सामान्य ज्ञान

बहुत ही काम के 30 रोचक तथ्य

बहुत ही काम के 30 रोचक तथ्य

आपने बहुत सी चीजों के बारे में सुना होगा और रोचक जानकारी प्राप्त करके देखी होगी. लेकिन आज हम आपको इसमें कुछ ऐसी जानकारी दीजिए आप के लिए जो की बहुत ही कम की जानकारी है

यह जानकारी हम अपने और किसी दूसरे के बारे में देंगे जिससे कि आप सामने वाले के अंदर तक जाना पायें कि उसके अंदर क्या चल रहा है ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जीवन को खुश रखने के लिए ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जो कि हमारे लिए जानना जरूरी है ऐसी छोटी-छोटी बातें ही होती हैं .

जिनसे कि हम अपनी लाइफ को सुधार सकते हैं और किसी दूसरे के बारे में भी ऐसी बातें सोच कर उसके जीवन को भी ठीक करने में हेल्प कर सकते हैं जो हम किसी के बारे में सोच नहीं पाते जान नहीं पाते और हम उस पर विश्वास भी कर लेते हैं लेकिन कई बार वह हमें धोखा दे देता है इसलिए हमें ऐसी चीजों की ऐसी बातों को ध्यान में रखना चाहिए

जो कि हमें यह इशारा कर सके कि सामने वाले व्यक्ति के मन में क्या चल रहा है हम क्या कर रहे हैं हम क्या कर सकते हैं इस तरह के कुछ बहुत ही काम आने वाली चीजों के बारे में आज हम आपको बताएंगे अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और अगर आपका इसके बारे में कोई सवाल लिया सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं

 

बहुत ही काम के 30 रोचक तथ्य

1. गर्मियों में विटामिन बी लेने से मच्छर दूर रहते है.
2. अगर आपके फ़ोन की स्क्रीन पर स्क्रैच हो गया है तो टूथपेस्ट स्क्रीन पर लगा दे.
3. अगर आप PDF फाइल डाउनलोड कर रहे और लास्ट नाम .EXE है तो उसे डिलीट कर दे यह वायरस हो सकता है.
4. ठन्डे  पानी से नहाने  से त्वचा अच्छी  रहती है और तनाव दूर होता  है.
5. अगर आपके कपड़े पर इंक लग गयी है तो टूथपेस्ट का इस्तेमाल करे.
6. एल्युमीनियम पेपर से आप कमजोर सिगनल की रेंज बढ़ा  सकते है.
7. अगर आपका फ़ोन हैंग हो गया है तो इसे चार्जिंग पर लगा दे इससे आपका फ़ोन जल्दी चालू हो जायेगा.
8. अगर आपको कार खरीदनी है तो हमेशा महीने के लास्ट में खरीदे आपको डिस्काउंट मिल जाएगा.
9. अगर आपको यूट्यूब पर सांग रिपीट करके चलने है तो आप रिपीट यूट्यूब साइट ओपन कर सकते है.
10. म्यूजिक सुनने से तनाव कम होता है

11. अगर आपके शरीर का कोई  हिस्सा जल जाये तो उस पर टूथपेस्ट लगाए
12. अगर आपके हाथों में फिश की स्मेल आ रही है तो टूथपेस्ट से हाथ धो ले.
13. अगर आप रात को  लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे है तो कॉमेडी सुने यह आपको नींद आने से बचाएगी
14. Ctrl+Shift+T के शॉर्टकट KEY आपके इंटरनेट ब्राउज़र में  जो आखिरी TAB आपने बंद की है वो खुल जाएगी
15. कई बार टैक्सी ड्राइवर आपसे पूछता है की क्या उसे एरिया में रहते हो जहाँ आप जाना चाहते हो तो उसे झूठ बोले की हाँ मैं वही रहता हूँ ,यह आपका टाइम और पैसा दोनों बचाएगा.
16. अगर आपकी गर्लफ्रेंड का मूड खराब है तो उसे खाने की लिए कहीं ले जाये.
17. अगर आपका एक्सीडेंट हो गया है तो कभी भी पहले सॉरी न बोले.
18. जिस दिन आपका बर्थडे है उस दिन आप अपनी माँ को भी एक गिफ्ट दे यह दिन उनके लिए भी खास है.
19. अगर आप कंप्यूटर प्रॉब्लम गूगल पर सर्च कर रहे है तो साथ में Solved टाइप करके सर्च करें इससे आपको जल्दी Solution मिल जायेगा.
20. जब भी आप अपने बॉस और सुपर्विशर के साथ हो तो उनसे यह मत कहो की ” क्या आप मेरे लिए यह कर सकते हो ,इसकी बजाय आप यह कहे कि ” क्या आप मुझे ये करके  दिखा सकते है कि इसको कैसे करे ”
21. हमें जो केमिकल चोट लगने पर होता है वही केमिकल जब महसूस होता है जब हमें कोई इग्नोर करता है.
22. लगभग हमारा दिमाग आधे से ज्यादा सिर्फ यादें ही दोहराता है.
23. किसी लड़की के प्यार में पड़ने के लिए सिर्फ 4 मिनट ही काफी है.
24. यह बात सच है जो लोग ज्यादा हंसते हैं वह सबसे ज्यादा दर्द सहन करते हैं.
25. 90% लोगों का दिमाग यह सोचता रहता है की हम कुछ पल के लिए बचपन की ओर चले जाएं.
26. जब आदमी ज्यादा परेशान होता है तो वह अपने नाखून चबाने लगता है
27. दिन की बजाय हम रात को आसानी से रो सकते हैं.
28. अगर आपके साथ कोई छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा होता है तो उसको और प्यार करने की जरूरत होती है.
29. और यह सच है जिस तरह आप गाने सुनते हैं उस तरह ही दुनिया को देखने लग जाते हैं.
30. हम जिस आदमी को सोने से पहले सोचते हैं वही हमारी खुशी और दर्द का कारण बनता है.

इस पोस्ट में आपको मजेदार रोचक तथ्य विज्ञान रोचक तथ्य रोचक तथ्य इन हिंदी रोचक तथ्य pdf भारत रोचक तथ्य रोचक तथ्य फोटो रोचक तथ्य pdf download रोचक तथ्य सामान्य ज्ञान   के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button