone ka koi capsule bataye

    1. Mujhe night fall.ki problems h.or m ramdev baba k ….aswagandha or satawar chran use karta hu…bas or koi v medicine use Nhi karta …to m kya ise use kar sakta hu…please.. Baty

  4. सर मे रा बजन 40 kg है उम्र22 है औऱ मुझे कोई भी बीमारी नहीं है सिर्फ कब्ज रहती है मुझे कोन सा सपलीमेन्ट लेना चाहिए

  5. मुझे भूख कम लगती है तो क्या में इसका सेवन कर सकता हॅू। इसके सेवन से फायदा होगा।

  6. सर जोङो के दर्द में भी ले सकते हैं

  7. Mene bhi ek apne yaha par ek bade dr se apne liye davaiyo ya kuch paiso Dave jo mere liye ache ho ? Kyu ki 4 saal phle mujhe par me ghum chot lagi thi jise ke karun me bister me aa gaya tha mene pure 1 saal bhut ilaaj karaya par davai khate hi dard band davai ka aasar Khatam hotel fir dard hota tha mene duniya bhar dr ko dikhaya par mujhe koi bhi aaram nhi mila fir mujhe ek din sahaj yog P.H Dr Shree Mataji Nirmala Devi ji ko mane wali meri dost se mila use ne mujhe sahaj yog me aakar apni bimari ke bare me sahaj ke dr se mil ko batana aur ayurveda davai lena ko kaha mane aaisa hi kiya phle me sahaj yog me dr se mila dr ne mujhe 1 ghante ke andar mataji ki photo ke same apne pero par khada par khada kar diya me bina ki bhi sahare khada hua tha aur me apne aap chal raha tha bina kisi dava bus mene mataji ki photo ke samne duaa ki thi vo bhi apne liye .pure 10 din baad ayurved davai khayi 1month tak par mere sharir kamjori thi use baad meri dost ne mujhe bataya ki tujhe ko achhe vitamins lene chahiye fir use mere liye market se vitamins le kar aayi 1 tha becadexamin aur 2ra tha use ka me naam nhi batauga kyu ki mujhe kisi ko badnaam nhi karna hai . Yeh le kar aayi thi 30Rs ka aur 2ra laying thi 2250Rs hum sahaj ke dr ke pass Gaye mene apni dikat batayi dr ne kaha fir apne khane aur kuch achha vitamins multimineral ya fir protein lene pare ge par me protein lena nhi chahata tha dr ne ek dam naam liya beta aap becadexamin ke vitamins capsules vo lo
    Aur dikhiye meri dost market se 2 tarha vitamins laying thi jise phla phla becadexamin hi tha aur mene use khana Suru kar diya me thik hu aur me vitamins ko 1 month khata hu fir 1 month chode ta hu par is ne mera bhut saath diya hai aur yeh achha hai love u mother shree mataji nirmala devi and love my best friend and love you my dear becadexamin (gsk) I love my India

    1. कृपया जल्द बताये की यह कैप्सूल शाकाहारी है या नहीं ?

  8. मधुमेह से पीड़ित इस becadimx दवाई का use कर सकते हैं या नहीं कृपया जवाब दे।

  9. Becadexamin का प्रयोग मधुमेह के रोगी कर सकते हैं। metformin 500mg औऱ glimprid 1mg daily use कर रहा हु ।कोई साइडइफेक्ट तो नही Becadexamin दवाई का कृपया reply जल्दी करें

  10. Hello sir,
    Mai ye tablets use kar raha tha sir aur benefits dikh Raha but after 15 or 20 days baad skin me itching problem hogayi hai body par chatte chatte jaisa ho raha hai fir kuch time baad automatically gayeb ho Jara tha sir. Plz give me suggestion sir what should I do for muscles and body weight growth plz sir.

  11. Sir main lag bhag 3 se 4 mahina tak liya uske baad mane band kar diya kiya main ab le sakta hu koi nukshan to nahi haga

  12. હું સારીવાદી વટી ત્રીફળા ગૂગળ લવ છું બે ટાઈમ તો મારે આ કેપ્સુલ લેવાય કાન ની નસ સુકાઈ ગઈ છે સંભલાતું નથી બરોબર

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button