इंटरनेट

Swift Code क्या है और आपके Bank का Swift Code कैसे पता करे?

Swift Code क्या है और आपके Bank का Swift Code कैसे पता करे?

क्या आप SWIFT Code के बारे में जानते हैं या कभी आपने SWIFT Code के बारे में सुना है अगर नहीं सुना तो हम आपको आज इस पोस्ट में SWIFT Code के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे यह जानकारी जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है और यदि आपका कोई ब्लॉगर है तो आपके लिए जाना और भी आवश्यक हो जाता है

कि SWIFT Code क्या होता है स्विफ्ट कोड एक ऐसा कोण होता है जो कि बैंक अकाउंट के अंदर होता है लेकिन यह सिर्फ इंटरनेशनल बैंकों के लिए ही यूज किया जाता है जैसे IFSC कोड होता है वैसे ही SWIFT Code होता है

कई लोगों का मानना है कि सभी कोड और IFSC कोड एक ही होते हैं लेकिन ऐसी बात नहीं है कि सिर्फ कोड और IFSC कोड एक ही होते हैं यह दोनों अलग-अलग तरह के होते हैं और इनका अलग-अलग कोड होता है और स्विफ्ट कोड इंटरनेशनल बैंकों के लिए यूज किया जाता है. लेकिन IFSC कोड सिर्फ नेशनल लेवल का ही कोड होता है 

जब आप किसी दूसरे देश में पैसे भेजते हैं या पैसे मंगवाते हैं तो उसके लिए SWIFT Code की जरूरत होती है अगर हम भारत के अंदर अंदर किसी भी बैंक के अंदर पैसे ट्रांसफर करते हैं या ट्रांसफर करवाते हैं तो सिर्फ आपको IFSC कोड की ही जरूरत पड़ती है लेकिन यदि आप अदर कंट्री में पैसे भेजना चाहते हैं तो उसके लिए SWIFT Code आपके लिए बहुत ही जरूरी होता है

जैसा की अभी हमने आपको ऊपर भी बताया है और अब फिर से बता दें कि स्विफ्ट कोड क्या होता है और, अगर आप Google Adsense ya Affiliate Marking से पैसे कमाना चाहते है या अभी भी कम रहे तो आपके पेमेंट इनफार्मेशन में आप से आपके बैंक Swift Code माँगा जाता है जिसकी मदद से आपकी पेमेंट डायरेक्ट आपके बैंक में आएगी .

और बहुत से लोगो को अपने बैंक का SWIFT Code नहीं पता होता और उसकी पेमेंट नहीं हो पाती है . आज मैं आपको बताऊंगा की किसी भी बैंक पुरे इंडिया में किसी भी बैंक का SWIFT Code Business Identifier Code का standard है

जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर के लिए किया जाता है इसी कोड के अंदर किसी एक बैंक की पूरी डिटेल होती है.इस एक कोड बैंक की कंट्री , लोकेशन और ब्रांच का पता बहुत ही आसानी चल जाता है .

और आपको यह बात भी बता दें कि सभी बैंकों का अपना स्विफ्ट कोड नहीं होता इसलिए आप अगर अपने अकाउंट को ब्लॉक कर के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसमें अपने पास की बरात का ही स्विफ्ट कोड ऐड करें

बैंक  SWIFT BIC Code क्या है इसे कैसे पता करे

How to know what is Bank SWIFT BIC Code? in Hindi – हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर आपको शायद पता चल गया होगा की सर्विस कोड क्या चीज होती है और यह किस काम के लिए इस्तेमाल की जाती है लेकिन उसके बाद आपको कुछ और जानकारी भी मैं बता दूं जो कि आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी

स्विफ्ट कोट के अंदर 8 से 11 अंकों का कोड हो सकता है उसके अंदर आपको पहले 4 अंक बैंक का कोड बताते हैं जिससे कि आपको यह पता चलता है कि आपका बैंक कहां पर है उसके बाद दो अंक आपको देश के बारे में बताते हैं जैसे कि आपको यह पता चलता है कि यह किस देश का बैंक है.

उसके बाद लास्ट 3 अंक ब्रांच का कोड बताते हैं जिससे कि हमें यह पता चलता है कि यह ब्रांच किस क्षेत्र में है इसलिए वहां पर पैसे ट्रांसफर करने आसान हो जाते हैं अगर किसी दूसरे देश से पैसे मंगवाते हैं तो ऐड नेटवर्क जैसे गूगल एडसेंस Yahoo एड्स आदि इनके जरिए अगर आपके पैसे आते हैं

तो पेमेंट की payment transition  के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट का SWIFT Code डालना पड़ता है SWIFT Code की फुल फॉर्म( Society for Worldwide Interbank Financial ) वैसे तो SWIFT Code को हम बैंक में जाकर भी पता कर सकते हैं और यदि आप SWIFT Code को ऑनलाइन पता करना चाहते हैं तो इनकी इस वेबसाइट पर जाकर आप पता कर सकते हैं इसके लिए आपको

  • सबसे पहले  Ifscswiftcodes.com सबसे पहले
  • या सीधे उस पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
  • अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे यहां पर आपको अपनी बैंक की डिटेल देनी है कि आपका बैंक कौन सा है कहां है किस स्टेट में है .

ऐसे आप बड़ी आसानी से अपने बैंक का SWIFT CODE पा सकते है .लेकिन जब भी ब्रांच सेलेक्ट करो तो आप ये देखे की सबसे पास कोनसी ब्रांच है उसी को सेलेक्ट करे.बहुत से स्टेट के सभी सिटी का SWIFT CODE नहीं मिलता तो आप सिटी भी अपने पास वाली सेलेक्ट करे.

Adsense से ज्यादा Earning के लिए Ads Size
Google Adsenseके लिए Best 5 Template
Google Adsense की कमाई कम ज्यादा क्यों होती है

इस पोस्ट में आपको swift code kya hai के बारे में बताया गया है .अगर इसके बारे में कोई भी सवाल होतो निचे कमेंट करे और अगर पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर करना न भूले .

3 Comments

  1. सर मेरे बैक में पैसे आ गए है मगर बैंक वाले अपडेट नहीं कर रहे बैंक वाले मुझे सवाल पूंछ रहें हैं आप को किसने पैसे भेजे ओर क्यू भेजे मेने उने बताये मेरे दोस्त ने पैसे मुझे दिय हैं फिरभी बैंक वाले पैसे अपडेट नहीं कर रहे अब मुझे क्या करना चाहिए पैसे आकर 10 दिन हो गए 2200 डॉलर

  2. सर मेरे बैक में पैसे आ गए है मगर बैंक वाले अपडेट नहीं कर रहे बैंक वाले मुझे सवाल पूंछ रहें हैं आप को किसने पैसे भेजे ओर क्यू भेजे मेने उने बताये मेरे दोस्त ने पैसे मुझे दिय हैं फिरभी बैंक वाले पैसे अपडेट नहीं कर रहे अब मुझे क्या करना चाहिए पैसे आकर 10 दिन हो गए 2200 डॉलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button